अधिकांशतः आपने देखा होगा कि आजकल के इस कामकाजी व्यस्त जीवन में जहाँ एक ओर लोगों को अनेक बाह्य व्यवसायिक कार्य करने पड़ते हैं, वहीं दूसरी ओर वह अपने घर के रोजाना के कार्यों के लिए समय नहीं निकाल पाते। ऐसे में घर के रोजाना के अन्य कार्यों को करने के लिए कामवाली बाई को रखना अनिवार्य सा हो गया है।
परन्तु कामवाली बाई की इस अनिवार्य मांग के चलते आपने देखा होगा कि समय के साथ-साथ धीरे-धीरे कामवाली बाई के नखरे भी दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं। इसी आम परेशानी से बचने के लिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएँगे जन्हें अपनाकर आप कामवाली बाई के इन नखरों से बचे रह सकते हैं।
कामवाली बाई के नखरों से बचने के उपाय
• कामवाली बाई के साथ कभी दुर्व्यवहार नहीं करें एवं उन्हें उचित सम्मान दें। इससे उनके दिल में आपके लिए भी सम्मान और आदर बना रहेगा और वह अच्छे से मन लगाकर कार्य करेंगी। उदाहरण के तौर पर पोंछे को ही ले लीजिये। अब के समय में अपनी बाई से पुरानी स्टाइल में जमीन पर झुककर पोंछा लगाने को मत बोलिये। उसके लिए एक आधुनिक स्टाइल का पोंछा ला दीजिये। थोड़ा आप उसकी सोचेंगे, तो वो आपकी भी सोचेगी।
• कामवाली बाई को उसके कार्य की पूर्व निर्धारित कीमत सही समय पर एवं सही ढंग से अवश्य प्रदान करें। इससे वह ख़ुशी-ख़ुशी सम्पूर्ण कार्य करेगी।
• कामवाली बाई के साथ ऊंच-नीच का व्यवहार नहीं करें और न ही उस पर किसी तरह का अतिरिक्त कार्यभार डालें। इससे वो अपना कार्य रूचिपूर्ण तरीके से करेगी।
• कभी-कभी अच्छा कार्य करने पर आप कामवाली बाई की प्रसंशा भी करें या उसे प्रसंशा स्वरुप उपहार भी दे सकते हैं। अथवा कामवाली बाई को विशेष त्योहारों एवं खास अवसरों पर उनकी तय कीमत के अतिरिक्त पैसा भी दिया जा सकता है। इससे वह अपने कार्य को और भली-भांति करने के लिए प्रेरित होगी।
यदि इन सब के बावजूद भी किसी कारणवश आप कामवाली बाई के नखरों से परेशान हैं तो आप निम्न वर्णित उपाय अपना सकते हैं।
अन्य साधनों का प्रयोग
• यदि आप कामवाली बाई के नखरों से परेशान हैं तो आप घर के कार्यों को सम्पादित करने के लिए बाजार में उपलब्ध इलेक्ट्रॉनिक सामानों का भी उपयोग कर सकते हैं। जैसे- कपड़े धोने के लिए वाशिंग मशीन, बर्तन साफ करने के लिए मशीन, रोटी बनाने के लिए रोटी मेकर, सफाई के लिए इलेक्ट्रॉनिक पोछा आदि।
• यदि आप अपने व्यस्त जीवन में से थोड़ा सा समय निकाल पाते हैं, तो घर के सभी सदस्य मिलकर कार्य का बँटवारा कर लें। इससे कार्य भी हो जाएगा और कामवाली बाई के नखरे भी नहीं सहने पड़ेंगे। हाँ, इससे घर के सदस्यों की कसरत भी हो जाएगी और सब फिट भी रहेगी।
• यदि आप किसी जॉब या व्यवसायिक कार्य में संलग्न हैं तो अतिरिक्त कार्य छुट्टी वाले दिन करें। रोजाना केवल महत्वपूर्ण कार्य ही करें, जिससे आप पर कार्य का अतिरिक्त भार नहीं रहेगा।
अतः आप यदि कामवाली बाई के नखरों से परेशान हैं तो निश्चित रूप से उपरोक्त वर्णित उपायों को अपनाएँ। इनसे आपको निश्चित ही रोजाना की इस परेशानी से निजात मिलेगा।
प्रातिक्रिया दे