हर महिला, जो एक सुन्दर, दमकती त्वचा की चाहत रखती है, उसे निश्चित रूप से कोरियन ब्यूटी रूटीन के बारे मे पता होना चाहिए। मेकअप उत्पादों का उपयोग किए बगैर, केवल स्वस्थ आहार, अच्छी जीवन शैली तथा बेहतर स्किन केयर के मदद से कोरियन लड़कियों की तरह सुंदर और चमकदार त्वचा आप भी पा सकती हैं।
कोरियन स्किन केयर की दुनिया में हमेशा नए-नए प्रयोग देखने मिलते को है। आज हम जानेंगे पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर तहलका मचानेवाले ‘ग्लास स्किन’ ट्रेंड के बारे मे। कांच जैसी दिखने वाली चमकदार और एकदम साफ़ त्वचा पाने के लिए आप क्या कर सकती हो, यह जानने के लिए आगे पढ़िए।
कांच जैसी साफ़, सुन्दर, चमकती काया आप केवल तीन स्टेप्स में पा सकती हैं:
1. क्लिंजिंग
आपकी त्वचा एक स्पंज की तरह है. अगर वह पूरी तरह से साफ है तो ही उस पर लगाए गए विभिन्न उत्पादों का परिणाम दिखाई देगा, अन्यतः आपकी त्वचा मेकअप के सामान को भी थोड़ा सोख लेगी, और आपको निश्चित परिणाम नहीं दिखाई देगा। इसीलिए किसी भी प्रकार के उत्पाद का उपयोग अपनी त्वचा पर करने से पहले सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है त्वचा को क्लींजिंग प्रोडक्ट से अच्छी तरह से साफ करना।
ग्लास स्किन पाने के लिए क्लींजिंग प्रोडक्ट का उपयोग सिर्फ एक या दो बार करना काफी नहीं है। इसलिए, सुबह एक बार और रात को सोने से पहले एक बार त्वचा को अच्छी तरह से साफ करना जरूरी है। आप सुबह के लिए और रात के लिए अलग-अलग क्लिंजिग प्रोडक्ट का उपयोग कर सकती हो।
सुबह के वक़्त हल्के वॉटर बेस्ड क्लिंजर का उपयोग कीजिये – जैसे की सेटाफेल जेंटल क्लींजर।
⇑ अक्सर इसे अपनाने की सलाह त्वचा विशेषज्ञ भी देते है।
रात के समय आप ऑयल बेस्ड क्लिंजर का उपयोग कीजिये।
क्लिंजिंग ऑयल
और
क्लींजिंग मिल्क
दिनभर का प्रदुषण, धुल और मिटटी आपके चेहरे से हटाएंगे। इनसे आपकी त्वचा मुलायम भी रहेगी।
2. एक्सफोलिएशन
केवल 1 दिन या 1 सप्ताह में आपको सुंदर और निखरी त्वचा नहीं मिल सकती। इसके लिए आपको कम से कम 2 महीने, हर दिन 20 मिनट अपनी त्वचा के लिए निकालने पड़ेंगे. एक्सफोलिएशन यानी डेड स्किन निकालना, यह ग्लास स्किन पाने की ओर एक अहम् कदम है। त्वचा से डेड स्किन की परत निकालकर जब नयी त्वचा बाहर निकलती है, तब आप अपने चेहरे में काफी फर्क महसूस करोगी। एक्सफोलिएशन के बाद चेहरे की त्वचा ज्यादा चमकदार, निखरी हुई और साफ़ नजर आती है।
एक्सफोलिएशन के लिए आप निचे दिए हुआ प्रोडक्ट ले सकती हैं, या फिर और कोई अच्छा प्रोडक्ट।
बायोटिक हर्बल डी–टैनिंग स्क्रब
ऐक्टिवेटेड चारकोल स्क्रब
भी इस्तेमाल करती है.
एक्सफोलिएशन के बाद आप चाहो तो एक टॉवल गर्म पानी में भिगोकर उससे चेहरे की त्वचाको भाफ देकर उसके बंद पोर्स खोलिये। इससे मॉइश्चराइजर त्वचा में अच्छे से सोख लिया जायेगा। ऐसा करना जरुरी तो नहीं है, लेकिन ऐसा करने से परिणाम जल्द और अच्छे मिलेंगे।
त्वचा की नमी
हम में से बस चंद लोगों को बेहतरीन त्वचा प्राप्त होती है, लेकिन हम जैसे बाकी सभी लोगों को स्वस्थ त्वचा पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है. छोटे बच्चों की तरह चमकदार त्वचा पाने के लिए त्वचा की नमी बरकरार रखना महत्वपूर्ण है. इसके लिए आप बाजार में उपलब्ध विविध प्रकार के एसेंशियल ऑयल्स में से एक का उपयोग करें
इसके साथ-साथ आप एक मॉइस्चराइजिंग या हाइड्रेटिंग सीरम का उपयोग कर सकती हो.
कोरियन ग्लास स्किन का यह ट्रेंड चेहरे की त्वचा हाइड्रेटेड रखने के बारे में है. जितनी ज्यादा त्वचा मॉइस्चराइज्ड और पोषण तत्वों से भरपूर, उतनी ही ज्यादा वह चमकदार और निर्दोष दिखाई देती है – बिलकुल शीशे की तरह साफ़. आप यह ‘ग्लास स्किन’ ट्रेंड अपनाने के लिए कौन से उत्पादों का उपयोग करती हैं, और अपना अनुभव हमारे और अन्य पाठिकाओं के साथ जरूर शेयर कीजियेगा।
➡ चीनी महिलाओं की दमकती हुई त्वचा का राज क्या है? – आज जान ही लीजिये
➡ जापानी स्किन केयर के सात राज जो बहुत काम महिलाओं को पता होते हैं
rekha rani
I’ill definitely use this product and if it will affect me well then I’ill also tell my frds…
Meet
Main vaddi ka face wash day creams vaddi ki aur scurab joy ka use krti hu raat ko face par badaam oil ki malish krti hu. But fir bhi skin bahut daag danho wali h pigmation ha gaalo par kya kru jo kam rate me mile ye jo aapne bataye ye bahut costly h.
Geeta
Mere face pr bahut Pigmentetion hai bahut bade arrea main chot chot se bhi ye kese khatm hoge plz reply
Gayatri prasad
Madhubani
Dist madhubani
Pin. 847211
Bihar
Rekha Jaiswal
Mera face baut dry h aur sunburn
k karan black h forhead p plzz kch bataye
Dolly
Aapko Mai products Bata sakti hu
Geeta
Mere face pr bahut Pigmentetion hai kese thik hogi
Priti
P&P BEAUTY AND RECIPE CHANNEL HAI YOUTUBE PE JAKE KE DEKHIYE OR US MISS SE COMMENT ME APNA QUESTION ASK KIJIYE
Geeta
Mere face pr bahut Pigmentetion hai bahut bade arrea main chot chot se bhi ye kese khatm hoge plz reply
Gayatri prasad
Mere face me pigmantion hai or sikn dry v hai.
Gayatri prasad
Mere face me pigmantion hai or sikn dry v hai.
Prinsi
Mein nature alovera face wash use karti Hu or biotic Ka scrub bhi phir bhi face skin dull h
Ressu
Mere nose m bhut whiteheads h .. or suntan ho gaye h
Alka
Mam apni skin type ke according cttmp kriye or d tan face pack ka use kriye puri jankari ke liye what’s up pr msg kriye okay