जिस तरह की चमक कांच में होती है, वैसी ही ग्लास स्किन यानी कांच सी चमकती त्वचा पाने के लिए लोग न जाने क्या-क्या उपाय आजमाते रहते हैं। कुछ लोग डर्मेटोलॉजिस्ट के चक्कर लगाते हैं, तो कुछ ब्यूटी पार्लर के। इसके बावजूद अगर स्किन केयर बेहतरीन तरीके से नहीं किया जाए तो अच्छे रिजल्ट्स सामने नहीं आ पाते।
आज के इस आर्टिकल में मैं आपको कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में बताऊंगी, जिसकी मदद से आप बिना किसी मेकअप के शायनी ग्लास स्किन पा सकते हैं। जो कि एक हेल्दी, सॉफ्ट और पोषण से भरपूर त्वचा होगी। इसके लिए बताए गए कुछ टिप्स को आपको 7 दिन तक फॉलो करना है। इसके बाद फर्क आप खुद देख सकेंगे। ग्लास स्किन के लिए आपको अपने नियमित रूटीन में पैक और सीरम को शामिल करना है।
फेस पैक
घर में मौजूद चीजों के जरिए आज मैं आपको 2 तरह से फेस पैक बनाने की विधि के बारे में बता रही हूं। आप इनमें से किसी भी पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

1. चावल से बना फेस पैक
इस पैक को बनाने के लिए कटोरी में दो चम्मच चावल का आटा, एक चौथाई चम्मच हल्दी, तीन से चार चम्मच कच्चा ठंडा दूध डालकर मिक्स करें। फिर इस फेस पैक को ब्रश या फिंगर की सहायता से फेस और नेक पर लगाएं। ध्यान रखें इस फेस पैक को नीचे से ऊपर की तरफ ले जाते हुए लगाएं। करीब 10 मिनट तक फेस पैक को चेहरे पर लगा रहने दें।
इसके बाद 10 से 15 सेकंड तक चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से मसाज करें। और फिर नार्मल पानी से चेहरे और गर्दन को धो लें।
2. बेसन से बना फेस पैक
कांच या स्टील की कटोरी में एक चम्मच बेसन, एक चौथाई चम्मच कस्तूरी हल्दी या चुटकी भर साधारण हल्दी, एक चम्मच गाढ़ा दही, आधा चम्मच शहद को डालकर मिक्स करें।
अब इस पैक को चेहरे और गर्दन पर सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए लगाएं। इस तरह चेहरे पर फेस पैक की एक पतली लेयर लगाएं। ध्यान रखें चेहरे पर मौजूद डार्क एरिया में अच्छे से मसाज करें और इसे गर्दन तक मसाज करें.
अब बाकी बचे पैक की मोटी लेयर को भी चेहरे और गर्दन पर लगा ले।
जब यह पैक जब हल्का गीला और हल्का सूख जाए, तब पानी में भीगे सूती कपड़े से या कॉटन पैड से चेहरे को पोंछ ले। फिर कुछ देर बाद फेस को नार्मल पानी से धो लें।
इसके बाद पूरे चेहरे पर गुलाबजल लगा लें। फिर कोई सनस्क्रीन युक्त मॉस्चुराइजर जरूर लगाएं।
रात को सोते समय घर पर बना सीरम भी चेहरे और गर्दन पर जरूर लगाएं।
सीरम घर पर ऐसे बनाएं

घर पर सीरम बनाने के लिए बाउल में दो चम्मच एलोवेरा जेल, पांच से छह चम्मच गुलाब जल, एक चौथाई चम्मच बादाम या जोजोबा का तेल डालकर मिक्स करें। इस तरह आप घरेलू चीजों से तैयार सीरम को रात को सोने से पहले पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाकर मसाज करें। इस तरह से तैयार सीरम को आप 20 से 25 दिनों तक किसी एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करके भी रख सकते हैं। इस सीरम के जरिए आप त्वचा में तो निखार पा ही सकेंगे। साथ ही साथ बेदाग ग्लासी स्किन भी पाएंगे।
इस प्रकार खूबसूरत ग्लॉस स्किन पाने के लिए आपको दिन में इस फेस पैक को और रात में इस सीरम का इस्तेमाल 7 दिनों तक रोज़ाना करना है।
ध्यान रखें अगर आपको टिप्स में बताई गई किसी भी चीज से एलर्जी है तो आप उसे छोड़ कर बाकी दूसरी चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
प्रातिक्रिया दे