ब्लाउज़ की आस्तीन का ब्लाउज़ के लूक को बनाने में और बिगाड़ने में पूरा योगदान होता है। फैशन के इस दौर में हर कोई चाहता है कि उसका ब्लाउज़ मॉडर्न डिज़ाइन में दिखाई दें। ब्लाउज़ को मॉडर्न लूक देने का सबसे आसान तरीका है उसकी आस्तीन को फैशनेबल बना दिया जाए। इसलिए आज हम आपको ब्लाउज़ की स्लीव के 15 ऐसे डिज़ाइन दिखेंगे जिन्हें देखकर ही आपका दिल गार्डन-गार्डन हो जाएगा।
1. Shoulder Cut Blouse Sleeves in Balloon Shape
इस आस्तीन डिज़ाइन में आपको शोल्डर कट और बलून स्लीव दोनों तरह का लूक मिलेगा। अपनी सिम्पल प्लेन साड़ी के लूक में ग्लैमर जोड़ना हो तो आपको इस तरह की स्लीव डिज़ाइन से गहरी दोस्ती कर लेनी चाहिए।
2. Short Semi-Transparent Sleeves In Puff Design
अपनी ओर्गेंजा साड़ी के ब्लाउज़ को अधिक सुंदर बनाने के लिए आप इस शॉर्ट पफ स्लीव का सहारा लीजिए। यहाँ आपको साड़ी की आस्तीन के अंत में एक ब्रॉड बॉर्डर लगाने की जरूरत होगी। इस तरह से आपकी साड़ी और अधिक स्टाइलिश दिखाइ देगी।
3. Puff Style Sleeves
हाफ लेंथ में पफ स्लीव का यह डिज़ाइन नया भी है और आकर्षक भी। आर्ट सिल्क, सिल्क और सेटिन फ़ैब्रिक की मदद से आप इस तरह की स्लीव आराम से बनवा सकती हैं। स्लीव के टॉप एंड पर आप फूलों की एक लेस लगवा लें यह लूक और भी सुंदर लगेगा।
4. Double Layer Bell Sleeves
बेल स्लीव का ऐसा सुंदर डिज़ाइन आपने शायद ही पहने देखा होगा। इस आस्तीन डिज़ाइन की खास बात तो यह है कि इसे किसी भी सिम्पल फ़ैब्रिक से बनाया जा सकता है। इसमें आपको कुछ भी एक्सट्रा नहीं जोड़ना है।
5. Checks Pattern Blouse Sleeve Design
चेक्स पैटर्न वाली इस आस्तीन को बनाने के लिए भले ही आपको थोड़ी ज्यादा मेहनत लगेगी लेकिन यकीन मानिए इस मेहनत का फल आपको जरूरत से ज्यादा मीठा मिलेगा। खासकर अपनी प्लेन साड़ी के संग ब्लाउज़ बनवाते वक़्त इस डिज़ाइन का उपयोग किया जाना चाहिए।
6. Three Layer Bell Sleeves
अपनी पारंपरिक साड़ी को फन लूक देने के लिए ये थ्री लेयर वाली बेल स्लीव एकदम पर्फेक्ट है। अगर आपके हाथों का हिस्सा थोड़ा सा अधिक भारी है तो आपको यह स्लीव उस हिस्से को कवर करने में भी मदद करेगी।
7. Short Frill Sleeve Design
इस शॉर्ट फ्रील स्लीव डिज़ाइन को बनाने के लिए आपको चाहिए एक कॉटन फ़ैब्रिक और ब्रॉड कारीगरी वाली बॉर्डर। बॉर्डर के बाद भी इस पर फ्रील लग जाने से इसकी सुंदर दो गुणी हो गई। रेशमी साड़ियों के संग ब्लाउज़ बनवाते हुए इस स्लीव डिज़ाइन को प्राथमिकता दी जा सकती है।
8. Cut And Patch Work Sleeves
कट और पैच वर्क कोई नया नहीं है लेकिन इस वर्क को नए ढंग से करने का तरीका आपको इस आस्तीन डिज़ाइन में देखने को मिलेगा। लेस वर्क होने के कारण यह आस्तीन आपको फ़ैन्सी लूक देने में मदद करेगी।
9. Butterfly Bell Sleeves Design
प्रिंटेड साड़ियों के संग बटरफ्लाई स्लीव डिज़ाइन बेहद खास दिखाई देती है। अगर आप अपना गेटअप मॉडर्न और स्टाइलिश रखना चाहती हैं तो यह स्लीव डिज़ाइन आपके इस काम को आसानी से कर देगी।
10. Latkan Work Heavy Embroidered Sleeves
लटकन का काम सिर्फ लहंगे की या ब्लाउज़ की डोरी में नहीं बल्कि ब्लाउज़ की आस्तीन में भी बेहद प्यारा लगता है। अगर यकीन न हो तो आप खुद ही इस आस्तीन को देख लीजिए कि कैसे इस लटकन ने इस आस्तीन की शोभा बढ़ा दी है।
11. Cut Work Floral Blouse Sleeves
कट वर्क डिज़ाइन में यह फ्लोरल पैटर्न का बहुत ही सुंदर नमूना है। इस डिज़ाइन में आप अपनी आस्तीन की लंबाई को अपने अनुसार एडजस्ट कर सकती हैं। इसे फूल स्लीव में भी बनाया जा सकता है।
12. Semi Transparent Balloon Sleeves
सेमी ट्रांस्परेंट फ़ैब्रिक से बनाई गई बलून स्लीव डिज़ाइन आपको क्यूट लूक देने में मदद करेगी। अपने साड़ी के रंग के अनुसार आप अपनी इस आस्तीन के रंग में बदलाव कर सकती हैं।
13. Inverted V Pleated Sleeves
आस्तीन में प्लीट्स को बनवाने का यह भी एक अनोखा तरीका है। इसमें सभी प्लीट्स को बीच में इकठ्ठा किया जाता है। यह डिज़ाइन सॉफ्ट फ़ैब्रिक से बनाए जाने पर अधिक सुंदर दिखाई देता है।
14. Satin Rose Short Sleeve Designs
गुलाब की सुंदरता हर किसी का मन मोह लेती है। ठीक वैसे ही गुलाब के आकार में बनी हुई यह आस्तीन डिज़ाइन किसी को भी आपकी ओर आकर्षित कर सकती हैं। सेटिन फ़ैब्रिक लीजिए और ट्राय कीजिए ये न्यू आस्तीन डिज़ाइन।
15. 3/4th Blouse Sleeve Design
तीन चौथाई लंबाई में बनाई गई इस आस्तीन डिज़ाइन में आपको कट वर्क भी दिखाई देगा और नीचे बेल स्लीव भी मिलेगी। फूल पैसा वसूल इस डिज़ाइन वाली आस्तीन को आप अपने स्पेशल ब्लाउज़ के संग बनवा सकती हैं।
प्रातिक्रिया दे