फेस्टिवल व शादी में सबसे ज्यादा चर्चा कपड़ों की जाती है। इसलिए हर महिला की यह चाहत होती है कि उसका परिधान या साड़ी सबसे अच्छी दिखाई दें और सब उसकी तारीफ़ करें। यही वजह है कि हम फ़ेस्टिव और वेडिंग वियर के लिए सबसे ज्यादा खूबसूरत साड़ी पहनना चाहते हैं। यदि आप भी किसी शादी या त्यौहार के लिए फ़ेस्टिव वियर साड़ियाँ खरीदना चाहती हैं तो आपको ये डिज़ाइन अवशय ही देखने चाहिए।
1. Pink Embroidered Saree
यह पिंक एंब्रॉयडरी वाली साड़ी काफ़ी सुंदर तरीके से डिजाइन की गई है। पिंक साड़ी में नीचे के साइड और पल्लू पर खास एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है जो इसे काफ़ी आकर्षित बना रहा है। साड़ी की बॉर्डर को गोल्डन कलर में डिजाइन किया है। हाइ नेक ब्लाउज़ होने के कारण आपको इसके संग नेकलेस पहनने की बिलकुल भी जरूरत महसूस नहीं होगी।

2. Teal Blue Georgette Saree
यह ब्लू कलर की साड़ी का फेब्रिक जॉर्जट का है जो काफ़ी सॉफ्ट है। साड़ी में मल्टीकलर के फूलो की डिजाइन की गई है जिससे इस साड़ी के संग आप किसी भी रंग की जुलरी पहन सकती हैं। साड़ी की बॉर्डर पर गोल्डन कलर की लेस लगाई गई है जिसमें मल्टी कलर की डिजाइन की गई है जो इसे काफी आकर्षित बना रही हैं। आप इसे शादी ब्याह में भी पहन सकते हैं।

3. Light Pink Saree
यह लाइट पिंक साड़ी सिल्क फेब्रिक की है जो काफ़ी सॉफ्ट फ़ैब्रिक से बनाई गई है और शाइनी भी दिखाई देती है। साड़ी में स्काई ब्लू और सिल्वर कलर से अंबि आकार का एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है जो इसे काफी आकर्षित बना रहा है साड़ी में सिल्वर कलर की बॉर्डर बनाई गई है जो बहुत खूबसूरत है। आप इस साड़ी को त्यौहार और शादी के अलावा पार्टी में भी पहन सकते हैं।

4. Wine Purple Saree
यह पर्पल साड़ीआपको बिना ज्यादा मेहनत किए स्टाइलिश लूक देने वाली है। इस साड़ी में हाथों से गोल्डन कलर की कढ़ाई की गई है जो बहुत खूबसूरत हैं। साड़ी की बॉर्डर को काफ़ी सुंदर ढंग से बनाया है जो इसे अधिक मनमोहक बना रहा है। साड़ी में गोल्डन कलर का ब्लाउज है जिसे आप आपकी मर्जी से किसी भी डिजाइन में बनवा सकते हैं।

5. Gold Brocade Saree
यह गोल्डन कलर की साड़ी जॉर्जट ब्रोकेड फेब्रिक से तैयार की गई है। इस साड़ी में रेड कलर की एंब्रॉयडरी के साथ ही मिरर वर्क भी किया गया है जो बहुत शानदार है। केवल साड़ी ही नहीं बल्कि इसके संग मिलने वाला ब्लाउज़ भी डिज़ाइनर है।

6. Peach Chiffon Saree
यह पीच कलर की शीफॉन फेब्रिक की साड़ी है जो दिखने में तो हेवी वर्क वाली दिखाई देती हैं पर इसका वजन बेहद ही कम होता है। इस साड़ी में एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है और मिरर वर्क भी काफी सुंदर ढंग से किया है। साड़ी का पल्लू डिज़ाइनर है जो साड़ी को काफ़ी मनमोहक बना रहा है।

7. Yellow Organza Saree
यह येलो कलर की साड़ी सुन्दर और आकर्षक तरीके से डिजाइन की गई है। साड़ी में गोटा एंब्रॉयडरी वर्क किया है। साड़ी में सिल्वर लाइनिंग का बनाई गई है जो साड़ी के संग पल्लू में भी आपको दिखाई देगी।

8. Designer Red Saree
यह लाल रंग की साड़ी फैंसी भी है और स्टाइलिश भी। यह साड़ी प्लेन है लेकिन इसकी बॉर्डर को बेहद ही सुंदर तरीके से डिज़ाइन किया गया है। यदि आपको सिम्पल साड़ी में हेवी लुक चाहिए तो आपके लिए यह साड़ी डिज़ाइन आपके लिए बेस्ट विकल्प है।

9. Dola Silk Grey Saree
डोला सिल्क से तैयार की गई यह साड़ी ग्रे कलर की है जिसमें मल्टी कलर की लाइनिंग की डिजाइन की गई है। साड़ी की बॉर्डर गोल्डन कलर की है जिसमें फूलों की डिजाइन बनाई गई है। गुलाबी रंग के विपरीत रंग के ब्लाउज़ के वजह से इस साड़ी की शोभा दुगनी हो गई है।

10. Bottle Green Zari Saree
यह बॉटल ग्रीन कलर की साड़ी सिल्क फेब्रिक की है। साड़ी में जरी व सीक्वीन वर्क किया गया है जो इसे काफ़ी एट्रेक्टिव बना रहा है। साड़ी का पल्लू गोल्डन वर्क में डिजाइन किया गया है जिसके कारण इस साड़ी के संग गोल्डन जुलरी इस साड़ी के संग खूब जँचेगी।

11. Georgette Pre Draped Saree
यह रेड कलर की साड़ी जॉर्जेट फेब्रिक से तैयार की गई है। साड़ी में फ्लावर प्रिंट की गई है जो आपको फ्रेश लूक देने में मदद करेगी। इसमें गोल्डन कलर की लेस लगाई गई है जो साड़ी को उठवदार बना रही है। यह साड़ी सॉफ्ट मटेरियल से बने होने के कारण पहनने में भी आरामदायक है।

12. Heavy Stone Work Saree
यह लाल सेटीन फ़ैब्रिक में बनाई गई सिम्पल और डिज़ाइनर साड़ी है। साड़ी में नीचे की ओर हैवी स्टोन वर्क किया गया है जो साड़ी को स्टाइलिश बना रहा है। इस साड़ी को आप दिन के फंक्शन के अलावा नाइट की पार्टी में भी पहन सकते है।

13. Floral Embroidered Saree
यह ब्लू साड़ी बहुत ही खूबसूरत है। साड़ी में फ्लोरल एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है। साड़ी की बॉर्डर पर मल्टी कलर का वर्क किया गया है जो इस साड़ी की खास विशेषता है। साड़ी के डिज़ाइन से अधिक सुंदर इसका ब्लाउज़ डिज़ाइन है। इस साड़ी को आप किसी भी फंक्शन या शादी-ब्याह में भी पहन सकते हैं।

14. Rani Pink Saree
यह रानी पिंक कलर की ऑर्गंजा साड़ी जरूर आपका मन मोह लेगी। साड़ी में बूटी वर्क किया गया है। साड़ी की बॉर्डर पर गोटा पट्टी की है। साड़ी में जरी वर्क के साथ ही मोती वर्क का आकर्षक संगम भी देखने को मिलेगा जो साड़ी को दिलचस्प लूक दे रहा है। यह साड़ी आपकी सुंदरता को और भी अधिक कर देगी।

15. Red And Orange Aari Work Saree
साड़ी में आरी वर्क भी आजकल ट्रेड में है। इस साड़ी में रेडऔर ऑरेंज कलर का आरी वर्क किया गया है। साड़ी की बॉर्डर पर गोल्डन कलर का एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है जो साड़ी में चार चांद लगा रहा है। ब्राइट कलर पहनने की इच्छा हो तो आप यह साड़ी अवशय ही ट्राय करें।

प्रातिक्रिया दे