अपने बालों में हेयर कलर करवाना आज के समय में बहुत ही आम हो गया है। लोग कई तरह के रंगों का प्रयोग अपने बालों में करते हैं। कुछ लोग तो पार्लर में जाकर बालों को कलर करवाना पसंद करते हैं। इनमें से कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो घर पर ही अपने बालों में कलर करना पसंद करते हैं।
आज हम इस लेख में बताने वाले हैं, कि कैसे आप घर में ही पूरे बालों को कलर कर सकते हैं, जिससे आपके बाल बिलकुल ऐसे नजर आएंगे, कि जैसे आपने बालों को पार्लर में कलर करवाया हो।
बालों को कलर करने के लिए प्रयोग होने वाला सामान
- हाथों में पहनने के लिए ग्लव्स
- कलर को मिलाने के लिए कांच की कटोरी
- कलर लगाने वाला ब्रश
- तौलिया
- ब्राउन कलर पैक
- शावर कैप
- सफाई के लिए वेट वाइप्स
पहला चरण: बालों की सफाई
बालों में ब्राउन कलर करने के लिए आप सबसे पहले अपने बालों को अच्छे से साफ़ कर लें। ऐसा करने से बालों की सारी गंदगी और तेल साफ़ हो जाएगा। ध्यान रखें, जिस दिन बालों में आपको कलर करना है, उस दिन कंडिशनर न करें। बालों को धोने के बाद पूरी तरह से सुखा लें।
दूसरा चरण: बालों में कलर लगाए
सबसे पहले अपने हाथों में ग्लव्स पहनें। अब इसके बाद ब्राउन कलर के पैक को खोलें। अब इस मिक्सर को कटोरी में डाले। इस कलर को ब्रश की सहायता से तब तक मिक्स करें, जब तक कि यह चिकना नजर न आने लगे। अब बालों की कंघी करके, उन्हें अच्छी तरह से सुलझा लें।उसके बाद अपने कंधों पर तौलिया डाले। अब अपने बालों के बीच में से मांग निकालकर इन्हें दो भागों में बांट लें।
अब ब्रश की सहायता से थोड़े-थोड़े बाल लेकर ऊपर से नीचे की ओर बालों में ब्राउन कलर को लगाते जाए। पैकेट पर जितनी देर तक हेयर कलर लगाने के लिए कहा गया हो, उतनी ही देर तक इसको बालों में लगाए। वैसे आप लगभग 15 से 20 मिनट के लिए बालों में हेयर कलर लगा सकते हैं।
तीसरा चरण: बालों को पानी से साफ़ करना
अब अपने बालों को सादा पानी से साफ़ कर लें। जब कलर पूरी तरह से बालों से निकल जाए तो बालों को ऐसे शैम्पू और कंडीशनर से धोएं जो कलर प्रोटेक्टेंट वाले हो। लीजिए अब आपके बाल पूरे तरह से ब्राउन हो गए।
बालों को ब्राउन करने के लिए घरेलू नुस्खा
एक कटोरी में 2 चम्मच मेहंदी लें। इसमें 2 चम्मच कॉफ़ी मिला दें। अब पानी डालकर पेस्ट बना लें। अब इस मिश्रण को बालों में 30 से 40 मिनट के लिए लगाए। सादा पानी से बालों को धो लें। आपके बाल ब्राउन नजर आने लगेंगे।
बालों में कलर करते समय ध्यान रखें इन बातों का
- बालों में कलर करने के लिए ऐसे ब्रांड का उपयोग करें, जो आपको सूट करता हो। जिससे आपको किसी भी प्रकार की एलर्जी की परेशानी न हो। यदि आप पहली बार बालों में रंग कर रहे हैं, तो पहले उस रंग को अपनी त्वचा पर थोड़ा सा लगा लें। फिर 10 से 15 मिनट बाद उसे साफ़ कर लें। यदि उस ब्रांड के रंग को लगाने से आपकी त्वचा में किसी भी तरह की जलन या एलर्जी होती है, तो उसका प्रयोग न करें।
- बालों में कलर लगाने से पहले अपने कंधे पर तौलिया डाल लें, जिससे कलर कपड़ों में पर न गिरे। आपके कपड़ें खराब न हो।
- हेयर कलर करने से पहले बालों को कंघी के द्वारा अच्छे से सुलझा लें, ताकि कलर बालों में सही तरीके से हो।
- चेहरा, गर्दन और हाथों पर अच्छी तरह से मॉइश्चराइजर को लगा लें। ताकि गलती से यदि कलर त्वचा पर गिर जाए तो उससे किसी भी तरह का नुकसान न हो।
- बालों में कलर करने से पहले अपने हाथों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें। अपने हाथों में ग्लव्स जरुर पहने।
- हेयर कलर को उतनी ही देर बालों में रखें, जितना की पैकेट पर निर्देश दिया गया हो। ज्यादा समय तक बालों में हेयर कलर लगाने से आपके बाद रूखे और बेजान भी हो सकते हैं।
प्रातिक्रिया दे