साड़ी को खूबसूरत बनाने में ब्लाउज का सबसे बड़ा सहयोग होता है। यदि आपका ब्लाउज खूबसूरत होगा तो आपकी साड़ी में अपने आप ही चार चांद लग जाएंगे। ब्लाउज़ में खासकर आगे की नेकलाइन पर अधिक ध्यान दिया जाता है। क्योंकि ब्लाउज़ की असली डिज़ाइन का श्रेय उसकी नेकलाइन को ही दिया जाता है। अगर आप भी अपने ब्लाउज के लिए नई नई नेकलाइन डिजाइन ढूंढ रहे हो तो यह रहे ब्लाउज़ के आगे के गले के कुछ न्यू और स्पेशल डिजाइन।
1. High Neck Patch Work Blouse
आपने ब्लाउज़ नेकलाइन में काफी डिजाइन देखी होगी लेकिन यह हाई नेकलाइन ब्लाउज काफी सुंदर है। यह हाई नेकलाइन ब्लाउज़ दो शेड में बनाया गया है। ब्लाउज़ के ऊपर की तरफ रेड कलर का नेट फ़ैब्रिक लगाया गया है जो ब्लाउज को बहुत शानदार बना रहा है।

2. Square Neck Blouse
यह पिंक कलर का ब्लाउज काफी ट्रेडिशनल डिजाइन का है। ब्लाउज का गला चौकोर शेप में बनाया गया है जिसके आस-पास एंब्रॉयडरी वर्क किया है। ब्लाउज के आस्तीन मीडियम साइज की है साथ ही गोल्डन और वाइट कलर के मोतियों का एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है। इस नेकलाइन में आपको यू और चौकोर नेकलाइन की झलक दिखाई देगी।

3. Sky Blue Blouse
स्काई ब्लू कलर के इस ब्लाउज़ की नेकलाइन को काफी अद्भुत तरीके से बनाया गया है। ब्लाउज़ की नेकलाइन के चारों ओर आपको सुनहरे मोतियों की डिज़ाइन दिखाई देगी। यह ब्लाउज प्लेन है लेकिन ब्लाउज की आस्तीन को प्रिंटेड फैब्रिक में बनाया गया है।

4. Frill Blouse
यह ब्लाउज काफी फैंसी है। इस ब्लाउज में पैक गले के साथ ही फ्रील बनाई गई है जो ब्लाउज को काफी फैंसी और आकर्षक बना रही है। यह ब्लाउज पार्टी वियर साड़ी के साथ ही प्लेन साड़ी पर भी काफी सुंदर दिखेगा। ज्वेल नेक होने के कारण आपको गले में जुलरी पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

5. Boat Neck Keyhole Neckline
इस ब्लाउज में बोट नेक के संग ही नेक लाइन में की हॉल डिजाइन की गई है जो ब्लाउज को काफी सुंदर बना रही हैं। ब्लाउज़ में तीन की होल किए गए है और इसके साथ ही लेस भी लगाई गई है। ब्लाउज के आस्तीन 3/4 साइज की रखी गई है। यह ब्लाउज सिल्क फैब्रिक मैं बनाया गया है जो काफी सॉफ्ट और शाइनी है।

6. Sweetheart Neckline Blouse
काले रंग के इस ब्लाउज़ को स्टाइलिश बनाने के लिए इसके नेकलाइन पर कमाल का डिज़ाइन है। ब्लाउज का नेक स्वीटहार्ट शेप में बनाया गया है। नेकलाइन पर लगाई गई लटकन के कारण इस ब्लाउज़ के संग अगर आप सिम्पल साड़ी भी पहन लें तो यह आपको डिज़ाइनर लूक देगी।

7. Navy Blue Blouse
नेवी ब्लू कलर का यह ब्लाउज बहुत फैंसी है। ब्लाउज में शोल्डर कट के साथ हाइ नेक ड्रेप डिजाइन रखी गई है। ब्लाउज की एक आस्तीन लंबी रखी है जहां आपको अद्भुत कारीगरी देखने को मिलेगी।

8. Front Button Work Blouse
सिम्पल फ़ैब्रिक से डिज़ाइनर नेकलाइन बनवानी हो तो आप इस डिज़ाइन को फॉलो करें। ब्लाउज की आस्तीन मीडियम साइज़ की बनाई गई है साथ ही फ्रिल बनाई गई है जो इसे और भी सुन्दर बना रही है। ब्लाउज में फ्रंट बटन लगाए गए है। आप इस ब्लाउज को प्रिंटेड साड़ी के अलावा प्लेन साड़ी पर भी पहन सकते हैं।

9. Cross Neck Orange Blouse
ऑरेंज कलर में देखिए ब्लाउज़ का एक बेहद ही प्यारा डिजाइन। ब्लाउज में पान शेप में क्रॉस नेक बनाया गया है जो ब्लाउज को काफी अद्भुत बना रहा है। ब्लाउज की आस्तीन लंबी बनाई गई है जिसके कारण इसे आप ठंड में भी आसानी से पहन सकती हैं।

10. Black And Pink Blouse
यह ब्लैक और पिंक कलर का ब्लाउज कॉलर नेक वाला बनाया गया है। ब्लाउज में पिंक कलर की डिजाइन की गई है और साथ ही ब्लाउज के फ्रंट में वाइट कलर के बटन और नेकलाइन पर व्हाइट कलर की पाइपिंग है। तीन रंगों का ये कॉम्बिनेशन लाजवाब है।

11. Cross Net Designer Neckline Blouse
ब्लाउज को क्रॉस नेट डिजाइन में बनाया गया है। साथ ही नेक लाइन में गोल्डन रंग की पाइपिंग है जो इसे बहुत खूबसूरत बना रही है।आप इस गोल्डन ब्लाउज को किसी भी साड़ी के संग मैच कर पहन सकती हैं।

12. Multicolor Frill Neck Blouse
इस मल्टी कलर के ब्लाउज का नेकलाइन फैंसी लूक वाला है। ब्लाउज का नेक गोल रखा गया है साथ ही ब्लैक कलर की पाइपिंग की गई है। ब्लाउज में आगे से फ्रिल भी बनाई गई है।आप इस ब्लाउज़ को पार्टी वियर साड़ी के साथ भी पहन सकते हैं।

13. Red High Neck Blouse
यह रेड कलर का ब्लाउज आपको रिच लूक दे सकता है। ब्लाउज का गला हाई नेक स्टाइल में बनाया गया है और साथ ही इसमें त्रिभुज आकार में कट कर किहोल डिज़ाइन किया गया है। ब्लाउज की आस्तीन ¾ साइज़ में बनाई गई है।

14. Foil Print Indigo Blouse
यू नेकलाइन में प्रस्तुत है यह न्यू नेकलाइन ब्लाउज़ डिज़ाइन। इसमें त्रिभुज आकर के की-हॉल बनाए गए हैं। नेवी ब्लू कलर के ब्लाउज में गोल्डन कलर की प्रिंट की गई है जो ब्लाउज को काफी उठावदर बना रही है।

15. Peter Pan Blouse
पीटर पैन नेकलाइन में यह सबसे नवीन डिज़ाइन है। जिसमें पीटर पैन नेकलाइन के संग व्हाइट लेस का भी प्रयोग किया गया है। यह ब्लाउज़ मल्टी कलर में बनाया गया है। ब्लाउज की आस्तीन बलून वाली बनाई गई है और उसमें वाइट कलर की काफ़ी सुंदर लेस भी लगाई गई है जो इसे काफ़ी आकर्षित बना रही है।

16. Half Leaf Shape Neck Blouse Design
यह ब्लाउज नेकलाइन डिज़ाइनर लूक देने वाली है। ब्लाउज का गला हाफ लीफ शेप में बनाया गया है। ब्लाउज की आस्तीन नेट की बनाई गई हैं जिसमें काफ़ी सुन्दर फूलो की मोतियों से कढ़ाई हुई है।आप इस ब्लाउज को साड़ी के साथ ही लहंगे पर भी पहन सकते हैं।

17. Peach Embroidered Blouse
यह पिच एंब्रॉयडरी वर्क ब्लाउज स्टाइलिश भी है और मॉडर्न नेकलाइन स्टाइल में है। ब्लाउज को बोट नेक शेप के साथ ही की-होल आकार में डिजाइन किया है। ब्लाउज में सिल्वर व गोल्डन कलर के मोतियों की कढाई की गई है। ब्लाउज की आस्तीन मीडियम साइज की बनाई है। लहंगे से लेकर साड़ी तक इस ब्लाउज़ को आसानी से पहना जा सकता है।

18. Stand Collar Kalamkari Blouse
यह कलामकरी ब्लाउज को स्टैंड कॉलर नेकलाइन में बनाया गया है। इसमें स्टैंड कॉलर के साथ ही V नेक रखा गया है जो ब्लाउज को काफी स्टैंडर्ड और प्रोफेशनल लुक दे रहा है। ब्लाउज की आस्तीन मीडियम साइज की बनाई गई है। रेशमी फ़ैब्रिक से बने हुए ब्लाउज़ के संग आप ये नेकलाइन ट्राय कर सकती हैं।

19. Collar Neck Red Blouse
यह रेड कलर का ब्लाउज कॉलर वाला बनाया गया है। कॉलर नेक के संग ही सामने की ओर बना हुआ वी कट इसे क्लासी लूक दे रहा है। इस रेड कलर के ब्लाउज में बारहसिंघा की प्रिंट की गई है जो ब्लाउज को काफी अट्रैक्टिव बना रही है। यह रेड ब्लाउज ब्लैक साड़ी के साथ भी काफी सुंदर दिखेगा।

20. Zari Work Green Blouse
यह ग्रीन कलर के ब्लाउज का गला पत्ती आकार शेप में बनाया गया है साथ ही इसमें जरी वर्क किया गया है। ब्लाउज की आस्तीन ¾ साइज़ में बनाई गई है साथ ही इसकी बॉर्डर पर पिंक कलर की पाइपिंग भी की गई है। जरी वर्क के कारण ब्लाउज़ ब्लाउज़ को आप फ़ैन्सी साड़ियों के संग भी पहन सकती हैं।

21. U+V Neck Blouse Design
यह ब्लाउज डबल शेड में काफ़ी सुंदर डिजाइन किया गया है। ब्लाउज का गला U + V शेप में बनाया गया है। ब्लाउज के गले को गोल्डन कलर की मोतियों की काफी सुंदर पाइपिंग से सजाया गया है। आप इस ब्लाउज को प्लेन और पार्टी वियर दोनों साड़ी के साथ आसानी से पहन सकते हैं।

22. High Neck Shoulder Cut
यह ग्रीन कलर का ब्लाउज फैंसी लूक वाला है। इस ग्रीन रंग के ब्लाउज का गला हाई नेक स्टाइल में बनाया गया है साथ ही इसमें शोल्डर कट रखे गए हैं। जिस ब्लाउज़ के फ़ैब्रिक में अधिक कारीगरी की गई हो उस फ़ैब्रिक से आप इस तरह का डिज़ाइन बनवा सकती हैं।

प्रातिक्रिया दे