सलवार सूट में जितना महत्व कुर्ती के डिज़ाइन का होता है उतना ही उसके बॉटम वियर मतलब सलवार का भी होता है। क्योंकि कई बार कुर्ती का डिज़ाइन तो बेहद अच्छा होता है लेकिन बॉटम का डिज़ाइन ठीक नहीं होने के कारण ये हम पर उतना अच्छा नहीं लगता है। तो आज हम आपको यहा कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जो आपको सलवार चुनते वक़्त ध्यान में रखना चाहिए। कुर्ती का प्रकार, डिज़ाइन और आपके शरीर के आकार के अनुसार आप इन टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।
1. Asymmetrical Kurti
कुछ कुर्तियों सिम्पल कट में न होकर थोड़े से अजीब कट में होती हैं। ऐसे कुर्तियों में आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि अगर कुर्ती का फ्रंट आपके घुटने के थोड़ा ऊपर है तो आपको टाइट फिट वाली सलवार का उपयोग नहीं करना चाहिए। वहीं अगर आपका शरीर का निचला हिस्सा थोड़ा पतला है और कुर्ती के बैक थोड़ा लंबा है तो आप टाइट पैंट भी पहन सकती हैं। वहीं अगर शरीर का निचला भाग थोड़ा हेवी है तो आपको ढीले बॉटम वियर का उपयोग करना चाहिए।

2. Short Kurti
मॉडर्न स्टाइल के लिए अकसर महिलाएं शॉर्ट कुर्तियों को प्राथमिकता देती हैं। तो अगर आप भी अपने लिए किसी शॉर्ट कुर्ती को खरीद कर लाई हैं तो आप इसके टाइट बॉटम वियर न पहने। शॉर्ट कुर्ती के संग खासकर स्ट्रेट कट वाली शॉर्ट कुर्ती पर आपको शरारा और पलाज्जो को ट्राय करना चाहिए। कुर्ती अगर सिर्फ कमर तक ही है तो फिर आप इसके संग स्कर्ट पहन लीजिए।

3. Ankle Length Salwar
एंकल लेंथ सलवार आजकल ट्रेंड में है, लेकिन सिर्फ ट्रेंड में होने के कारण आपको इसे किसी भी कुर्ती के संग ट्राय नहीं करना चाहिए। आपको स्ट्रेट कट लॉन्ग कुर्ती के संग पहनना चाहिए। खासकर उन कुर्तियों के संग जिनमें नीचे बॉर्डर वर्क हो या फिर लटकन लगाई गई हो या फिर वह प्लेन फ़ैब्रिक से बनाई गई हो।

4. Tulip Pant
धोती सलवार के अलावा आजकल ट्यूलिप सलवार को भी बहुत पसंद किया जा रहा है। इस सलवार की ये खासियत है कि यह ऊपर से घेरदार होकर नीचे की तरफ आते हुए तंग हो जाती है। इसका घेर ऊपर से इतना ज्यादा भी नहीं होता है जैसे आपको धोती डिज़ाइन में देखने को मिलता है। इसलिए आप इसे स्ट्रेट कट, ए लाइन और पेपलम कुर्ती के संग भी पहन सकती हैं।

5. Side Pleats Salwar
अगर आप घेरदार सलवार में कुछ न्यू ट्राय करना चाहती हैं तो आपको कुछ इस तरह का बॉटम वियर सिलैक्ट करना चाहिए। साइड कट कुर्ती चाहें वह लंबी हो या फिर शॉर्ट, इस साइड प्लीटेड बॉटम वियर के संग आकर्षक दिखाई देंगी। इस सलवार में आपको फ्रंट में नहीं बल्कि साइड में प्लीट्स दिखाई देंगी जो इसे बाकी सलवार डिज़ाइन से हटकर बनाती है।

6. Checks Patiyala Salwar
एपल कट प्लेन कुर्ती के संग पटियाला सलवार खूब जंचती है। चेक्स प्रिंट होने के कारण प्लेन कुर्तियों के संग इस तरह के बॉटम वियर खूब सुंदर दिखाई देते है। आप अगर डेली वियर कुर्ती के संग पहनने के लिए अच्छे बॉटम वियर की तलाश में है तो आपको इस ऑप्शन को नजर अंदाज नहीं करना चाहिए।

7. Dhoti Salwar
धोती सलवार उन कुर्तियों के संग गज़ब दिखाई देती है जो कमर तक की लंबाई में बनाई गई होती हैं। आप अपने क्रॉप टॉप को भी धोती बॉटम वियर के संग पहन सकती हैं। अगर आप एपल कट कुर्ती पहनने का सोच रही है तो धोती सलवार आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित होगा।

8. Anarkali Kurti
अनरकली कुर्ती की लंबाई अगर एंकल तक हो या फिर घुटने के नीचे हो तो आपको इसके संग टाइट फिट लेगिंग का प्रयोग करना चाहिए। क्योंकि घेर वाले बॉटम वियर पहनने से आपको चलने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए अनारकली कुर्ती के संग आपको चूड़ीदार और लेगिंग का ही उपयोग करना चाहिए।

प्रातिक्रिया दे