भारत में नवरात्रि ज़ोर-शोर से मनाई जाती है। नौ दिन माता के अलग-अलग अवतार की पूजा होती है। आप भी माता को प्रसन्न करने के लिए नवरात्रि के नौ दिनों में विभिन्न रंग और फ़ैब्रिक की साड़ी पहन सकते हैं। जिससे आपको हर दिन एक न्यू और स्टाइलिश लूक मिलेगा।
यदि आप भी नवरात्रि स्पेशल साड़ी पहनना चाहते हैं तो ये नवरात्रि स्पेशल साड़ी कलेक्शन देखिए।
1. Banarasi Saree
नवरात्रि के दिनों में आप गुलाबी रंग भी पहन सकती हैं। यह गुलाबी कलर की बनारसी साड़ी काफी सुंदर है। साड़ी में गोल्डन कलर की फूल-पत्ती आकार की जरी वाली डिजाइन बनाई गई है, जो काफी सुंदर है। साड़ी का पल्लू भी गोल्डन रंग में बनाया गया है। साड़ी के संग मोरपंखी कलर का डिज़ाइनर ब्लाउज़ दिया गया है।
2. Paithani Saree
वैसे तो आज कल बहुत-सी साड़ीयाँ देखने मिलती है लेकिन पैठनी साड़ी ट्रेडीशनल विशेषकर महाराष्ट्रीयन साड़ी है जो त्यौहारों के मौसम में बेहद सुंदर दिखाई देती है। यह लाल रंग की सिल्क पैठनी साड़ी काफी शानदार है। सिल्क पैठनी साड़ी में गोल्डन रंग का जरी वर्क किया गया है। साड़ी में गोल्डन रंग की चौडी काठ बनाई गई है जो काफी सुंदर है।
3. Georgette Saree
जोर्जेट फ़ैब्रिक की बनी हुई साड़ियों में मोती वर्क वाली कारीगरी बेहद ही खूबसूरत दिखाई देती है। गुलाबी रंग की इस साड़ी को ही देख लीजिए। इसके दोनों और चौड़ी सुनहरी बॉर्डर बनी हुई है। डिज़ाइनर ब्लाउज़ के संग इस साड़ी का लूक और भी अधिक शानदार दिखाई दे रहा है। लंबे कर्णफूल के संग इस साड़ी को पहनकर आप अपना लूक कंप्लीट कर सकती हैं।
4. Chiffon Saree
नवरात्रि में आप शिफॉन साड़ी भी आजमा सकती हैं। यह दिखने में काफी शानदार और पहनने में आरामदायक होती है। ऑरेंज रंग की इस खूबसूरत साड़ी नवरात्रि में पहनने के लिए पर्फेक्ट है। सिक्वीन वर्क होने के कारण इसकी शोभा में चार चाँद लग गए हैं।
5. Chanderi Saree
चंदेरी साड़ी वैसे तो मध्यप्रदेश में बनाई जाति है लेकिन आज कल यह साड़ी सभी जगह पसंद की जा रही है। पिंक कलर की यह चंदेरी साड़ी काफी मनमोहक है। साड़ी के चारों ओर लेस का इस्तेमाल हुआ है। इस चंदेरी साड़ी को आप नवरात्रि में पहन कर पूजा अर्चना कर सकती हैं।
6. Organza Saree
साड़ी में लाइट पिंक कलर भी काफी सुंदर दिखता है। यह लाइट पिंक कलर की साड़ी में मनमोहक कढ़ाई की गई है। साड़ी की पूरी बॉर्डर में हैंड वर्क किया गया है जो बेहद शानदार है। साड़ी के संग मिलने वाले ब्लाउज में बेहद सुंदर कढ़ाई की गई है जिससे आप इसे अपने अनुसार डिजाइनर बना सकते हो। नवरात्रि में यह साड़ी आपको काफी आकर्षित लुक देगी।
7. Pre-Draped Saree
आजकल लेवेंडर कलर काफी ट्रेंडिंग है और इस कलर की साड़ी भी काफी सुंदर दिखती हैं। यह प्री ड्रेप साड़ी है इसलिए यदि आपको साड़ी पहने में समय लगता है तो आप इस साड़ी को आसानी से 2 मिनट में बांध सकती हैं। आप नवरात्रि में कुछ विशेष पहनना चाहती हैं हो तो यह ऑप्शन काफी अच्छा रहेगा।
9. Sequin Saree
सिक्वीन साड़ी के संग किसी भी फंक्शन की शान बना जा सकता है। इस साड़ी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके संग आपको ढेर सारी जुलरी पहनने की जरूरत बिलकुल भी नहीं होगी। क्योंकि इस साड़ी की चमक ही आपको आकर्षक लूक देने के लिए काफी होती है।
प्रातिक्रिया दे