अगर आप बचपन से ही सजने सँवरने का शौक रखती हैं और दूसरों को सजाने की बेहतरीन कला जानती हैं, तो यकीन मानिए यह आपके मेकअप आर्टिस्ट बनने की पहली शुरुआत है। इसलिए आपको मेकअप आर्टिस्ट्स की फील्ड में करियर बनाने के लिए प्रयास जरूर करना चाहिए। इसके लिए बस आपको कुछ मेकअप से जुड़े कोर्स करने की जरूरत होती है जो कि भारत के विभिन्न शहरों में मौजूद है। दरअसल मेकअप किसी व्यक्ति की त्वचा से जुड़ा गंभीर मामला है। इसलिए आपको इस फील्ड में आने से पहले एक्सपर्ट बनने की जरूरत है।
मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए कुछ जरूरी योग्यताएं
यदि आप मेकअप करने और कराने के मामले में रुचि रखते हैं तो निश्चित तौर पर कुछ योग्यताएं आपके भीतर जरूर होंगी।
- आपमें इस बात की समझ होनी चाहिए कि किस व्यक्ति के चेहरे पर कैसा मेकअप सूट करेगा?
- विभिन्न प्रकार की हेयर स्टाइल कि समझ होनी चाहिए
- किस चेहरे पर कैसा हेयर कट सूट करेगा, इस बात की जानकारी आपको बखूबी होनी चाहिए।
- कॉस्मेटिक प्रोडक्ट से संबंधित अच्छा ज्ञान।
- विभिन्न प्रकार की त्वचा के बारे में जानकारी।
- और अंत में सबसे महत्वपूर्ण योग्यता है आप में रंगों का चुनाव करने की बेहतरीन समझ होनी चाहिए।
यदि आपमें यह सारी योग्यताएं और समझ हैं तो फिर खुद में और अधिक परफेक्शन लाने के लिए आपको कुछ कोर्स करने की जरूरत होती है।
मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए करें यह कोर्स
ब्यूटी एक्सपर्ट कोई तभी बन सकता है, जब उसके पास सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स हो। जिसकी ट्रेनिंग कुछ ही महीनों की होती है। जिन्हें पूरा करने के बाद आप इस फील्ड में काम करना शुरू कर सकते हैं। आप चाहे तो खुद का ब्यूटी पार्लर खोल सकते हैं या प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम कर सकते हैं। ऐसे संस्थानों की की फीस 6,000 से लेकर ₹70,000 तक हो सकती है।
मेकअप आर्टिस्ट बनकर बनाएं अपना कैरियर
जब आप मेकअप संस्थानों से ब्यूटीशियन का कोर्स पूरा कर लेते हैं तो आप काम की तलाश फिल्म इंडस्ट्री और टीवी इंडस्ट्री में भी कर सकते हैं। अक्सर बड़े-बड़े एक्टर एक्ट्रेस पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट को अपने मेकअप के लिए रखते हैं। इसके अलावा आप चाहे तो खुद का ब्यूटी पार्लर या सलून भी खोल सकते हैं। वैसे भी बड़े-बड़े शहरों में मेकअप आर्टिस्ट्री की बहुत ज्यादा मांग रहती है। छोटा समारोह हो या बड़ा, हर कोई मेकअप कराना पसंद करता हैं। इसलिए मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर आपको काम की कभी कमी नहीं होती है।
यूँ तो मेकअप इंडस्ट्री का बहुत ज्यादा विस्तार नहीं है। लेकिन एक बार जब आप मेकअप एक्सपर्ट बन जाते हैं तो भारत जैसे देश में आपको मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम की कमी नहीं होती।
यह मशहूर संस्थान बनाते हैं प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट
- लक्मे ट्रेनिंग अकैडमी
- वीएलसीसी इंस्टीट्यूट
- स्टूडियो प्रोफाइल अकैडमी
- जावेद हबीब इंस्टीट्यूट
- पर्ल अकैडमी
- बोका एकेडमी ऑफ मेकअप
- चिक स्टूडियो स्कूल्स ऑफ मेकअप
- जेडी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी
भारत के यह कुछ प्रसिद्ध मेकअप संस्थान हैं जिनकी संस्थाएं लगभग देश के लगभग हर प्रदेश में मौजूद है। जिनमें एडमिशन लेकर आप एक बेहतरीन मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं और प्रोफेशनल मेकअप एक्सपर्ट के तौर पर कहीं भी काम कर सकते हैं।
प्रातिक्रिया दे