भारतीय परिधानों को भला कौन नहीं पसंद करता और ऊपर से जब उनमें स्टाइल का तड़का लग जाए तब तो जैसे सोने पर सुहागा। इसलिए फ़ैशन डिज़ाइनर्स ने इंडो-वेस्टर्न ड्रेस का आविष्कार किया। अगर आप भी इन नए परिधानों को पहनने का शौक रखती हैं तो आज देखिए हमारा 15 इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेज़ का कलेक्शन। इन्हें पहनकर आप किसी भी अवसर पर सबसे अलग और अनोखी लगेंगी। तो जल्दी से देखिए और बताइये आप कौन सी ड्रेस पहनना चाहेंगी।
1. Mustard Dress
मस्टर्ड कलर की यह सैटिन ड्रेस परफेक्शन का दूसरा नाम है। इसमें ऊपर ट्यूनिक और नीचे धोती स्टाइल का ट्राउसर दिया गया है। फ्रंट में ओपन किया गया है ताकि इसे मॉडर्न टच दिया जा सके और इसमें सॉलिड बीडेड प्रिंट का भी इस्तेमाल किया गया है। अगर आपकी हाइट अच्छी है तो इसे ज़रूर ट्राई करें।

2. Green Jumpsuit
इस स्टाइलिश ड्रेस में जंपसूट और कुर्ती को मिक्स किया गया है। ग्रे जंपसूट पर पीले दुपट्टे को पहनना एक काफी नया प्रयोग है। ड्रेस के बॉर्डर और नैकलाइन पर आपको मिरर वर्क देखने को मिलेगा। इसे पहनकर आप शादी या पार्टी में जाकर रौनक बिखेर सकती हैं।

3. Pink Half Peplum Jacket
गुलाबी रंग की यह इंडो-वेस्टर्न ड्रेस आपको बहुत क्लासी लुक देगी। पूरी ड्रेस पर आक्रयलिक्स की कारीगरी और बेल बूटे बनाए गए हैं। धोती पैंट के साथ हाफ जैकेट का कोंबिनेशन आपको पार्टी रेडी कर देगा। इसका फ़ैब्रिक रॉ सिल्क और क्रेप है लेकिन हाथों में नेट का इस्तेमाल भी किया गया है। पूरी ड्रेस पर थ्री-डी डिज़ाइन और मिरर वर्क से काफी हेवी वर्क किया गया है।

4. Lavender Set
लैवेंडर कलर बहुत ही सुकून देने वाला है, इसलिए इस जंपसूट को आप ज़रूर पहनें। इसके साथ क्रॉप टॉप है जिसमें पतली स्लीव्स हैं। जॉर्जेट की इस ड्रेस में फूलों वाली बेल-बूटियाँ बनाई गईं हैं। जंपसूट के बीच में एक कीहोल डिज़ाइन दिया है और पीछे की तरफ ज़िप भी लगी है।

5. Skirt With Bandhani Top
बंधानी टॉप भारतीय संस्कृति को दिखाता है तो वहीं हाइ-लो स्कर्ट पाश्चात्य संस्कृति को दिखती है। इसलिए ये ड्रेस इंडो-वेस्टर्न कैटेगरी के साथ पूरी तरह से इंसाफ करती है। इसके बॉर्डर और नैकलाइन को मिरर वर्क से तैयार किया गया है। इसका टॉप स्लीवलेस है और इसकी नैकलाइन गोल हैं, साथ ही पीछे की तरफ आपको इसमें भी ज़िप मिलेगी।

6. Indo Western Gown
जॉर्जेट का यह इंडो-वेस्टर्न गाउन आपको बहुत ही लुभावना लुक देगा। इसका रामा ब्लू कलर और इसपर किया गया ज़री का काम इसे खूबसूरत से भी अधिक खूबसूरत बनाता है। साथ ही रेशम के धागे से इसपर कढ़ाई भी की गई है। हाथों पर और नीचे की तरफ रफल डिज़ाइन भी दी गई है। किसी भी स्किन-टोन पर यह ड्रेस खूब फबेगी।

7. Maroon Sharara Dress
अब यह देखिये एक बहुत ही प्यारी इंडो-वेस्टर्न ड्रेस जिसमें ऊपर एक ऑफ-शोल्डर टॉप दिया गया और नीचे शरारा। मरून कलर की यह ड्रेस प्लेन है लेकिन शरारा के बॉर्डर पर सफ़ेद रंग के धागे से कढ़ाई की गई है। आप इसे दिन या रात किसी भी समय के फंक्शन में पहन सकती हैं।

8. Western Top And Pant Set
अब पेश है यह बोटल ग्रीन कलर का टॉप और पैंट। जॉर्जेट के इस टॉप पर लहरिया डिज़ाइन प्रिंट की गई है और साथ ही कमर पर एक बेल्ट भी दी गई है जो इसे मॉडर्न लुक दे रहा है। इसकी नैकलाइन एसिमेट्रिकल है और इसे अधिक स्टाइलिश बनाने के लिए फ्लेयर स्लीव्स दी गई हैं। नीचे प्लेन पैंट है।

9. Wine Yoke Dress
स्टाइल से प्यार करने वाली महिलाएँ इस ड्रेस से इन्कार कर ही नहीं पाएँगी। वाइन कलर की इस ड्रेस में आपको तीन-चौथाई स्लीव्स मिलेंगी जिसमें कंधे पर कीहोल डिज़ाइन भी बनी है। आस्तीनों और गले के बॉर्डर पर गोटा पट्टी लगाई गई है। आगे की तरफ इसमें मोती से कढ़ाई की गई है तो वहीं पीछे आपको ज़िप मिलेगी। एंकल-लेंथ तक ही इसे पहनें तभी यह आपके लुक को निखारेगी।

10. Olive Green Dress
ऑलिव ग्रीन कलर की यह ड्रेस लहंगा और गाउन का मिश्रण है। इसमें कोटी भी दी गई है और कमर पर पतले धागे जैसी बेल्ट भी जो इसे बाकी सबसे हटकर बनाती है। ट्यूनिक के गले पर लटकन भी है। जैकेट के बार्डर पर गोटा लगा है और बाकी जैकेट पर धागे से काम किया गया है। शादी के अवसर के लिए यह ड्रेस बिलकुल परफेक्ट है।

11. Hot Pink Dress
अब गुलाबी रंग की इस हॉट ड्रेस को देखिए जिसका फ़ैब्रिक ओर्गेंज़ा है। इसमें आपको एक प्लाज़ो और स्लीवलेस टॉप मिलेगा। इतना ही नहीं बल्कि इसके साथ ऊपर से पहनने के लिए एक कोटी भी मिलेगी। अभी स्टाइल से मन न भरा हो तो आपको साथ में बो भी मिलेगा जिसे आप जब चाहें लगा लें और जब चाहे अलग रख दें। इस ड्रेस को पहनकर जब आप निकलेंगी तो स्टाइल में सबको पीछे छोड़ देंगी।

12. Denim Set
मॉडर्न क्लास महिलाओं के लिए यह ड्रेस एक अच्छा विकल्प है। इसमें आपको डेनिम का क्रॉप टॉप और शरारा पैंट मिलेंगी। इसके साथ ही सिल्क फ़ैब्रिक में ऊपर से एक ड्रेप भी जोड़ा गया है जोकि मल्टीकलर है। बीच में एक स्टाइलिश बेल्ट भी दी गई है जो आपकी उम्र को कम करके दिखाएगी।

13. White Indo Western Dress
सिंपल और आरामदायक कपड़े पहनने वाली महिलाओं को यह ड्रेस खूब पसंद आएगी। ऊपर प्लेन सफ़ेद रंग का ट्यूनिक टॉप है तो नीचे उसका उल्टा मल्टीकलर धोती पैंट है। कॉटन फ़ैब्रिक होने की वजह से यह काफी आरामदायक है लेकिन किसी भी तरीके से यह स्टाइल में पीछे नहीं है।

14. Purple Indo Western Dress
सैटिन की इस पर्पल कलर की ड्रेस पर तो सबका दिल आ जाएगा। ऊपर वन शोल्डर वाला एसिमेट्रिकल टॉप दिया गया है जिसमें ज़री का बारीक और सुंदर काम भी किया गया है। नीचे फ्रिल वाली शरारा पैंट है जो इसे अधिक आकर्षक बना रहा है। इसके साथ आप बालों को खुला भी रख सकती हैं या ऊंचा जूड़ा भी बना सकती हैं।

15. Cotton Skirt Set
अब देखिए इस कलेक्शन की सबसे खूबसूरत ड्रेस। रोज़ पिंक कलर के स्लीवलेस टॉप और फ्लेयर वाली लॉन्ग स्कर्ट के लुक को बेहतर बनाने के लिए आपको मिलेगी सफ़ेद रंग की एक कॉटन जैकेट। इस जैकेट के चारों ओर बॉर्डर पर गोटा लगाया गया है और बीच में रेशम के धागे से कढ़ाई की गई है। इस ड्रेस के साथ आप ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी पहन सकती हैं।

प्रातिक्रिया दे