कई बार कुछ हार्मोन्स के उतार-चढ़ाव की वजह से महिलाओं के चेहरे पर भी अनचाहे बाल निकल आते हैं। अब भला खूबसूरत चेहरे पर अनचाहे बाल किसको पसंद होंगे। ऐसे में इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए महिलाओं को काफी जतन करना पड़ता है। वो पार्लर जाकर या फिर अपने घर में थ्रेडिंग, प्लकिंग या शेविंग की मदद लेती हैं। फेशियल रिमूविंग क्रीम की मदद से चेहरे पर आ चुके अनचाहे बालों को हटाया जाता है।
हालांकि जिन महिलाओं की त्वचा सेंसिटिव होती हैं उन्हें इसके दुष्परिणाम भी झेलने पड़ते हैं। अगर आपकी त्वचा भी सेंसिटिव है और मार्केट में उपलब्ध प्रोडक्ट के इस्तेमाल से आपकी त्वचा को क्षति पहुंचती है तो आप कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर इस समस्या से छुटकारा पा सकती हैं।
मसूर दाल के उबटन से हटाएं चेहरे के अनचाहे बाल
मसूर दाल से तो हम सभी वाकिफ हैं। हम सभी अपने घरों में मसूर दाल का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि कम ही लोग जानते होंगे कि जिस मसूर दाल का इस्तेमाल हम खाने में करते हैं वो मसूर दाल आपके चेहरे पर अनचाहे बालों को हटाने में भी बेहद कारगर साबित होता है। मसूर दाल में बेहद प्रभावी स्क्रबिंग एजेंट जैसे गुण होते हैं जो चेहरे या शरीर के बालों को हटा देते हैं या फिर बहुत पतला कर देते हैं। इसलिए अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए आप भी निश्चिन्त होकर मसूर दाल के उबटन का इस्तेमाल कर सकती हैं।
कैसे तैयार करें मसूर दाल का उबटन?
मसूर दाल का उबटन तैयार करने के लिए सबसे पहले आप दो बड़ा चम्मच मसूर दाल लें और उसे पीसकर पाउडर बना लें। अब मसूर दाल के इस पाउडर में दो छोटे चम्मच बेसन मिक्स करें। अब इसमें एक बड़ा चम्मच नींबू का रस मिलाएं और पेस्ट तैयार कर लें। ध्यान रखें कि ये पेस्ट बहुत पतला ना हो। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अच्छी तरह लगा लें और करीब 30 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें। जब पेस्ट सूख जाए तो इसे स्क्रब करें। आप पाएंगी कि आपके चेहरे से अनचाहे बाल हट चुके हैं और आपके फेस का ग्लो भी काफी बढ़ गया है।
मसूर दाल फेस पैक से भी चेहरे के बालों से दिलाएगा छुटकारा
चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पाने में मसूर दाल फेस पैक भी बहुत शानदार नतीजे देता है। इस फेस पैक को तैयार करने के लिए आपको 50 ग्राम मसूर दाल, 10 ग्राम चंदन की लकड़ी का पाउडर, आधे संतरे का छिलका और आधा कटोरी दूध लेना होगा। अब मसूर दाल, चंदन पाउडर और संतरे के छिलके को कुछ देर के लिए दूध में भीगोकर छोड़ दें। इसके बाद सभी सामग्री को ग्राइंडर में डालकर पीस लें। आपका फेसपैक तैयार हो चुका है जिसे किसी साफ बोतल में स्टोर कर लें।
अब रोजाना इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद चेहरा साफ कर लें। आप पाएंगी कि धीरे-धीरे चेहरे के अनचाहे बालों से आपको छुटकारा मिल रहा है। इस फेस पैक से चेहरे के डार्क स्पॉट भी हल्के पड़ जाएंगे वहीं मुहांसों से भी निजात मिल जाएगी।
तो अब महंगे कॉस्मैटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल क्यों करना। फटाफट इन घरेलू उपायों का इस्तेमाल करिए और अपने चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पाइये वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट के।
प्रातिक्रिया दे