सुनहरी चमक वाली साड़ियाँ भला किसे नहीं पसंद? खासकर जब किसी त्यौहार का मौका हो या फिर कोई खास अवसर हो तब ये साड़ियाँ आपको भीड़ में सबसे अलग दिखाई देने में मदद करेंगी। गोल्ड फोइल वर्क इस समय ट्रेंडिंग है। तो चलिए फिर बिना देर किए इस साड़ियों के कुछ सुंदर और आकर्षक डिज़ाइन देख लेते हैं। जिससे जब भी आप किसी फंक्शन या पार्टी में जाए तब आपका लूक सबसे बढ़िया दिखाई दें।
1. Wine Gold Foil Work Saree
वाइन रंग की साड़ी को सुंदर सुनहरे फोइल वर्क से सजाया गया है। यह एक प्री स्टिच साड़ी है, जिसका मतलब यह है कि आपको इसे पहनने में कोई भी दिक्कत नहीं होगी। इस सेट में सिर्फ साड़ी नहीं बल्कि इसका ब्लाउज़ भी गोल्ड फोइल वर्क में बना हुआ है।

2. Bottle Green Foil Work Saree
बॉटल ग्रीन रंग की ये सुंदर साड़ी किसी का भी मन आसानी से मोह सकती हैं। इसके संग पहनने के लिए प्रिंटेड ब्लाउज़ का उपयोग किया गया है। हरे रंग की साड़ी के संग पीले रंग का पल्लू बहुत ही खूबसूरत दिखाई दे रहा है।

3. Heat Pleat Foil Work Saree
हीट प्लीट इस वक़्त का सबसे न्यू डिज़ाइन है। और इसी डिज़ाइन में अगर आपको फोइल प्रिंट साड़ी मिल जाए तो सोने पर सुहागा हो जाएगा। काले रंग की इस साड़ी को जिस भी पार्टी में आप पहन कर जाएंगी वहाँ अपनी तारीफ ही पाएँगी। कान में लंबे ईयररिंग इस लूक को कंप्लीट करने का काम करेंगे।

4. Red Foil Print Saree
लाल रंग की सुंदर सी साड़ी पर सुनहरा फोइल वर्क गज़ब का दिखाई दे रहा है। विपरीत रंग का हरा फ्लोराल ब्लाउज़ इसके लूक में चार चाँद लगा रहा है। हाथों में लाल चूड़ियाँ और कानों में स्त्ड कर्णफूल इस लूक की शान को दुगना कर देंगे।

5. Pink Gold Foil Print Saree
गुलाबी रंग की इस सुंदर साड़ी का असली आकर्षण इसकी गोल्ड फोइल वाली बॉर्डर डिज़ाइन है। इसमें पूरी साड़ी पर एक जैसा डिज़ाइन बना हुआ है। हरे रंग का फोइल वर्क ब्लाउज़ इस साड़ी के संग आकर्षक दिखाई देगा।

6. Maroon Foil Print Saree
उर्मिला द्वारा पहनी हुई इस मरून साड़ी को खास वेडिंग वियर साड़ी कलेक्शन के लिए बनाया गया है। इसके पल्लू और बॉटम साड़ी का डिज़ाइन एक दूसरे से अलग है जो इसे दूसरी साड़ियों से अलग बनाता है। शाम के फंक्शन में ये साड़ी आपको और भी खूबसूरत लूक देगी।

7. Sea Blue Foil Printed Saree
आसमानी रंग की इस साड़ी को पहनने के बाद आपको एक अलग ही ताजगी का एहसास होगा। इस साड़ी के संग आप चाहें तो प्रिंटेड ब्लाउज़ पहन लें या फिर आसमानी रंग का सिम्पल ब्लाउज़ भी पहन सकती हैं।

8. Foil Printed Organza Saree
ओर्गेंजा फ़ैब्रिक पर गोल्ड फोइल वर्क गज़ब लग रहा है। अगर आप किसी ट्रेडीशनल लूक वाली साड़ी की तलाश में है तो आपको यह साड़ी जरूर देखनी चाहिए। इसमें साड़ी के दोनों ओर खूबसूरत बॉर्डर लगी हुई है। डिज़ाइनर ब्लाउज़ इस साड़ी लूक को और भी अधिक सुंदर बना रहा है।

9. Rama Blue Georgette Saree
रामा ब्लू रंग की इस साड़ी की डिज़ाइन एकदम जबर्दस्त है। इस साड़ी के संग गुलाबी रंग का ब्लाउज़ दिया गया है जो साड़ी के गेटअप को और भी अधिक सुंदर बना रहा है। दोनों ओर बॉर्डर और बीच में गोल्ड फोइल वर्क की हुई इस साड़ी को आप किसी भी पार्टी में पहन सकती हैं।

10. Teal Green Foil Print Saree
हरे रंग की इस साड़ी को देखने के बाद आपका दिल भी हरा-भरा हो जाएगा। साड़ी और ब्लाउज़ को एक ही रंग में रखा गया है। साड़ी के संग चोकर नेकलेस और छोटे कर्णफूल इस साड़ी के लूक को कंप्लीट करने में आपकी मदद करेंगे।

11. Yellow And Pink Color Block Foil Printed Saree
गुलाबी रंग की इस साड़ी को कलर ब्लॉक स्टाइल को ध्यान में रख कर बनाया गया है। तो ब्राइट रंग का ये संगम आपको भीड़ से अलग दिखाई देने में जरूर मदद करेगा। आप चाहें तो इस साड़ी के संग शॉर्ट स्लीव ब्लाउज़ को भी आजमा सकती हैं।

12. Grey Lehariya Saree Foil Printed
ग्रे रंग की साड़ी न सिर्फ आपको सुंदर लूक देती है बल्कि ये आपके गेटअप को स्टाइलिश भी बना देती है। इस गोल्ड फोइल वर्क की हुई साड़ी के संग आप प्लेन ग्रे फ़ैब्रिक से रफल ब्लाउज़ पहन लीजिए।

13. Black Saree With Hot Pink Pallu
काले रंग की इस गोल्ड फोइल वर्क साड़ी को जो भी एक बार देख लें बस देखता ही रह जाए। इस साड़ी पर सुनहरा वर्क अत्यंत ही मनमोहक लग रहा है। गुलाबी रंग के पल्लू और उसी रंग के ब्लाउज़ ने इस साड़ी की चमक को दुगना कर दिया है।

14. Navy Blue Foil Print Saree
शादी-ब्याह या आम त्यौहार पर पहनने के लिए ये साड़ी एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है। इसके पूरे पल्लू पर कोई भी जगह ऐसी नहीं है जहां गोल्ड फोइल वर्क न किया गया हो। साड़ी के संग आपको मेचिंग ब्लाउज़ भी मिलेगा।

15. Rose Golf Foil Print Saree
हल्के गुलाबी रंग में गुलाबी की आकृति बनी हुई ये साड़ी युवतियों को खूब पसंद आने वाली है। इस साड़ी के संग आपको भारी भरकम गहने पहनने की जरूरत नहीं है, बस गले में एक मोतियों की माला और कानों में सुंदर से कर्णफूल पहनने होंगे।

प्रातिक्रिया दे