कुर्तियों में हम महिलाएं सबसे अधिक स्ट्रेट कुर्तियाँ ही पहनती हैं। वजह चाहें इसका स्टाइलिश लूक हो या फिर आराम, लेकिन स्ट्रेट कट कुर्तियाँ आपको आपके डेली वियर से लेकर खास पार्टी वियर कलेक्शन तक मिल जाएंगी। अब जब यह कुर्तियाँ इतनी ज्यादा पहनी जाती हैं तो जाहीर सी बात है इसके संग आप एक अच्छे बॉटम वियर की भी तलाश करेंगी। क्योंकि अगर कुर्ती के संग सलवार उसके बराबर की न हो तो वह आपके लूक को बिगाड़ने का काम कर सकती है।
इसलिए आज हम आपको दिखाएंगे एक से बढ़कर एक डिज़ाइनर सलवार के डिज़ाइन जो आपके कुर्ती लूक को अधिक स्टाइलिश बनाने में आपकी मदद करेंगे।
1. Green Salwar Design
हरे रंग की इस सलवार को चमक वाले फ़ैब्रिक से बनाया गया है। इसकी चमक आपकी सिम्पल सी कुर्ती को आकर्षक बना देगी। इसके बॉटम पर बना हुआ मनमोहक बॉर्डर आकार और रंग-बिरंगे मोती किसी का भी ध्यान अपनी ओर खींच सकते हैं।

2. Net Patch Work Salwar
अगर आप डिज़ाइनर सलवार बनवाने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत नहीं करना चाहती हैं तो आपको यह डिज़ाइन ध्यान से देखना चाहिए। इसमें कुर्ती के रंग के अनुसार फ़ैब्रिक को लेकर उसमें नेट का पैच वर्क किया हुआ है। नेट को सिम्पल न रखते हुए अंत में छोटे-छोटे मिरर लगाए गए है।

3. Mirror Work Salwar
ब्लू रंग की इस सुंदर सी सलवार को बनाने के लिए आप किसी भी फ़ैब्रिक का इस्तेमाल कर सकती हैं। आरामदायक सलवार के लिए आप कॉटन फ़ैब्रिक का इस्तेमाल कीजिए। मिरर वर्क लेस आजकल मार्केट में बेहद ही आसानी से मिल जाती है। इस लेस को लगाना भी आसान है।

4. Red And Black Patch Work Salwar
अपने लाल रंग की कुर्ती की सुंदरता को चार गुना बढ़ाना हो तो आप ये सलवार डिज़ाइन ट्राय कीजिए। इसमें आपको सिर्फ अपने लाल रंग के सलवार के फ़ैब्रिक के संग काले रंग के ट्रांस्परेंट फ़ैब्रिक का इस्तेमाल करना है।

5. Black Palazzo
इस काले रंग के पलाज्जो को आप न सिर्फ अपनी काली कुर्ती के संग बल्कि कई अन्य कुर्तियों के संग भी पहनकर उनकी शोभा बढ़ा सकती हैं। इस पलाज्जो में नीचे की तरफ प्रिंटेड फ़ैब्रिक का इस्तेमाल हुआ है। लटकन लगे हुए होने के कारण इसे सबसे हटकर लूक मिल रहा है।

6. Checks Design Salwar
महिरा खान का यह स्टाइलिश लूक अपनाने के लिए आपको किसी खास डिज़ाइनर की जरूरत नहीं है। आप अपने शहर के दर्जी से भी इस तरह की खूबसूरत शॉर्ट सलवार बनवा सकती है। अपनी कुर्ती को देखते हुए मैचिंग सलवार का फ़ैब्रिक ले आइए और उसमें क्रॉस डिज़ाइन बनवा लीजिए।

7. Short Length Salwar
इस शॉर्ट स्ट्रेट कट सलवार को नीचे से घुमावदार फ़ैब्रिक से जोड़ दिया है। अगर आप इस डिज़ाइन को सफ़ेद या काले रंग में बनवाती है तो आप इसे अपनी विभिन्न रंगों की कुर्तियों के संग पहन सकती हैं। वैसे इस डिज़ाइन को आपके पसंदीदा रंग में भी बनवाया जा सकता है।

8. Moti Work Salwar Design
अगर आप ये चाहती हैं कि आपको डिज़ाइनर सलवार बनवाने में कुछ ज्यादा मेहनत न करनी पड़ें और न ही बहुत ज्यादा चीजों का उपयोग करना पड़ें तो आपके लिए ये डिज़ाइन श्रेष्ठ है। इसमें सिम्पल प्लेन फ़ैब्रिक और कुछ मोतियों का इस्तेमाल किया गया है। बाकी इसका सुंदर डिज़ाइन कटिंग के कारण है।

9. Round Border Work Salwar
एक सिम्पल सी लेस आपकी साधारण सलवार को स्टाइलिश सलवार में बदल सकती है। जानना चाहती हैं कैसे? तो देखिए हमारा यह अगला डिज़ाइन। इस स्ट्रेट कट सलवार में सिर्फ नीचे की ओर घुमावदार लेस का प्रयोग हुआ है। इस लेस के कारण ही इस सलवार का लूक बहुत ही खूबसूरत दिखाई दे रहा है।

10. Stripe Work Salwar
ये सलवार न सिर्फ आपको स्टाइलिश दिखाई देने में बल्कि थोड़ा अधिक लंबा दिखाई देने में भी मदद कर सकती हैं। इसका स्ट्राइप डिज़ाइन आपको अपने कद से लंबा होने का एहसास करवाएगा। सफेद रंग के फ़ैब्रिक के संग आप अपने मनचाहे रंगों की स्ट्राइप बनवा कर सलवार पर लगवा सकती हैं।

11. Split Salwar
फ्रंट स्लिट कुर्तियाँ तो अपने बहुत देखी होंगी लेकिन इस बार देखिए ये खूबसूरत स्पिलट एंड सलवार। इसमें सलवार पर साड़ी में कट और कारीगरी दोनों आपको एक साथ ही दिखाई देगी। इस डिज़ाइन को किसी भी रंग में बनवाया जा सकता है।

12. Up And Down Salwar Design
अप एंड डाउन कुर्ती के बाद अब बारी है अप एंड डाउन सलवार पहनने की। आप अपनी पुरानी सलवार को भी यह लूक दे सकती है। अपनी स्ट्रेट कट सलवार का आगे वाला हिस्सा थोड़ा सा काट दीजिए और उस पर इस तरह की लेस लगवा लें। आपकी सिम्पल बोरिंग सलवार एक डिज़ाइनर सलवार में बदल जाएगी।

13. Stylish Pink Salwar
हमारा अगला सलवार डिज़ाइन ऐसा है जो किसी भी फ़ैब्रिक और किसी भी रंग में बनवाया जा सकता है। इस डिज़ाइन को तैयार करने के लिए आपको बस सलवार के रंग से विपरीत रंग की कारीगरी या फिर लेस का प्रयोग करना होगा।

14. Bottom Pleated Salwar
एक जमाना था जब धोती सलवार को सब लोग ट्रेंडिंग फैशन मानते थे। लेकिन अब टाइम है इस बॉटम प्लीटेड सलवार का। इसमें आपकी सलवार में प्लीट्स ऊपर की तरफ नहीं बल्कि नीचे की तरफ दिया जाता है, जिससे नीचे एक शानदार डिज़ाइन बन सके।

15. Side Cut Salwar
इस सिम्पल लेकिन रिच लूक वाली सलवार को बनाना भी बेहद ही आसान है। इसमें आपको सिर्फ साइड में कट और कुर्ती के रंग के अनुसार दो बेहद ही बारीक बॉर्डर का प्रयोग करना है। बस तैयार है आपकी स्टाइलिश और डिज़ाइनर सलवार।

प्रातिक्रिया दे