साड़ियां सभी वर्ग की महिलाओं के लिए एक बहुत ही उपयुक्त परिधान है। यही वजह है कि महिलाएं विशेष मौकों पर पहनने के लिए साड़ी का ही चुनाव करती हैं। साड़ी हमेशा से फैशन का एक अहम हिस्सा रही है जिसको पहनकर आप कॉन्फिडेंट लग सकतीं हैं। पर साड़ी हर उम्र की महिलाओं के लिए अलग-अलग होती है और इसलिए जरूरी है कि आप अपनी आयु के अनुसार ही साड़ी का चयन करें। यहां हम आपको कुछ बेहतरीन 15 साड़ियां बताएंगे जिनके डिजाइन देख कर आप उन्हें खरीदे बिना नहीं रह सकतीं।
1. Teal Blue Saree
शिमर शिफॉन फैब्रिक में बनी हुई इस टील ब्लू साड़ी को स्टाइलिश बनाता है इसका कारीगरी वाला बॉर्डर। इस गॉर्जियस साड़ी को रेशम, सीक्वेंस, बीड्स और पैच वर्क से सजाया गया है। साथ ही मैरून कलर का अनस्टिच्ड ब्लाउज है। इसे किसी विशेष कार्यक्रम में पहनने के लिए आप अपने लिए ले सकती हैं।
2. Peach Saree And Red Blouse
पीच कलर की यह साड़ी बहुत ही क्लासिक है। साड़ी के ऊपर सीक्वेंस वर्क के अलावा एंब्रॉयडरी की गई है। इसका पल्लू भी अत्यंत सुंदर है जिस पर बेहद उम्दा टसल्स लगे हैं। साड़ी के साथ रेड कलर का ब्लाउज है। ब्लाउज के ऊपर बहुत सुंदर कारीगरी है। पीच कलर और रेड कलर का यह संगम बेहद यूनीक लगता है।
3. Wine Art Silk Saree
रेशम, ज़री और सिक्विंस से सजी यह वाइन कलर की शानदार साड़ी आपके लिए परफेक्ट है। साड़ी के पल्लू पर पैच वर्क डिजाइन है जो अत्यंत सुंदर है। इसके साथ ही फ्यूशिया कलर का आर्ट सिल्क मटेरियल का अनस्टिच्ड ब्लाउज और सेमी स्टिच्ड जैकेट है जो इसे क्लासिक लुक देते हैं। घर में किसी करीबी व्यक्ति की शादी होने पर या बड़े समारोह के अवसर पर आप इसे पहन सकती हैं।
4. Black Saree
काले रंग से अगर आपको प्यार है तो यह जॉर्जेट फैब्रिक से बनी हुई ब्लैक साड़ी आपको अपने लिए जरूर लेनी चाहिए। इस साड़ी को स्टाइलिश बनाता है इसका मल्टी कलर बॉर्डर। इसके साथ ही डुपियन सिल्क से बना ब्लाउज है जिसे आप अपनी मर्जी के मुताबिक सिलवा सकतीं हैं।
5. Yellow Saree
अगर आपको यूनीक साड़ियां अच्छी लगती हैं तो जरा इस डिजाइन को देखिए। इसका पैटर्न बहुत ही सुंदर है जिसे तैयार करने के लिए एंब्रॉयडरी और प्रिंट का प्रयोग किया गया है। टाई एंड डाई स्टाइल में तैयार इस साड़ी पर येलो और वाइट कलर का संगम है। इसके साथ ही आपको फ्लेयर्ड स्लीव्स वाला ब्लाउज भी मिलता है जो आपकी लुक को और भी ज्यादा उम्दा बना सकता है।
6. Rani Pink Saree
आपको अगर ब्राइट कलर पसंद है तो यह रानी पिंक साड़ी आपके लिए एक अच्छा विकल्प है। साटन की इस साड़ी के ऊपर हाथ से एंब्रॉयडरी की गई है। इस पर बनीं फ्लोरल बूटियां बनाने के लिए कट दाना और सिक्वेंस का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही मैचिंग कलर का अनस्टिच्ड ब्लाउज है। इस साड़ी के साथ आपको ज्यादा हैवी ज्वेलरी पहनने की जरूरत नहीं है, सिर्फ बड़े-बड़े गोल्डन इयररिंग्स ही आपकी लुक को कंप्लीट करने के लिए काफी हैं।
7. Ruffle Saree With Stylish Blouse
रफल साड़ियां कभी भी आउट ऑफ़ फैशन नहीं होतीं क्योंकि यह महिलाओं के ऊपर बहुत अच्छी लगती हैं। ब्लैक कलर की इस रफल साड़ी को देखिए कि यह कितनी क्लासिक और आधुनिक स्टाइल में बनाई गई है। ब्लैक और ग्रे कलर का कॉन्बिनेशन बहुत ही गजब का है। यह साड़ी पहनकर आप किसी भी महफिल में खूब तारीफें लूट सकती हैं।
8. Diamond Printed Saree
यदि आपको बहुत ज्यादा तड़क-भड़क वाली साड़ियां नहीं पसंद तो जरा एक नजर इस डायमंड प्रिंटिड साड़ी पर डालिए। यह साड़ी बहुत ही स्टाइलिश है और पहनने में कंफर्टेबल क्योंकि इसे विस्कोस जॉर्जेट फैब्रिक बनाया गया है। इसके ब्लाउज पर बेहद आकर्षक कारीगरी है।
9. Lavender Grey Sequin Saree
चमक दमक यदि आपको अपनी तरफ अट्रैक्ट करती है तो यह सितारों से सजी साड़ी आपके लिए ही है। इस साड़ी पर सितारों को अलंकृत किया गया है जिसकी वजह से यह साड़ी बेहद ब्राइट है। इसके साथ ही ब्लैक कलर का ब्लाउज है जोकि लैवंडर ग्रे के साथ खूब सुंदर लग रहा है।
10. Peach Saree
यदि आप एक नई नवेली दुल्हन है तो यह पीच कलर की साड़ी आपको जरूर पसंद आएगी। शिफॉन की इस साड़ी पर बहुत ही शानदार कारीगरी की गई है। यह साड़ी बहुत ज्यादा चमकीली है क्योंकि इसको सितारों और मोतियों से सजाया गया है। इस साड़ी के साथ गोल्डन ज्वेलरी और ओपन हेयर बहुत अच्छे लगते हैं।
11. Light Green Lehariya Saree
अगर अपने लिए कोई डीसेंट लुक वाली साड़ी ढूंढ रही हैं तो जरा एक नजर इस लाइट ग्रीन लहरिया साड़ी पर डालें। इस जॉर्जेट साड़ी के ऊपर लहरिया प्रिंट है। साड़ी के बॉर्डर पर पैच वर्क किया गया है और इसके पल्लू को जरी और सीक्वेंस से डेकोरेट किया है। इस शानदार साड़ी के साथ आप मैचिंग कलर के बुंदे पहन कर अपनी लुक को कंप्लीट कर सकतीं हैं।
12. Red Pre Draped Saree
शिफॉन की यह प्रिंटिड साड़ी बहुत गॉर्जियस है। इसके ऊपर बंधेज प्रिंट वर्क है। रेड कलर की इस साड़ी पर फ्लोरल मोटीफ्स और आबला वर्क है। इसे स्टाइलिश लुक देने के लिए इसके साथ ही एक सर्कुलर हेम बेल्ट दी गई है। इस साड़ी के साथ एंब्रॉयडरी वर्क से सुसज्जित ब्लाउज दिया गया है। यह साड़ी एक परफेक्ट परिधान है जिसे आप वेडिंग सीजन में पहन सकती हैं।
13. Maroon Saree
एक नजर अब इस मैरून साड़ी पर डालिए जोकि अत्याधिक स्टाइलिश और यूनीक है। साड़ी के ऊपर सिल्वर कलर का स्टोन वर्क है। सिल्वर स्टोन की बूटियां इस साड़ी की शोभा को बहुत ज्यादा बढ़ा रही हैं। साथ ही इसका बॉर्डर भी बेहद स्टाइलिश है। नव विवाहित महिलाओं के लिए यह साड़ी एक अच्छा ऑप्शन है।
14. Multicolour Saree
आपको अगर रंगों से प्यार है तो यह मल्टी कलर की साड़ी आपको अपने लिए अवश्य खरीदनी चाहिए। नेवी ब्लू कलर के ऊपर बहुत ही सुंदर मल्टी कलर प्रिंट है जो इसे काफी ब्यूटीफुल बना रहा है। साड़ी का बॉर्डर भी बेहद सुंदर कारीगरी से डेकोरेट किया गया है। इसके साथ ही आधुनिक स्टाइल में सिला हुआ एक अत्यंत सुंदर फ्लोरल प्रिंट वाला ब्लाउज है। यह डिजाइन ऐसा है कि हर आयु वर्ग की महिलाओं पर अच्छा लगता है।
15. Powder Blue Saree With Designer Blouse
अगर आप अपने लिए कोई डिजाइनर साड़ी ढूंढ रहीं हैं तो आपको यह लाइट ब्लू साड़ी अवश्य पसंद आएगी। यह साड़ी जॉर्जेट सिल्क से बनी हुई है जिसकी वजह से यह काफी एलिगेंट लगती है। साड़ी के पल्लू पर डार्क ब्लू कलर काफी जच रहा है। बॉर्डर के ऊपर किया गया एंब्रॉयडरी वर्क भी इसे और आकर्षक बना रहा है।
प्रातिक्रिया दे