हर किसी को घर साफ़-सुथरा ही पसंद आता है। घर में जब जगह-जगह मकड़ी के जाले लग जाते हैं, तो इन्हें साफ़ करना एक मुश्किल भरा काम होता है। यदि यह जालें जल्दी-जल्दी घर में लगते हैं, तो इन्हें बार-बार साफ़ करने में बहुत ही ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ता है। आज हम आपकों कुछ ऐसे उपायों के बारें में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप मकड़ी और उनके जालों की परेशानी को हमेशा के लिए दूर कर सकती है।
मकड़ी और जालों को दूर करने के लिए नींबू के छिलके या रस का करें प्रयोग
मकड़ियों की परेशानी दूर करने के लिए आप नीबूं के रस और छिलकों का भी प्रयोग कर सकती है। जहां पर मकड़ियों के जालें बार-बार लगते हैं, उस जगह को साफ़ करके वहां पर आप नीबूं का छिलका रख दें, या फिर उस जगह पर नीबूं के रस को छिड़काव करें। सप्ताह में एक बार इस प्रयोग को करने से मकड़ियों के जालें नहीं लगेंगे।
मकड़ी और जालों को दूर करने के लिए दालचीनी का करें इस्तेमाल
आप दालचीनी के द्वारा भी मकड़ी और उनके जालों को हमेशा के लिए दूर कर सकती है। दालचीनी में तेज गंध होने की वजह से मकड़ी ऐसी जगहों पर नहीं आती जहां दालचीनी हो । जिस जगह पर बार-बार मकड़ी के जालें लगने की परेशानी हो, उस जगह पर दालचीनी के पाउडर का छिड़काव करें।
सफेद सिरका लाएं प्रयोग में
सिरके की गंध बहुत तेज होती है। इस वजह से जहां भी सिरके का छिड़काव किया जाता है, वहां पर मौजूद मकड़ियां मर जाती है। सिरके का छिड़काव करने के लिए एक स्प्रे बोतल में सिरके को भर लें। अब उन जगहों पर इसका छिड़काव करें, जहां पर मकड़ियों के जालें हो। सप्ताह में एक बार सिरके का छिड़काव करने से मकड़ी और मकड़ी के जालों से हमेशा के लिए मुक्ति मिलती है।
ब्लीचिंग पाउडर से दूर करें मकड़ी और मकड़ी के जालों को
मकड़ी और मकड़ी के जालों को दूर करने में ब्लीचिंग पाउडर भी आपकी मदद कर सकता है। आप किसी स्प्रे बोतल में पानी डालकर उसमें ब्लीचिंग पाउडर डाल दें। इन दोनों को अच्छे से मिला लें। अब एक बार मकड़ी और उसके जालों को साफ़ करके, वहां पर इस पानी का छिड़काव करें। सप्ताह में इसका प्रयोग करने से मकड़ी के जालों की समस्या हमेशा के लिए दूर होती है।
ध्यान रखें इन बातों का
- महीने में 2 बार घर में से जालों को साफ़ करते रहें। ऐसा करने से घर में जालें बहुत अधिक मात्रा में नहीं लग पायेंगे।
- जहां पर लाइट पूरी रात जलती हैं, उस जगह पर जालें लगने की संभावना अधिक होती है। ऐसी जगहों पर कीड़े अधिक मात्रा में आते हैं। हमेशा जरूरत होने पर ही रात के समय लाइट जलाए। उसके बाद बंद कर दें।
- घर में कबाड़ इक्कठा न होने दें। आपने देखा होगा, जिस जगह पर कबाड़ बहुत समय से पड़ा रहता है, तो उस जगह पर मकड़ी के जालें लग जाते हैं। इसलिए घर में सफाई रखें।
प्रातिक्रिया दे