त्वचा को हर समय देखभाल की जरूरत होती है। जब आप इसका नियमित ख्याल रखते हैं, तो यह बहुत ही खूबसूरत नजर आती है। आपकी त्वचा पर जल्दी से कोई दाग-धब्बे नजर नहीं आते हैं। त्वचा हमेशा नर्म, मुलायम और कोमल दिखाई देती है। इस वीडियो में बॉलीवुड स्टार जान्हवी कपूर ने अपने डेली स्किन केयर रूटीन के बारें में बताया है। उन्होंने बताया है कि उनकी इस खूबसूरत त्वचा का राज घरेलू नुस्खों में छिपा हुआ है। उनका यह प्राकृतिक डेली केयर रूटीन आपको दमकती त्वचा प्राप्त करने में मदद करेगा।
त्वचा की देखभाल करने के लिए इन्होंने घरेलू चीजों का ही प्रयोग किया है। जिसे आप भी आसानी से प्रयोग में ला सकती है। बस एक बात का ध्यान रखें। आप जिस भी सामग्री का प्रयोग करें, वो आपकी त्वचा को सूट करनी चाहिए।
सबसे पहले चेहरे पर ले भाप
जाह्नवी कपूर के डेली स्किन केयर रूटीन कि शुरूआत चेहरे को पानी से साफ़ करने से शुरू होती है। साफ और साधारण पानी चेहरे के लिए बहुत अच्छा होता है। उसके बाद चेहरे को टिशु पेपर की सहायता से साफ कर लें। अब आपका चेहरा भाप लेने के लिए तैयार है। भाप लेने के लिए किसी चौड़े मुहं वाले बर्तन में गर्म पानी को निकाले। अब एक तौलिया लेकर इसे अपने सिर के ऊपर से ढक कर भाप ले। भाप लेने से चेहरे के रोम छिद्र खुल जाते हैं।
चेहरे पर लगाए दही, केला और शहद
भाप लेने के बाद चेहरे पर दही, केला और शहद का पैक लगाए। सबसे पहले एक कटोरी लें। अब उसमें दही, केला और शहद डाले। इन्हें अच्छे से मिक्स कर लें। आप मौसम के अनुसार किसी भी फल का प्रयोग कर सकती है। अब इसे अपने चेहरे पर लगाए। जब यह अच्छे से सूख जाए, तो इसे चेहरे से हटाने के लिए आधा कटा हुआ संतरा लें।
इसे अपने चेहरे पर हल्के हाथों द्वारा रगड़ें। बीच- बीच में संतरे को हल्का सा दबाते रहें, ताकि इससे जूस निकल कर चेहरे पर लगता रहे। संतरे को चेहरे पर लगाने से टैनिंग की समस्या दूर होती है। संतरे को चेहरे पर 5 से 10 मिनट तक रगड़ने के बाद पानी से चेहरा साफ़ कर लें। अब टिशु पेपर से चेहरे को साफ कर ले। जाह्नवी कपूर के डेली स्किन केयर रूटीन का दूसरा चरण समाप्त हुआ।
सबसे आखिरी में लगाए बादाम तेल
अब बारी आती है जाह्नवी कपूर के डेली स्किन केयर रूटीन के सबसे आखिरी चरण की। किसी कटोरी में बादाम का तेल लें। अब इसे अपनी ऊँगली में लेकर आखों के नीचे लगाए। 1 मिनट तक थोड़ी सी मसाज करें। अब इसे हल्के हाथों से पूरे चेहरे पर लगा लें। यह तेल त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता है। लीजिए जाह्नवी कपूर का डेली स्किन केयर रूटीन समाप्त हुआ। आप भी इसे आसानी से घर में आजमा सकते हैं।
ध्यान रखने योग्य बात
इस वीडियो में जाह्नवी कपूर ने अपनी त्वचा के अनुसार डेली स्किन केयर रूटीन को अपनाया है। यदि आपको यहां प्रयोग की गई किसी भी सामग्री से एलर्जी है, तब आप उस सामग्री का उपयोग न करें। आप उसकी जगह पर अपनी त्वचा अनुसार सामग्री का प्रयोग कर सकती है।
प्रातिक्रिया दे