नैरो या कहें यूं कहें कि पतले बॉर्डर वाली साड़ियां पहनने पर काफी एलिगेंट लुक देती हैं। बहुत सी महिलाएं चौड़े बॉर्डर की जगह पतले बॉर्डर वाली साड़ियां पहनना पसंद करती हैं। उन्हीं महिलाओं के लिए खास ये कलेक्शन पेश किया गया है। इस कलेक्शन में वे सभी साड़ियां शामिल की गई हैं जिन्हें आप अलग-अलग अवसरों के मुताबिक पहन सकती हैं।
1. Organza Saree With Narrow Border Work
पीले रंग की ये ओर्गेंज़ा साड़ी काफी फैंसी डिज़ाइन के साथ आती है। इस पूरी साड़ी में सिर्फ इसके बॉर्डर में काम किया गया है। आपको इसके बॉर्डर में सुंदर मोतियों से की गई कढ़ाई दिखाई देगी। इसके साथ ही इसके बॉर्डर में कट दाना और सिक्विन वर्क किया गया है। ये साड़ी आप किसी भी कॉकटेल पार्टी या फंक्शन में पहन सकती हैं।
2. Rain Pink Saree
रानी पिंक रंग की साड़ियां पहनना बहुत-सी महिलाओं को पसंद होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस रंग की साड़ियां पहनने के बाद काफी शाही लुक देती हैं। इसलिए पेश है ये खूबसूरत रानी पिंक साड़ी जिसके बॉर्डर में आपको सुनहरे धागों के ज़रिए की गई एम्ब्रॉयडरी दिखाई देगी। इस साड़ी के साथ आपको मैचिंग ब्लाउज पीस भी दिया जाएगा जिसमें फ्लोरल कारीगरी गई है।
3. Orange Saree
ऑरेंज रंग की यह साड़ी बांधनी जाल डिज़ाइन के साथ आती है। वहीं इसके बॉर्डर में गोटापट्टी, ज़री के खूबसूरत कढ़ाई की गई है। इसमें आपको बेहद ही बारीकी से की गई फूल-पत्तियों की उत्कृष्ट कारीगरी देखने को मिलेगी।
4. Zari Work Saree
वाइन रंग की ये साड़ी गर्मियों ये लिए एकदम उपयुक्त रहेगी। ये साड़ी क्रश्ड डिज़ाइन के साथ आती है। बात करें इस पर की गई कारीगरी की तो आपको इसमें सिक्विन और ज़री वर्क देखने को मिलेगा जो कि इसकी शोभा बढ़ा रहा है। शादी जैसे अवसरों पर पहनने के लिए ये साड़ी उपयुक्त रहेगी।
5. Black Saree
सिंपल ब्लैक साड़ी पहनने अमूमन हर अवसर पर पहनी जा सकती है। आपको बस इसके साथ अवसर के मुताबिक ब्लाउज पहनना होगा। हमारी ये साड़ी पॉली सिल्क फैब्रिक से तैयार की गई है। इस साड़ी की लम्बाई 5.5 मीटर है जो कि 0.8 मीटर की हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज के साथ आती है।
6. Burundy Embroidered Saree
पेश है बरगंडी रंग की साड़ी जिसे डोरा सिल्क फैब्रिक से तैयार किया गया है। इस साड़ी की लंबाई 5.5 मीटर है और ये 1.6 मीटर के ब्लाउज पीस के साथ आती है। प्लस साइज़ की महिलाएं भी इस साड़ी का चुनाव कर सकती हैं। इस साड़ी के बॉर्डर और इसके ब्लाउज में सिप्पियों के ज़रिए की गई शानदार कढ़ाई देखने को मिलेगी।
7. Grape And Purple Saree
जामुनी रंग की ये शिफॉन साड़ी खासकर उन महिलाओं के लिए तैयार की गई है जो लाइटवेट साड़ी पहनना पसंद करती हैं। इस पूरी साड़ी में कुंदन वर्क किया गया है। वहीं इसके बॉर्डर और हेमलाइन में कट दाना वर्क के ज़रिए की गई कारीगरी की गई है।
8. Yellow Gold Net Saree
सिक्विन साड़ियों का चलन आजकल खूब बढ़ गया है। ये साड़ियां पार्टी, शादी, फंक्शन या त्योहार जैसे अवसरों में पहनी जा सकती हैं। पीले रंग की ये साड़ी हैवी सिक्विन एम्ब्रॉयडरी के साथ आती है। इस साड़ी में सिल्वर बॉर्डर लगाया गया है। इसके अलावा आपको साड़ी के साथ 1.6 मीटर का ब्लाउज पीस भी मिलेगा।
9. Art Silk Saree
पूजा और अन्य शुभ अवसर में पहनने के लिए ये साड़ी सबसे बढ़िया विकल्प साबित हो सकती है। गुलाबी रंग की ये साड़ी हरे बॉर्डर और ब्लाउज पीस के साथ आती हैं। इसके साथ ही इस साड़ी के पल्लू में लटकन भी लगाए गए हैं जिससे इसकी खूबसूरती में इज़ाफ़ा हो रहा है।
10. Deep Maroon Georgette Saree
मरून रंग की ये एक जॉर्जट पार्टी वियर साड़ी है जिसमें हर तरफ स्टोन वर्क किया गया है। इस साड़ी के बॉर्डर में पर्ल लगाए गए हैं। इस साड़ी के साथ एक सिक्विन ब्लाउज पीस भी दिया जाएगा। गहरे रंग की ये साड़ी आपको स्पेशल लूक देने में मदद करेगी।
11. Sequin Work Saree
आर्ट सिल्क फैब्रिक में मिलने वाली ऐसी कम ही साड़ियां हैं जिनमें सिक्विन वर्क किया जाता है। लेकिन हमारी ये साड़ी सिक्विन वर्क के साथ आती है, जिसमें हरे रंग का बॉर्डर और कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज पेयर किया गया है।
12. Half Saree
ग्रे रंग की ये शिमर जॉर्जट साड़ी ओंब्रे पैटर्न के साथ आती है जिसके बॉर्डर में ज़री और बूटी वर्क किया गया है। इस साड़ी के साथ ब्लाउज पीस नहीं दिया जाएगा। आप इसके साथ काले या गोल्डन रंग के ब्लाउज को पेयर कर पहन सकती हैं।
13. Mirror Lace Work Saree
गुलाबी और मरून रंग के खूबसूरत संगम में पेश है ये जॉर्जट साड़ी। इस साड़ी को आप डेली वियर के तौर पर पहन सकती हैं। इसके साथ काले रंग का ब्लाउज पीस दिया गया है। साड़ी के बॉर्डर को भी काला रखा गया है जिसमें मिरर वर्क देखने को मिलेगा।
14. Peacock Blue Saree
नीले रंग की इस साड़ी को पहनकर आप काफी खूबसूरत लगेंगी। इस साड़ी में हर तरफ थ्रेड वर्क किया गया है। आप इसे किसी भी खास अवसर के दौरान पहन सकती हैं। स्टेटमेंट ज्वेलरी और हाई हील्स के साथ आपका लुक और भी ज्यादा निखर जाएगा।
15. Floral Organza Saree
फ्लोरल ओर्गेंज़ा साड़ी अधिकतर महिलाओं को पसंद आती है। इस तरह की साड़ी को आप किसी भी विशेष अवसर के दौरान पहन सकती हैं। हमारी इस साड़ी के बॉर्डर में आपको लटकन भी देखने को मिलेंगे। जिससे इसका लुक और भी शानदार हो गया है।
प्रातिक्रिया दे