ब्लाउज को आकर्षक और स्टाइलिश बनाने के लिए कई तरीके अपनाएं जाते हैं। लेस, पाइपिंग, कढ़ाई और न जाने कितने तरीकों से एक साधारण कपड़े से बने ब्लाउज को पार्टी वियर ब्लाउज में बदला जा सकता हैं। इन्हीं तरीकों में से पैचवर्क एक ऐसा तरीका है जिसके जरिए आप एक मामूली से कपड़ें को आकर्षक बना सकती हैं। एक ज़माने में पैच वर्क सिर्फ रजाई और चद्दरों में किया जाता था। लेकिन समय के साथ इसका इस्तेमाल कपडों में भी किया जाने लगा।
आजकल साड़ी, सूट-सलवार, दुपट्टों और ब्लाउज में पैच वर्क किए जाते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए पैच वर्क वाले ब्लाउज के कुछ शानदार डिज़ाइन लेकर आए हैं, जिन्हें आप ब्लाउज सिलवाने के दौरान बनवा सकती हैं। इसके अलावा आप इनसे प्रेरणा लेकर पहले से सिलवाए गए साधारण ब्लाउज को नया लुक दे सकती हैं।
1. High Neck Patch Work Blouse
ये खूबसूरत ब्लाउज गोल्डन और गुलाबी रंग के फैब्रिक को जोड़कर बनाया गया है। इस ब्लाउज के नेट में गोल्डन फ्लोरल पैच वर्क किया गया है। इसकी आस्तीन को छोटा रखा गया है। आप अपनी साड़ी के रंग और डिज़ाइन के मुताबिक नेट लेकर अपने लिए ऐसा ब्लाउज तैयार कर सकती हैं।

2. Red And Cream Patch Work
लाल रंग का ये ब्लाउज पहनने के बाद आप काफी स्टाइलिश दिखेंगी। यह एक बैकलेस ब्लाउज है जिसमें आपको पैच वर्क देखने को मिलेगा। इस ब्लाउज की आस्तीनों में भी पैच वर्क किया गया है। वहीं ब्लाउज में क्रिस-क्रोस स्टाइल में बटन लगाए गए हैं।

3. Shoulder Cut Patch Work Blouse
ये काफी हैवी ब्लाउज डिज़ाइन है जो कि पार्टी जैसे खास अवसरों के लिए बना है। इस ब्लाउज में शोल्डर कट और बोट नेकलाइन बनाई गई हैं। वहीं ब्लाउज के एक किनारें में पैच वर्क किया गया है जो कि दिखने में काफी स्टाइलिश लग रहा है। इस तरह का पैच वर्क साड़ी में भी किया गया है।

4. Green And Yellow Patch Work Blouse
ये काफी सिंपल ब्लाउज डिज़ाइन है जो कि डेलीवियर के तौर पर पहना जा सकता हैं। हालांकि इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि इसे आप अपनी पार्टी वियर साड़ियों के साथ नहीं पहन सकती। इस ब्लाउज में हरे और पीले रंग का अनूठा संगम पेश किया गया है। ब्लाउज में कटवर्क भी किया गया है। साथ ही इसकी नेकलाइन और आस्तीनों में लेस से डिटेलिंग की गई है।

5. Ikat Patch Work Blouse
हमारा ये ब्लाउज डिज़ाइन सूती साड़ियों के लिए उपयुक्त रहेगा। इस ब्लाउज में छोटी आस्तीन बनाई गई हैं। वहीं इसके बैक में पारदर्शी कपड़ा लगाया गया है जिसमें गुलाब का पैचवर्क किया गया है। ब्लाउज की आस्तीनों और नेकलाइन में सफेद रंग के लेस से डिटेलिंग की गई है।

6. Full Sleeves Patch Work Blouse
आपकी सिल्क साड़ियों के साथ इस तरह का ब्लाउज बनवाएं और पारंपरिक लुक में एक नया अंदाज़ पाएं। ये फुल स्लीव ब्लाउज डिज़ाइन है जिसे मरून और भूरे रंग के पैचवर्क के साथ तैयार किया गया है। ये लंबी आस्तीन का ब्लाउज है, जिसमें हर तरफ आपको अम्बी का डिज़ाइन देखने को मिलेगा।

7. Wine And Sky Blue Patch Work Blouse
ऑफिस या किसी गैदरिंग में शामिल होने के लिए इस तरह का ब्लाउज ट्राई कीजिए। इसे मिंट और मरून पोल्का डॉट फैब्रिक के मेल से तैयार किया गया है। वहीं इसकी आस्तीनों में दो मोर के डिज़ाइन बनाए गए हैं। अगर आप एक रंग की सिम्पल साड़ियों के साथ इसे पहनती हैं तो आपका लुक काफी प्रोफेशनल नज़र आएगा।

8. Green And Cream Patch Work Blouse
ये शानदार ब्लाउज पहनने के बाद लोगों की नजरें आप पर ही ठहर जाएंगी। इस ब्लाउज को भले ही सिम्पल फैब्रिक में तैयार किया गया है, लेकिन इसकी बैक में बनाए गए फ्लोरल डिज़ाइन की वजह से इसकी शोभा कई गुना बढ़ चुकी हैं।

9. Golden And Peach Patch Work Blouse
लहंगों के साथ पहनने के लिए ये ब्लाउज डिज़ाइन उपयुक्त रहेगा। इस ब्लाउज को देखने से ही पता चल रहा है कि इसमें कितनी मेहनत की गई है। गोल्डन और पीच रंग के मेल से बनाया गया ये ब्लाउज काफी आकर्षक है। ये एक कट स्लीव ब्लाउज है जो कि बेहद खूबसूरत है।

10. Ruffle Style Patch Work Blouse
हमेशा देखा गया है कि हाई नेकलाइन वाले ब्लाउज पहनने से आपका लुक क्लासी लगता है। इस ब्लाउज को ही ले लीजिए इसे पहनने के बाद आपकी खूबसूरती 10 गुना बढ़ जाएगी। इस ब्लाउज की नेकलाइन में फ्रिल वर्क किया गया है। ब्लाउज की आस्तीन को छोटा रखा गया है।

11. Organza Fabric Patch Work Blouse
अब तक के ब्लाउज डिज़ाइन में ये सबसे यूनिक और आकर्षक डिज़ाइन है। इसकी बैक में फ्लोरल नेट फैब्रिक लगाया गया है। ये एक सिक्विन ब्लाउज है जो पार्टीवियर साड़ियों और लहंगों के साथ काफी आकर्षक लगेगा।

12. Chain Style Patch Work Blouse
ये एक वेस्टर्न स्टाइल का ब्लाउज है जिसे आप साड़ियों के साथ ब्लाउज की तरह और अपने वेस्टर्न कपड़ों के साथ टॉप के रूप में पहन सकती हैं। इसकी नेकलाइन में ज़िप क्लोज़र दिया गया है जो कि बेहद ही स्टाइलिश है।

13. Yellow And Pink Patch Work Blouse
पीले और लाल रंग का ये ब्लाउज किसी भी साड़ी के साथ पेयर कर पहना जा सकता है। इस सिम्पल ब्लाउज में लाल रंग का पैच वर्क किया गया है। आप इसी तरह साड़ी से मैचिंग पैच वर्क कर अपने ब्लाउज को आकर्षक लुक दे सकती हैं।

14. Mustard And Red Blouse
अपने किसी भी ब्लाउज के बैक में इस तरह का डिजाइन बनवाकर स्टाइलिश लुक पाएं। इस ब्लाउज के निचले हिस्से में शानदार पैच वर्क डिज़ाइन लगाया गया है।

15. White And Black Patch Work Blouse
ये अब तक के कलेक्शन का सबसे शानदार डिज़ाइन है। इसकी बैक में एक बो लगाया गया है। साथ ही इसमें लटकन भी लगाए गए हैं। ये ¾ स्लीव्स के साथ आता है। इसे पहनने के बाद आपका लुक काफी एलिगेंट लगेगा।

प्रातिक्रिया दे