जमाना काफी मॉडर्न हो चला है। लोग अपने लुक्स पर काफी ध्यान देने लगे हैं। अब बात चाहे फेस मेकअप की हो या फिर हेयर स्टाइल की, हर कोई अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहता है। महिलाओं को तोखासतौर से सुदंर और स्टाइलिश बालों की चाहत होती है। बाल सुदंर और स्टाइलिश होते हैं तो महिलाओं की सुदंरता में चार चांद लग जाते हैं। लेकिन कई बार इतना वक्त नहीं होता कि पार्लर जा सके। कई बार खुद को तैयार करने में उतना वक्त नहीं लगता, जितना बालों को संवारने में लग जाता है।
ऐसे हालात से निपटने के लिए तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे बेहतरीन हेयर स्टाइलिंग टिप्स लेकर आए हैं जो आपके बहुत काम आएंगे। इन टिप्स की मदद से आप अपने बालों को बहुत कम समय में ही स्टाइलिश लुक दे सकेंगी। इन टिप्स की जानकारी हर लड़की और महिला को होनी ही चाहिए।
पेंसिल से करें फ्रंट ट्विस्टिंग
आजकल फ्रंट ट्विस्टिंग हेयर स्टाइलिंग काफी चलन में हैं। फ्रंट ट्विस्टिंग हेयर स्टाइल काफी स्टाइलिश लुक देता है। वैसे तो इस हेयर स्टाइल को बनाने में काफी समय लगता है लेकिन आप इसे पेंसिल की मदद से बहुत ही कम समय में बना सकती हैं। इसके लिए आप बालों की साइड पार्टिंग करके पेंसिल को बालों के बीच में रखें। इसके बाद पेंसिल को उपर – नीचे करती जाएं और इस तरह करने से बालों में आसानी से ट्विस्ट आ जाएंगे। आप आखिर में ट्विस्टेड बालों को पिनअप कर लें।
बालों को कर्ल करें
अगर आपको जल्दी में किसी पार्टी में जाना हो लेकिन बालों की वजह से आप पर कोई हेयर स्टाइल नहीं जम रहा तो आप अपने बालों को कर्ल कर सकती हैं। आप इस ट्रिक की मदद से कम समय में ही बालों को कर्ल कर सकती हैं। आप सबसे पहले बालों का हाई पोनीटेल बना लें। इसके बाद बालों को आगे चेहरे की तरफ करके तीन भागों में बांट लें और फिर कर्लर की मदद से बालों को कर्ल करें। कर्ल के बाद आप बालों से रबर बैंड निकालें और हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करें।
अगर आपके पास कर्लर नहीं है तो आप बालों के थोड़े – थोड़े सेक्शन लेकर रोल करें। इसके बाद आप उसके उपर आयरनिंग (प्रेस करें) करें। इस तरीके से भी आपके बाल कर्ल हो जाएंगे।
हल्के कर्ल के लिए
अगर आपको बहुत हल्के कर्ल चाहिए तो आप बालों को गीला करके चोटी बना लें। इसके बाद बालों को सूखने के लिए छोड़ दें। बाल सूखने के बाद आप चोटी को खोल लें। इससे आपके बालों में हल्के कर्ल आ जाएंगे। इन बालों पर हेयर स्प्रे करना ना भूले ताकि कर्ल लंबे समय तक बना रहें।
कोका–कोला देगा बालों में वॉल्यूम
चिपके और सॉफ्ट बालों में वॉल्यूम देने के लिए आप अपने बालों को कोका – कोला से भीगो लें। फिर बालों को तौलिए से लपेट लें। बालों को कुछ देर तक सूखने दें और फिर इसे ठंडे पानी से धो लें। आप देखेंगी कि आपके बाल पहले के मुताबिक काफी घने दिख रहे हैं।
नींबू के रस से बालों को हाईलाइट करें
नींबू के इस्तेमाल सेआप अपने बालों को हाईलाइट कर सकती हैं। आपको अपने बालों में नींबू का रस लगाना है और 30 से 45 मिनट तक सूरज की रोशनी में बालों को सूखाना है। नींबू आपके बालों में ब्लीच की तरह काम करता है। इस विधि के इस्तेमाल से आपके बाल हाईलाइट हो जाएंगे।
बेबी पाउडर या ड्राई शैंपू का इस्तेमाल
जबआपके पास बाल धोने का समय ना हो तो आप ड्राई शैंपू का इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही आप बेबी पाउडर का इस्तेमाल कर बालों को चमकदार और मुलायम बना सकती हैं।
फ्रिजी हेयर का उपचार हैंड लोशन से
अगर आपके बाल ज्यादा टूटे-टूटे दिख रहे हैं तो हैंड लोशन का इस्तेमाल कर सकती हैं। हैंड लोशन को अपनी हथेलियों के बीच रगड़ लें, फिर इसे बालों के टुकड़ों पर लगाएं। इससे टूटे बाल तो नहीं दिखेंगे, साथ ही बालों में चमक भी आ जाएगी।
इन सभी हेयर स्टाइलिंग टिप्स की मदद से आप बहुत कम समय में अपने बालों को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। साथ ही बालों को सुदंर और चमकदार बना सकती हैं।
प्रातिक्रिया दे