अक्सर किसी महत्वपूर्ण पार्टी में शामिल होने से पहले महिलाएं खुद को सुंदर दिखाने के लिए कई तरह के जतन करती हैं। ब्यूटी पार्लर में फेशियल करवाती हैं या फिर कोई और ट्रीटमेंट लेती हैं। हालांकि इसमें काफी मोटी रकम खर्च होती है साथ ही काफी ज्यादा समय भी लगता है। वैसे भी माना जाता है कि ब्यूटी सैलून में लिए गए ट्रीटमेंट का असर, त्वचा पर एक-दो दिन बाद नजर आता है।
अब सवाल उठता है कि आपको अचानक किसी पार्टी-फंक्शन में जाना हो तो आप क्या करेंगी? ऐसा क्या करेंगी जिससे आपकी स्किन में इंस्टैंट ग्लो आ जाए ? इन सवालों का एकमात्र जवाब है फेस पॉलिश ट्रीटमेंट जिसे आप घर पर भी आजमा सकती हैं। त्वचा में तुरंत निखार लाने के लिए आप घर पर ही फेस पॉलिश ट्रीटमेंट कैसे करेंगी, जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
पहली विधि
फेस पॉलिश क्रीम तैयार करने के लिए आप ओटमील को पीसकर उसका पाउडर तैयार कर लें। अब दो चम्मच ओटमील पाउडर में 3 चम्मच शहद मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें और पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को 10 मिनट तक ढक कर छोड़ दें। 10 मिनट बाद इस पेस्ट से चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से करीब 4-5 मिनट तक मसाज करें।
पेस्ट को 10 मिनट तक चेहरे पर लगा कर छोड़ दें ताकि उसमें मौजूद प्राकृतिक गुण त्वचा में अच्छी तरह समा सकें। कुछ देर बाद गीले तौलिये से चेहरे को अच्छी तरह साफ कर लें। आपको इस पॉलिश ट्रीटमेंट का असर तुरंत ही नज़र आने लगेगा।
दूसरी विधि
इस विधि के जरिए फेस पॉलिशिंग के लिए आपको 2 चम्मच बादाम का तेल और एक छोटा चम्मच हल्दी पाउडर लेना है। सबसे पहले एक पैन में तेल को हल्का गर्म कर लें और उसमें हल्दी मिला लें। अब पैन को गैस से उतार कर ठंडा होने के लिए रख दें। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और 15 से 30 मिनट तक मसाज करें। अब थोड़ा सा बेसन या चावल का आटा लें और उसमें थोड़ा सा दूध मिलाकर चेहरे पर लगा लें और स्क्रब करें। ऐसा करने से त्वचा की मृत कोशिकाएं बाहर निकल जाएंगी और त्वचा में गजब का निखार आ जाएगा।
तीसरी विधि
इस विधि से फेस पॉलिश क्रीम तैयार करने के लिए 2 चम्मच बादाम तेल में एक चम्मच ओटमील पाउडर डालें। अब इसमें 3 चम्मच ब्राउन शुगर डालें और अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण को फेस पर लगाएं और करीब 10 मिनट तक हल्के हाथों से स्क्रब करें। करीब 5 मिनट तक रूकने के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें।
चौथी विधि
इस विधि के तहत फेस पॉलिश क्रीम तैयार करने के लिए आपको 5 चम्मच बारीक सी सॉल्ट लेना होगा। अब इसमें 5 चम्मच शहद और टी ट्री ऑयल की 10 बूंदे मिला लें। अब इस मिश्रण में दो चम्मच एलोवेरा जेल डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। इस क्रीम को चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से 15 मिनट तक मसाज करें। इससे ना सिर्फ डेड स्किन सेल्स हट जाएंगे बल्कि स्किन ग्लोइंग भी हो जाएगी।
फेस पॉलिश ट्रीटमेंट के फायदे
- पॉलिश ट्रीटमेंट से डेड स्किन हट जाते हैं और त्वचा नर्म मुलायम हो जाती है।
- फेस पॉलिशिंग से स्किन हाइड्रेट होती है और उसमें ज़रूरी नमी बनी रहती है।
- पॉलिश ट्रीटमेंट से धीरे-धीरे स्किन के दाग धब्बे भी मिट जाते हैं।
- पॉलिश ट्रीटमेंट से कील मुहासों से भी छुटकारा मिलता है।
- पॉलिशिंग से पूरा स्किन एक सामान नज़र आता है।
प्रातिक्रिया दे