जब घर में कोई नन्हा मेहमान आता है तो माता-पिता की सबसे बड़ी चिंता उसके लिए अच्छा नाम तलाशने की होती है। नाम अगर बच्चे की राशि के अनुसार रखना हो तो कई बार इसमें काफी परेशानी आ जाती है। सबसे बड़ी चिंता ऐसे नाम तलाशने की होती है, जो छोटे हों, पुकारने में आसान हों साथ ही अर्थपूर्ण भी हों। आखिर ये नाम ही तो है जो किसी इंसान की पहचान होती है, परछाई बनकर ताउम्र इंसान के साथ चलती है।
A से लेकर Z तक, हर अक्षर से ढेर सारे नए और प्यारे नामों की फ्री ई-पुस्तक (नामों की सूची) के लिए हमें व्हाट्सेप्प करें। अपना नाम और EBOOK लिखकर मैसेज करें – 89621 23443 अगर आपका नाम पूजा यादव है तो यह मेसेज भेजें – EBOOK POOJA YADAV
आज हम आपके लाडले और लाडली के लिए हिंदी के रो, रे और रा से शुरू होने वाले कुछ अनोखे और अर्थपूर्ण नामों की लिस्ट लेकर आए हैं जो आपको जरूर पसंद आएगा।
रो, रे, रा से लड़कों के नाम
आपके लाडले के लिए एक बेहतरीन नाम की तलाश हमारी इस लिस्ट से जरूर पूरी हो जाएगी।
1. रोनित
अर्थ
अपने लाडले बेटे का नामकरण करें इस अनोखे नाम से जिसका अर्थ होता है समृद्ध। वैसे भी हर माता पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा समृद्ध रहे, उसका जीवन खुशियों से भरा रहे।
2. रोहिताश्व
अर्थ
आप अपने लाडले बेटे को रोहिताश्व नाम भी दे सकते हैं जो राजा हरिश्चंद्र के पुत्र का नाम था।
3. रेयान
अर्थ
सनातन संस्कृति में बच्चों को भगवान का आशीर्वाद ही माना जाता है ऐसे में आपके लाडले के लिए रेयान से अच्छा और क्या नाम होगा जिसका अर्थ ही है भगवान का आशीर्वाद। रेयान का एक अर्थ प्रसिद्धि भी होता है।
4. राधिक
अर्थ
जो सफल होता है, जो धनी होता है उसे ही राधिक कहते हैं। अब सोचिए कि जिस नाम का अर्थ इतना सकारात्मक है, उस नाम का आपके बच्चे पर कितना सार्थक प्रभाव पड़ेगा।
5. राजक
अर्थ
बुद्धिमान, शासक, दीप्तिमान राजकुमार। ये नाम जितना अनोखा है इसके अर्थ भी उतने ही सार्थक और सकारात्मक हैं। वैसे भी कौन नहीं चाहेगा कि उसका बच्चा बुद्धिमान बनें, उसमें शासन करने और राजकुमार जैसा जीवन जीने की क्षमता हो।
6. रेवंत
अर्थ
अपने लाडले को ये अनोखा नाम दें जिसका अर्थ होता है सूर्य का पुत्र।
7. राघव
अर्थ
अपने लाडले का नामकरण करें इस अनोखे नाम से जो स्वयं भगवान राम का एक और नाम है। इस नाम के प्रभाव से आपके लाडले पर प्रभु श्रीराम की कृपा सदैव बनी रहेगी।
8. रोमिर
अर्थ
मनोहर, दिलचस्प, आनंददायक। ये नाम जितना प्यारा है इसके अर्थ भी उतने ही शानदार हैं।
9. रोशन
अर्थ
अगर आप चाहते हैं कि आपका बेटा अपने तेज से दुनिया में अपना और आपके परिवार का नाम रोशन करें तो उसे रोशन नाम दें। रोशन का अर्थ होता है चमकता प्रकाश।
10. राधक
अर्थ
शिष्ट, उदार, कुलीन। जितना अनोखा ये नाम है, उतने ही शानदार इस नाम के अर्थ हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपका बेटा शिष्ट बने, वो उदार हो, तो राधक नाम से उसका नामकरण करें। वैसे भी हर कोई चाहेगा कि उसके बच्चे में ये सारे गुण तो जरूर ही रहें।
11. राधेय
अर्थ
आप अपने बच्चे को राधेय नाम भी दे सकते हैं। महाभारत में कर्ण का दूसरा नाम राधेय ही था।
12. राजस
अर्थ
लगन से उत्पन्न होना। जितना सुंदर ये नाम है, उतना ही बेहतरीन इस नाम का अर्थ है।
13. राजुल
अर्थ
अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा बुद्धिमान बनें, वो होशियार हो तो आप उसे राजुल नाम दें जिसका अर्थ ही होता है बुद्धिमान और होशियार।
14. रेनेश
अर्थ
अपने राजकुमार को ये अनोखा नाम दें जिसका अर्थ है प्रेम का देवता।
A से लेकर Z तक, हर अक्षर से ढेर सारे नए और प्यारे नामों की फ्री ई-पुस्तक (नामों की सूची) के लिए हमें व्हाट्सेप्प करें। अपना नाम और EBOOK लिखकर मैसेज करें – 89621 23443 अगर आपका नाम पूजा यादव है तो यह मेसेज भेजें – EBOOK POOJA YADAV
15. रेवी
अर्थ
सूर्य से मिलने वाला। ये नाम जितना अनोखा है उतना ही अर्थपूर्ण भी है। लिहाजा इस बेहतरीन नाम से आप अपने बेटे का नामकरण करें।
रो, रे, रा से लड़कियों के नाम
लड़कों के बाद अब बारी आती है आपकी लाडली के लिए अनोखे नाम तलाशने की। हमें भरोसा है कि हमारी इस लिस्ट से एक अच्छे नाम की आपकी तलाश आज खत्म हो जाएगी।
1. रायमा
अर्थ
अपनी लाडली बिटिया का नामकरण करें इस प्यारे से नाम से जिसका अर्थ है प्रिय। बेटियां तो वैसे भी पूरे घर की चहेती होती हैं। हर कोई चाहता है कि उनका जीवन सुखों से भरा रहे, ऐसे में ये नाम आपकी लाडली के लिए बिल्कुल उचित रहेगा क्योंकि रायमा का एक अर्थ सुखी भी होता है।
2. रेहांशी
अर्थ
दिव्य, अद्भुत। ये नाम जितना प्यारा और अनोखा है, इसके अर्थ भी उतने ही सकारात्मक हैं।
3. राव्या
अर्थ
सनातन संस्कृति में बेटियों को देवी का दर्जा दिया गया है, नवरात्रों में कन्याओं की पूजा भी की जाती है। इस लिहाज से देखें तो राव्या नाम आपकी बिटिया के बिल्कुल सही रहेगा क्योंकि इसका अर्थ ही है देवी और पूजनीय।
4. रेवा
अर्थ
सितारा, नदी, चंचल। अब इस नाम को ही ले लीजिए, ये नाम जितना प्यारा है उतना ही अर्थपूर्ण भी है।
5. राशी
अर्थ
आपकी लाडली के लिए राशी नाम भी बहुत सुंदर रहेगा क्योंकि इसके अर्थ भी काफी बेहतरीन हैं। राशी का अर्थ होता है समृद्धि और धन। आप भी चाहेंगे कि आपकी बिटिया को कभी धन की कमी ना हो, उसका जीवन समृद्ध रहे। लिहाजा बिना देर किए अपनी बिटिया का नामकरण राशी नाम से करें।
6. रायशा
अर्थ
बेटियों के जन्म को हमारे समाज में काफी पवित्र माना जाता है तो क्यों नाम आप अपनी लाडली को ऐसा नाम दें जिसका अर्थ ही पवित्र होता है। रायशा का अर्थ सुंदर और फरिश्ता भी होता है।
7. राग्वी
अर्थ
राग्वी नाम जितना अनोखा और प्यारा है, इसके अर्थ भी उतने ही शानदार हैं। राग्वी का मतलब होता है धुन। राग्वी का एक अर्थ संगीत भी होता है।
8. रायना
अर्थ
बेटियों को तो हर घर में रानी की तरह माना जाता है। अगर आपकी बिटिया भी आपके लिए किसी रानी से कम नहीं तो उसे रायना नाम दें जिसका मतलब ही रानी होता है। रायना का एक अर्थ उच्च भी होता है।
9. राजवी
अर्थ
हर माता पिता की ख्वाहिश होती है ख्वाहिश होती है कि उसकी बेटी का जीवन किसी राजकुमारी की तरह बीतें। अगर आप भी ऐसा चाहते हैं तो उसे राजवी नाम दें जिसका मतलब ही राजकुमारी होता है। राजवी का एक अर्थ साहसी भी होता है।
10. रावी
अर्थ
आपकी बिटिया के लिए रावी नाम भी काफी बेहतरीन रहेगा क्योंकि इसका अर्थ ही बेहतरीन होता है। रावी का एक अर्थ खास भी होता है। अब सोचिए कि आपकी बेटी भी आपके पूरे परिवार के लिए खास ही तो है तो क्यों ना उसे यही नाम दे दें।
11. रान्विता
अर्थ
खुशी, उल्लास। जाहिर है आपकी बिटिया आपके पूरे परिवार के लिए खुशी और उल्लास की वजह बन चुकी है। तो भला देर किस बात की, बेटी का नामकरण करें रान्विता जैसे अनोखे और प्यारे नाम से।
12. राम्या
अर्थ
सौंदर्य, आकर्षण। राम्या नाम जितना सुंदर है उसके अर्थ भी उतने ही सुंदर हैं। जिस नाम के अर्थ में ही सौंदर्य और आकर्षण समाया हो, भला ऐसे प्यारे नाम से किसी को क्यों इनकार होगा।
13. रोमिता
अर्थ
रोमिता का मतलब होता है खुद में रहने वाली। रोमिता का एक अर्थ अच्छी भी होता है।
A से लेकर Z तक, हर अक्षर से ढेर सारे नए और प्यारे नामों की फ्री ई-पुस्तक (नामों की सूची) के लिए हमें व्हाट्सेप्प करें। अपना नाम और EBOOK लिखकर मैसेज करें – 89621 23443 अगर आपका नाम पूजा यादव है तो यह मेसेज भेजें – EBOOK POOJA YADAV
14. राधेया
अर्थ
राधेया नाम में राधे समाया हुआ है। इस नाम का अर्थ होता है ईश्वर की शक्ति। राधेया का एक अर्थ प्रिय भी होता है।
15. राहिनी
अर्थ
अपनी बिटिया का नामकरण करें इस अनोखे नाम से जिसका अर्थ होता है ज्ञान की देवी। राहिनी का एक अर्थ ज्ञानी भी होता है। अगर आप भी चाहते हैं कि ये गुण आपकी बिटिया में ज़रूर हों, तो बिना देर किए उसका नामकरण इस शानदार नाम से करें।
प्रातिक्रिया दे