साड़ी को अगर सही तरीके से ड्रेप न किया जाए तो वह आपके लूक को सिर्फ बिगड़ती ही नहीं है बल्कि आपको अतिरिक्त भारी भी दिखा सकती हैं। साड़ी ड्रेप करते वक़्त की हुई कोई भी छोटी सी गलती आपको बाद में महंगी पड़ सकती हैं। इसलिए आज के इस लेख में हम आपको यह बताएँगे कि आपको स्लिम दिखाई देने के लिए साड़ी को किस तरह से ड्रेप करना चाहिए। और वह कौनसी ऐसी गलतियाँ हैं जो आपको साड़ी ड्रेप करते वक़्त नहीं करनी है।
साड़ी को ड्रेप करने से पहले यह जान लें कि साड़ी में स्लिम दिखाई देने के लिए आपको लाइट वेट फ़ैब्रिक की साड़ी का ही चुनाव करना चाहिए। इसलिए ज्यादा हेवी फ़ैब्रिक की साड़ी को पहनने से बचें।
साड़ी ड्रेप करने के पहले अपने पेटीकोट को अच्छे से सेट कर लें। पेटीकोट को बांधने के बाद उस पर हाथ घूमा कर बन रही सिलवटों को हटा दें। और फिर साड़ी को बांधना शुरू करें। साड़ी को बांधने के लिए आपको जरूरत से अधिक फ़ैब्रिक पेटीकोट के अंदर नहीं डालना है, क्योंकि ऐसा करने से साड़ी के आगे वाले हिस्सा मोटा दिखाई देता है। अब साड़ी को सिम्पल एक राउंड घूमा कर पहन लें।
अब बाकी बचे हुए साड़ी के फ़ैब्रिक को घूमा कर आगे लें जिससे आप पल्लू को सेट कर सकें। अब आपको अपने पल्लू की प्लीट्स को अच्छे से एडजस्ट करना है। पल्लू की प्लीट्स की चौड़ाई को एक समान रखना होगा और पल्लू की लंबाई को थोड़ा अधिक ही रखेंगे। जब पल्लू की लंबाई सही होगी तो आप अपने आप ही स्लिम और लंबी दिखाई देंगी।
पल्लू को शोल्डर पर लगा लेने के बाद साड़ी को कमर के पास ठीक करना है, क्योंकि इस जगह पर आपके साड़ी अगर पर्फेक्ट नहीं होगी तो आपको स्लिम लूक नहीं मिलेगा। आप चाहें तो यहा एक पिन का भी प्रयोग कर सकती हैं।
अब बारी है मुख्य प्लीट्स बनाने की। इसके लिए आप साड़ी को अच्छे से इकट्ठा कर लीजिए और एक समान चौड़ाई की प्लीट्स बना लें। प्लीट्स बन जाने के बाद उसके बीचों-बीच पिन लगा लें जिससे इसके खुलना का डर खत्म हो जाए। अब प्लीट्स का उतना ही हिस्सा पेटीकोट के भीतर डालें जितनी जरूरत हो।
कमर के पास से साड़ी को एक बार और अच्छे से ठीक कर लें। अगर वहाँ पर अतिरिक्त फ़ैब्रिक दिखाई दे रहा हैं तो उसे अंदर से खींच कर या फिर प्लीट्स बना कर भी सही किया जा सकता है।
प्रातिक्रिया दे