सलवार सूट में आजकल महिलाओं ने आम सलवार के बजाए स्ट्रेट कट पैंट पहनना शुरू कर दिया है। पैंट स्टाइल सलवार अपने आकर्षण और सुंदरता के कारण अधिक लोकप्रिय हो रही है। इस तरह की पैंट आप फॉर्मल और पार्टी वियर दोनों तरह के फंक्शन के लिए बनवा सकती हैं। और आज हम आपको आपकी इसी स्ट्रेट पैंट को और अधिक स्टाइलिश बनाने का एक ऐसा शानदार तरीका बताने जा रहे हैं जो आपको बेहद ही काम आएगा।
ये तरीका न सिर्फ कारगर है बल्कि आजमाने में भी बहुत ही आसान है। नेट फ़ैब्रिक का चलन कभी भी आउट ऑफ फ़ैशन नहीं होता है। और इसके पैच वर्क करने से आप सिम्पल फ़ैब्रिक को भी डिज़ाइनर रूप दे सकती हैं। तो चलिए आज आपको नेट पैच वर्क करके सलवार को मॉडर्न और स्टाइलिश लूक देने के तरीके बताते हैं।
1. Pink Net Patch Work Salwar
गुलाबी रंग की इस खूबसरत सलवार को बनाने के लिए ने सिर्फ नेट का बल्कि एक सुंदर लेस का भी प्रयोग किया गया है। यकीन मानिए इस सलवार को पहनने के बाद हर कोई आपके गेटअप की तारीफ ही करने वाला है।
2 Green Net Patch Work Salwar
हरे रंग की इस सलवार को सफ़ेद नेट फ़ैब्रिक के इस्तेमाल से बनाया गया है। आप चाहें तो इस सलवार को कॉटन फ़ैब्रिक में भी बना सकती हैं जिससे ये स्टाइलिश भी दिखाई देगी और पहनने में आरामदायक भी होगी।
3. White Flower Net Patch Work Salwar
इस सुंदर सी सलवार को बनाने के लिए हो सकता है आपके दर्जी को थोड़ी अतिरिक्त मेहनत करनी पड़े लेकिन उनकी इस मेहनत का फल जरूर ही मीठा होगा। कपड़े को फूलों की आकृति में काट कर बीच में नेट का पैच वर्क किया हुआ है।
4. Dark Pink Net Patch Work Salwar
बॉटम नेट पैच वर्क और छोटे-छोटे त्रिभुज से सजी हुई यह सलवार आपके स्टाइलिश लूक को आकर्षक बनाने का काम करेगी। गहरे गुलाबी रंग की इस सलवार के संग आसमानी और पीले रंग की कुर्ती जबर्दस्त दिखाई देगी।
5. Black Net Patch Work Salwar
काले रंग की इस सलवार को देखते ही आपका मन इसे पहनने को करेगा। सेटिन, नेट और छोटे-छोटे स्टोन का उपयोग कर इस सलवार को डिज़ाइन किया गया है। इस तरह की सलवार को आप स्पेशल फंक्शन के लिए बनवा सकती हैं।
6. Diamond Pattern Patch Work Salwar
इस सलवार का पैच वर्क डिज़ाइन बेहद ही अद्भुत है। इसमें सलवार के ठीक बीच में नेट के फ़ैब्रिक को एक न्यू आकार में काट कर जोड़ दिया गया है। आप चाहें तो सफ़ेद रंग के बजाए रंग-बिरंगे नेट का भी प्रयोग कर सकती हैं।
7. Mustard Net Patch Work Salwar
मस्टर्ड कलर में प्रस्तुत है यह पैच वर्क सलवार डिज़ाइन। न कोई कारीगरी न ही कोई स्टोन, लेकिन फिर भी यह सलवार बेहद ही सुंदर दिखाई दे रही है। शॉर्ट लेस के उपयोग के कारण इसकी सुंदरता में चार चाँद लग गए हैं।
8. Lime Yellow Net Patch Work Salwar
नींबू रंग के इस सलवार डिज़ाइन को कारीगरी किए हुए नेट फ़ैब्रिक से बनाया गया है। इस सलवार में पैच वर्क करते समय में स्ट्रेट कट में रखने के बजाए कट को अलग आकार दिया हुआ है। बॉटम पर की हुई पत्तियों की कारीगरी इसे और अधिक सुंदर बना रही है।
9. Moti Work Net Patch Work Salwar
इस सुंदर सी सलवार को सेटिन और नेट फ़ैब्रिक से मिलाकर बनाया गया है। इसे फ़ैन्सी लूक देने के लिए मोती वाली लटकन का भी प्रयोग हुआ है। आप अपनी कुर्ती के रंग के अनुसार मोतियों के रंग का चुनाव कर सकती हैं।
10. Feather And Net Patch Work Salwar
स्टाइलिश और मॉडर्न लूक के लिए आप नेट के संग इस तरह पंखों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इस तरह की सलवार आपको कूल दिखाई देने में मदद करेगी। आपा चाहें तो पंख के रंग को लाल भी कर सकती हैं।
11. Sky Blue Net Patch Work Salwar
आसमानी रंग की इस सलवार पर आपको दो तरह के पैच वर्क दिखाई देंगे। एक गुलाबी रंग का जोर्जेट फ़ैब्रिक लगा हुआ है और एक नेट का फ़ैब्रिक लगा हुआ है। इस नेट फ़ैब्रिक पर आपको कट बॉर्डर वर्क दिखाई देगा।
12. White And Pink Net Patch Work Salwar
सफ़ेद सिम्पल फ़ैब्रिक और लाइट पिंक नेट फ़ैब्रिक के कॉम्बिनेशन से इस सलवार को डिज़ाइन किया गया है। नेट पैच वर्क के संग ही इस पर छोटे-छोटे त्रिभुज आकार के पैच वर्क भी दिखाई देंगे। सलवार के अंत में छोटी लेकिन सुंदर सी फूलों की लेस लगाई गई है।
13. Denim Net Patch Work Salwar
कई बार हम डेनिम या उसी रंग के कुर्ती को पहनना पसंद करते हैं, अगर आप ऐसी कुर्तियों के संग किसी स्टाइलिश बॉटम वियर की तलाश में हैं तो आप इस सलवार को अवश्य ही ट्राय करें। इसमें नेट पर फूलों की कारीगरी की गई है और उस फ़ैब्रिक को डेनिम फ़ैब्रिक के संग जोड़ा गया है।
14. Side Cut Net Patch Work Salwar
साइड कट की हुई इस स्ट्रेट पैंट में आपको अलग डिज़ाइन का पैच वर्क दिखाई देगा। सफ़ेद रंग में होने के कारण आप इसे अपनी लाइट और डार्क दोनों तरह की कुर्तियों के संग पहन सकती हैं।
15. Vertical Net Patch Work Salwar
ऊपर दिखाई गई सभी डिज़ाइन में आपने पैच वर्क सिर्फ सलवार के बॉटम में देखा होगा लेकिन इस डिज़ाइन में पैच वर्क सलवार के आधे हिस्से में किया गया है। इस डिज़ाइन को आप किसी भी रंग और फ़ैब्रिक के संग बनाई जा सकती है।
प्रातिक्रिया दे