केश शृंगार किसी भी नारी के सौंदर्य का अभिन्न हिस्सा होते हैं। बल्कि आज कल तो युवा वर्ग में लड़कियां ही नहीं लड़के भी अपने बालों के सौन्दर्य और स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह से जागरूक हो गए हैं। इसलिए जैसे ही उम्र से पहले बालों में चांदी के तार जैसे सफ़ेद बाल दिखाई देने लगते हैं, युवा वर्ग इनके लिए घरेलू उपायों की ओर रुख करते हैं।
तो आज आपके बाल जल्दी सफ़ेद हो रहे हैं? घर पर यह तेल खुद बनाएँ और लगाएँ, जल्द ही मिलेगा फायदा, तो आइये देखते हैं, यह जादुई तेल कैसे बनता है:
बालों को जल्द काला करने वाले जादुई तेल को घर में बनाने के लिए आपको चाहिए
- एक कप सरसों का तेल
- ओमेगा- 3 फेटी ऐसिड के तीन कैप्स्यूल
- एक बड़ा चम्मच दाना मेथी पाउडर
- एक बड़ा चम्मच सूखे आंवले का पाउडर
- एक बड़ा चम्मच मेहँदी पाउडर
- बनाने के लिए लोहे की कड़ाही
बालों को जल्द काला करने वाले जादुई तेल घर में कैसे बनाएँ?
- सबसे पहले एक लोहे की कड़ाही में सरसों के तेल को पलट लें। सरसों के तेल को लोहे की कड़ाही में बनाने से आयरन के पौष्टिक गुण इस तेल में अपने आप ही आ जाएँगे।
- अब एक-एक करके इसमें ओमेगा 3 कैप्सूल को खोलकर मिला लें।
- तेल को अच्छी तरह से चलाने के बाद अब इसमें दाना मेथी पाउडर, आंवला पाउडर और महनदी के पाउडर को मिला लें।
- अब इस तेल को इस तरह से चलाएं जिससे सारी चीज़ें इस तेल में अच्छी तरह से घुल जाएँ।
- अब इस तेल को धीमी आंच पर रखकर चलाते रहें।
- इस बात का ध्यान रखें कि आंच अधिक तेज़ न हो और कड़ाही में कुछ भी चिपके नहीं।
- लगभग 5-7 मिनट चला कर पकाते हुए तेल को खौलने से पहले ही गैस बंद कर दें।
- अब इस तेल को 24 घंटे के लिए किसी चीज़ से ढक कर रख दें।
- अगले दिन जब आप इस तेल को देखेंगे तो यह तेल अपना रंग बदल कर काला हो चुका होगा।
इसके साथ ही यह तेल अब गाड़ा भी हो चुका है। आप हाथ में दस्ताने पहन कर इस तेल के गाढ़ेपन की जांच कर सकती हैं। बालों को काला करने वाला आपका जादुई तेल तैयार हो चुका है। अब आप इस तेल को किसी छलनी से छान कर शीशी में भर कर रख लें।
अब आप हफ्ते में 3 बार इस तेल को इस तरह से अपने सिर पर लगाए कि यह लगभग 3 घंटे आपके सिर में लगा रहे। इसके बाद आप अपना सिर को सकती हैं। नियमित रूप से इस तेल का उपयोग करने से आपको जल्दी ही अपने बालों में अंतर दिखाई देने लगेगा।
इस तेल के लगाने से न केवल आपके बालों का स्वास्थ्य अच्छा होगा बल्कि समय से पहले आने वाला सफ़ेद रंग भी चला जाएगा। इसके साथ हो सकता है कि नए बाल काले रंग में ही निकल कर आयें।
घर में बने इस तेल में दाना मेथी और आंवला मिले हैं जो बालों को पोषण तो पहुंचाते ही हैं साथ ही इनके प्रयोग का कोई साइड इफेक्ट या दुष्प्रभाव नहीं होता है। इसके अलावा लोहे की कड़ाही में बनाए जाने पर इस तेल में लोहे के गुण भी अपने आप ही मिल जाते हैं।
प्रातिक्रिया दे