आज हम आपको मध्यम बालों के लिए ऐसी ख़ास फेस्टिव सीजन हेय रस्टाइल बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मध्यम आकार के बालों पर बहुत ही खूबसूरत लगती है। यह आकर्षक हेयर स्टाइल किसी भी पार्टी में आपको खुबसुरत दिखा सकती है। जब भी आपको कही घूमने जाना हो तो भी आप इन्हें आजमा सकती है। यह हेयर स्टाइल बहुत ही अच्छे लगेंगे। आप इन हेयर स्टाइल को गाउन, जीन्स, टॉप, सूट, सलवार, या साड़ी सभी पर बना सकती है ।
यह मध्यम और बड़े दोनों प्रकार के बालों पर भी बनाई जा सकती है। तो चलिए बिना देरी किये हुए जानते हैं मध्यम बालों के लिए फेस्टिव सीजन हेयर स्टाइल के बारे में।
पहला हेयर स्टाइल
सबसे पहले अपने बालों की अच्छी तरह से कंघी कर लें। साइड से मांग निकाल लें। अब आगे के कुछ बालो को लेकर उन्हें तीन भागो मे बाँट दें। इन बालों की चोटी बनाये, साइड के थोड़े-थोड़े बालों को इन चोटी में जोड़ते जाए। चोटी बन जाने के बाद पूरी चोटी को हल्के हाथ से ढीला करे। अब चोटी को ऊपर की तरफ ले जाकर पिन लगा दें। अब दूसरी तरफ बचे हुए बालो मे से आगे के थोड़े से बालो को लेकर रोल कर ले और पीछे की तरफ पिन लगा दें। बाकी बचे हुए बालो को खुला छोड़ दे। लीजिए आपकी खुबसुरत हेयर स्टाइल तैयार है।
दूसरा हेयर स्टाइल
सबसे पहले अपने पूरे बालों की अच्छी तरह से कंघी करें। अब पूरे बालों को दो भागों में बाटे, दोनों तरफ से थोडे – थोडे बालों को लेकर रोल करते जाए, और पीछे की तरफ ले जाकर उनमें पिन लगा दें। आपको दाई और बाई तरफ दो-दो रोल बनाना है। अब सारे बचे हुए बालों की लेफ्ट साइड में चोटी बनाये और चोटी को ऊपर की तरफ से हल्के हल्के हाथो से ढीली कर ले। लीजिए आपकी खुबसुरत हेयर स्टाइल तैयार है।
तीसरा हेयर स्टाइल
सबसे पहले अपने पूरे बालों की अच्छी तरह से कंघी करें। अब बालों को चार भागों में बाट दें। सबसे पहली लेयर को ऊपर की तरफ ले जाकर रबड़ लगा लें। रबड़ थोड़ी ढीली लगाए, फिर चोटी किये हुए बालों को रबड़ की जगह से अंदर की तरफ से घुमाकर निकाले । यही प्रक्रिया दो लेयर के साथ और अजमाए। चौथी लेयर को ऐसा ही छोड़ दें। अब तीन लेयर को एक साथ लेकर एक बड़ी चोटी बना लें। बालों की एक लेयर के साथ रबर बेंड के चारों तरफ घुमा दें। पिन लगा दें। बाकी के बचे बाल खुले छोड़ दे। लीजिए आपकी खुबसुरत हेयर स्टाइल तैयार है।
चौथा हेयरस्टाइल
सबसे पहले अपने पूरे बालों की अच्छी तरह से कंघी करें। अब अपने बालों में बीच से मांग निकाल लें। अब दोनों तरफ के बालों को तीन भागों में बाँट लें। अब पहले भाग को हल्का रोल नीचे तक करते जाए। नीचे पिन लगा ले। दूसरी तरफ भी यही प्रक्रिया दोहराए। अब दोनों तरफ के बालों को आगे की और करके गेटिस लगा लें। यही प्रक्रिया दूसरी वाली लेयर के साथ भी दोहराए। अब आप इन बालों के रोल को उठाकर पीछे के खुले हुए बालो के नीचे ले जाए अब रोल को थोड़ा टाइट कर ले। लीजिए आपकी खूबसूरत हेयर स्टाइल तैयार है।
प्रातिक्रिया दे