आज हम लेकर आये ब्राउन त्वचा वालों के लिए ख़ास मेकअप टिप्स और स्किन केयर थेरेपी है। गहरी और सांवली त्वचा वाले लोग प्राकृतिक मेकअप लुक कैसे अपना सकते हैं। आज हमने इसके बारें में बताया है। यदि आपकी त्वचा भी सावली हैं, तो आप नीचे दिये गये स्टेप को फॉलो करके नेचुरल मेकअप कर सकती हैं। इन्होने अपनी त्वचा के हिसाब से उत्पादों का प्रयोग किया है। आप अपनी त्वचा के हिसाब से किसी भी ब्रांड का उत्पाद चुन सकती हैं।
बस इनके द्वारा बताए गए चरणों के हिसाब से मेकअप को लगाए। इससे आप खूबसूरत नजर आएगी। मेकअप करते समय यह सबसे जरूरी होता है, कि वो अच्छे से सेट हो। इसलिए सभी चरणों का पालन करें।
ऐसे करें मेकअप की शुरुआत
सबसे पहले न्यूट्रीडर्म डर्माविवे हाइड्रा क्लींजर से अपने चेहरे को साफ़ करें। यह बहुत ही अच्छा क्लींजर है। यह हर प्रकार की त्वचा के लिए बहुत अच्छा है। जब एक बार आप अपना चेहरा अच्छे से धो ले, अब चेहरे को तौलिये की मदद से सुखा लें। इन्होने माइक्रो फाइबर तौलिये का प्रयोग किया है।
इन्होने विश फूल के यो ग्लो एंजाइम स्क्रब का प्रयोग करके अपनी त्वचा कि डेड स्किन को हटाया है। यह थोड़ा महंगा है। लेकिन बहुत ही शानदार स्क्रब है। आपकी त्वचा पर बहुत अच्छे से असर करता है। अब अपने चेहरे से फेशियल हेयर को हटाने से पहले रोज वाटर का स्प्रे करें। उसके बाद जेंटल स्ट्रोक के साथ अपने चेहरे से फेशियल रेजर की मदद से इन बालों को हटा लें। अब इस चरण के पूरा होने के बाद इन्होने अपने चेहरे पर न्यूट्राइडर्म डर्मावेव विटामिन ई मॉइस्चराइजिंग लोशन को लगाया है।
ताकि त्वचा नर्म और मुलायम हो जाए, और मेकअप अच्छे से सेट हो। धूप से चेहरे को कोई नुकसान न हो उससे बचने के लिए चेहरे और गर्दन पर सनस्टॉप एसपीएफ 30 सनस्क्रीन को लगाकर अच्छे से मसाज किया है। मेकअप करने से पहले अपने होठों पर टू फेस लिप इंजेक्शन ग्लॉस को लगाया है। इस तरह से इनका मेकअप के लिए त्वचा को तैयार करने वाला चरण पूरा हुआ।
प्राइमर और कंसिलर इस तरह लगाएँ
अब चेहरे पर सबसे पहले फ्लावर ब्यूटी परफेक्शन प्राइमर का प्रयोग किया है। यह आपके चेहरे के छेदों को कम करने में मदद करता है। उंगलियों की सहायता से अपने चेहरे पर प्राइमर के डॉट लगाए। उसके बाद इसे उँगलियों की मदद से मिला लें। अब दो मिनट के लिए त्वचा पर प्राइमर सेट होने के लिए छोड़ दें। अब इन्होने पीएसी टेक कवर कंसीलर रस्टी ऑरेंज कलर का प्रयोग चेहरे पर किया है।
इस कंसीलर का प्रयोग चेहरे के उन जगहों पर किया है, जहां पर त्वचा का रंग बाकी चेहरे से ज्यादा गहरा है। जैसे आंखों के नीचे, मुंह के आस-पास और मुहासों के दाग धब्बों पर। अब ब्यूटी ब्लेंडर की मदद से इसे अच्छी तरह से चेहरे कंसीलर को सेट कर दिया है। इन्होने नारंगी रंग के कंसीलर का प्रयोग कलर करेक्टर के रूप में किया है। अब दोबारा पीएसी टेक कवर कंसीलर ट्विस्टेड टॉफ़ी रंग के कंसीलर का प्रयोग अपने चेहरे पर किया है। जो इनकी त्वचा पर सही तरीके से मैच हो रहा है।
आप भी अपने चेहरे के रंग के हिसाब से कंसीलर का चुनाव करें। इन्होने इस कंसीलर को आँखों के नीचे काले घेरे पर, आई लिड पर, मुहांसों पर और मुहं के चारों ओर रफ तरीके से लगाया है। अब इन्होने मैक स्टूडियो फिक्स फ्लूइड एनसी 46 फाउंडेशन को अपने चेहरे पर उंगलियों की मदद से लगाया है। अब बफिंग ब्रश की सहायता से कंसीलर और फाउंडेशन को चेहरे पर अच्छे से सेट कर दिया है । अब इसे अच्छे से ब्लेंड भी कर दें।
ऐसे होगा आँखों का मेकअप
इन्होने अपनी आँखों के नीचे के हिस्से को हाई लाइट किया है, यदि आप ऐसा नहीं करना चाहते, तो इस चरण को हटा भी सकते हैं। आँखों के नीचे के हिस्से को हाईलाइट करने के लिए मेबलिन फिट मी कंसीलर के हनी शेड का प्रयोग किया है।
कंसीलर ब्लेंडिंग ब्रश की सहायता से इसे मिला ले। अब एक ब्यूटी ब्लेंडर की सहायता से एक बार फिर से इन्होने अपने चेहरे के मेकअप को सेट किया है। ताकि चेहरे के जिस भी हिस्से में एक्स्ट्रा मेकअप लग गया है ,वो अच्छे से सेट हो जाए।
अब इन्होने आँखों के नीचे और माथे पर मार्स लूस सेटिंग पाउडर के बनाना शेड को ब्यूटी ब्लेंडर की सहायता से लगाया है। जब तक यह अच्छे से बेकिंग हो रहा है। तब तक आप अपनी आँखों का मेकअप सही कर लें।
आँखों के मेकअप के लिए इन्होने लैक्मे माइक्रो ब्रो डेफिनर के चारकोल शेड का प्रयोग किया है। इसमें एक तरफ आइब्रो ब्रश और एक तरफ आइब्रो पेंसिल होती है। ब्रश की सहायता से आइब्रो को शेप दें। पेंसिल की सहायता इनकों कलर करें। अब इन्होने फॉरएवर 52 कलर स्पॉटलाइट ब्लशर पैलेट का उपयोग किया आई शैडो के लिए किया है। इन्होने डार्क पिंक और लाइट पिंक रंगों को मिक्स करके आई शैडो में प्रयोग किया है।
अब इन्होने आँखों के नीचे जो बनाना सेटिंग पाउडर लगाया था। उसके एक्स्ट्रा पार्ट को ब्रश की सहायता से हटा दिया है। अब इन्होने मार्स लूस सेटिंग पाउडर के बनाना शेड को ब्रश की सहायता से पूरे चेहरे पर लगाकर मेकअप को सेट किया है। इसके बाद लैक्मे आइकोनिक काजल क्लासिक के ब्राउन शेड आई लाइनर की तरह प्रयोग किया है। इसे उंगली की सहायता से इसे मिला लिया है।
मस्कारा लगाने से पहले अपनी आईलैशेज को कर्ल कर लें। मार्स फैबुलस मस्कारा का प्रयोग अपनी आंखों पर ऊपर और नीचे दोनों आइलेशिस पर किया है। अब मेकअप रेवोलुशन बके एंड ब्लॉट पाउडर के डीप डार्क शेड का प्रयोग हाई लाइटर के रूप में किया है। इसका प्रयोग इन्होने अपने पूरे चेहरे के साथ-साथ नाक के दोनों ओर भी किया है। इससे नाक शार्प नजर आती है।
इसके बाद ब्लेशर के रूप में इन्होने अब फॉरएवर 52 कलर स्पॉटलाइट ब्लशर पैलेट में से रोजी मेट ब्लश का प्रयोग किया है। इसका प्रयोग अपने गालों को हाई लाइट करने के लिए किया है। चेहरे को थोड़ा और हाई लाइट करने के लिए फॉरएवर 52 कलर स्पॉटलाइट ब्लशर पैलेट में से पीची गोल्ड रंग का चुनाव, गालों के ऊपरी भाग को उभार देने के लिए किया है।
आप चेहरे के जिस जिस हिस्से में उभार देना चाहती है। वहां-वहां इसको लगा लें। अब एक टिशु पेपर की मदद से होठों पर लगे टू फेस लिप इंजेक्शन ग्लॉस को हटा दें। लैक्मे मैट लिक्विड लिपस्टिक के कोकोआ बटर के शेड का प्रयोग लिपस्टिक के रूप में किया है।
इसे अच्छे से होठों पर लगाए। अब होठों के बीच में लैक्मे फॉरएवर मैट लिक्विड लिप कलर के मौवे पार्टी शेड को लगाए। अब अपने पूरे मेकअप को सेट करने के लिए मिलानी सेटिंग स्प्रे का प्रयोग पूरे चेहरे पर करें। लीजिए आपका मेकअप तैयार है।
प्रातिक्रिया दे