जब आप को भूख लगती है, तो आपको खाने की याद आती है। ठीक बिल्कुल ऐसे ही आपकी त्वचा भी आपको संकेत देती है, कि उसे कौन सी चीज अच्छी लग रही हैं, और कौनसी नहीं। बेदाग खूबसूरत त्वचा पाना हर किसी की चाहत होती है। पर ऐसी त्वचा पाना बिलकुल भी आसान नहीं है। आप सोचो किसी भी चीज को लगाकर हम तुरंत अपनी त्वचा को सुंदर बना लें। ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है। त्वचा की नियमति देखभाल ही उसे सुंदर और बेदाग़ बनाती है।
एक बात का हमेशा ध्यान रखें, जब भी अपनी त्वचा पर कुछ भी लगाए, तो आपकी त्वचा उस पर कैसे रिएक्ट कर रही है, इस बात पर ध्यान जरुर दें। तब आप अच्छे से समझ पायेगें की आपकी त्वचा आपसे क्या चाहती है. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, एलोवेरा जेल वॉश। इसे आप आसानी से घर में बना सकते हैं। एलोवेरा जेल होने की वजह से यह त्वचा को नुकसान भी नहीं करता है।
सामग्री
- एलोवेरा जेल– 4 चम्मच
- बादाम तेल – 3 चम्मच
- गुलाब जल – 3 चम्मच
- कैस्टाइल साबुन – 3 चम्मच
विधि
एलोवेरा आपकी त्वचा कि हर प्रकार की समस्या को दूर करने में मदद करता है। यह जेल हर प्रकार की त्वचा वालों के लिए बहुत अच्छा होता है। एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करने से आप निखरी और बेदाग़ त्वचा पा सकते हैं। एलोवेरा फेस वॉश का नियमित रूप से प्रयोग करने से आपकी त्वचा से दाग-धब्बे गायब होने लगते हैं।
इसे बनाने के लिए आपको कैस्टाइल साबुन, एलोवेरा जेल, बादाम तेल और गुलाब जल की जरूरत होती है। इन चीजों को अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। जैसे ही इसे अच्छे से मिक्स किया आपका फेस वॉश बनकर तैयार हुआ। जब भी आप अपना चेहरा धोएं, इसी फेस वॉश का प्रयोग करें। धीरे-धीरे आपको अपनी त्वचा पर फर्क महसूस होने लगेगा।
तैलीय त्वचा के लिए फेस वॉश
सामग्री
- एलोवेरा जेल – 2 चम्मच
- शहद – 1 चम्मच
- कैस्टाइल साबुन – 2 चम्मच
विधि
नहाने से पहले किसी कटोरी में कैस्टाइल साबुन, एलोवेरा जेल और शहद को अच्छे से मिला लें। अब इसे फेश वाश की तरह अपनी गर्दन और चेहरे पर लगाए। हल्के हाथों से मसाज करें। फिर ठंडे पानी से इसे धो लें। आपका चेहरा चमक उठेगा। ऐसा नियमित रूप से करते रहें। यह एलोवेरा जेल वॉश तैलीय त्वचा वालों के लिए वरदान है। इस फेस वाश का यदि आप सुबह और शाम प्रयोग करते हैं, तो आपकी त्वचा निखरने लगती है। एलोवेरा होने की वजह से यह आपकी त्वचा को ठंडक भी पहुंचता हैं।
नॉर्मल त्वचा के लिए फेस वाश
सामग्री
- एलोवेरा जेल – 2 कप
- गुलाब जल – 2 कप
- कैस्टाइल साबुन – 4 कप
- कैमोमाइल तेल – 7 बूंद
- एवोकैडो तेल – 4 चम्मच
- गुलाब का तेल – 7 बूंद
विधि
एक कटोरी लें। उसमें एलोवेरा जेल, गुलाब जल, कैस्टाइल साबुन, कैमोमाइल तेल, एवोकैडो तेल और गुलाब का तेल डाल ले। अब इन सारी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। लीजिए आपका फेस वाश तैयार है। जब भी आप अपना चेहरा धोए। इसी का प्रयोग करें। यह हर प्रकार की त्वचा के लिए बहुत ही अच्छा है। इसका आप नियमित रूप से प्रयोग करें।
प्रातिक्रिया दे