आज मैं इस आर्टिकल में बताने वाली हूं कि कैसे खराब, बेजान, रूखे बालों को चमकदार बनाया जाए और उन्हें कैसे जड़ से मजबूत और मोटा बनाया जाए। यह एक घर पर ही बना हुआ आंवला मास्क है। आप इसमें से कुछ सामान हटा सकते हैं। लेकिन जैसा मैंने बताया है अगर आप बिल्कुल उसी तरह से उन सभी सामान के साथ बालों पर लगाते हैं तो मैं आपसे वादा करती हूं कि केवल एक बार में ही आपको अपने बालों में कमाल का फर्क दिखेगा। तो चलिए यह आसान सा आंवला मास्क बनाना शुरू करते हैं।
इस आवला मास्क के लिए आपको चार सामान की जरूरत पड़ेगी वह इस प्रकार है
- एक अंडा
- 4 चम्मच आंवला पाउडर (आंवला पाउडर आप अपने बालों की लंबाई के हिसाब से डालें, मैं यहां पर मध्यम बालों के अनुसार आंवला पाउडर ले रही)
- दो चम्मच दही
- आधा चम्मच नारियल का तेल या जैतून का तेल
ध्यान दे- जिन लोगों को अंडा पसंद नहीं है वह चाहे तो अंडे को हटा सकते हैं।
विधि
कटोरी में चार चम्मच आंवला पाउडर डालें। उसके बाद अंडे को तोड़कर तरल पदार्थ कटोरी में डाल दें, अगर आप पीले वाले भाग को निकालना चाहते हैं तो निकाल सकते हैं यह आपके ऊपर है। मैं दोनों को साथ में ही डाल रही। अगर आप एक से ज्यादा अंडा इस्तेमाल करना चाहते हैं तो कर सकते हैं इसका कोई भी नुकसान नहीं होता उल्टा यह बालों को बहुत ही अच्छा प्रोटीन देता है।
अब कटोरी में दो चम्मच दही डाल दें उसके बाद नारियल तेल या फिर जैतून का तेल मिलाएं।
याद रखें- अगर आपका स्कैल्प तैलीय है तो तेल आधा चम्मच मिलाएं, अगर आपका सुखा स्कैल्प है तो आप एक चम्मच भी मिला सकते हैं। मैं जो आंवला मास्क तैयार कर रही हूं वह एक नॉर्मल स्कैल्प के लिए है।
अब इन सभी सामग्री को बड़े से कटोरी में अच्छे से मिलाएं और 10 मिनट के बाद जब पेस्ट थोड़ा कड़ा होने लगे तो इसमें थोड़ा सा पानी मिला दे। बहुत ज्यादा पानी ना मिलाए जिससे पेस्ट आपके बालों पर बहने लगे। हमें इसे बहुत तरल मास्क नहीं बनाना। ऐसा बनाए जिससे ना यह मोटा ना ही पतला बिल्कुल सही मात्रा का पेस्ट तैयार हो। और फिर से इस पेस्ट को मिलाएं और तब तक मिलाएं जब तक आपको ना लगे कि यह पेस्ट आपके बालों पर लगने के लिए तैयार हो चुका है।
अब इस पेस्ट को जड़ से बालों पर लगाएं। इसे पूरे बालों पर लगाया जा सकता है। लगाने के बाद आधा घंटा तक सूखने के लिए छोड़ दें, आधे घंटे के बाद आप इसे सादे पानी से धो लें। इसके बाद आप शैंपू कर सकते हैं, लेकिन मैं आपको यह सुझाव दूंगी कि जिस दिन आप आंवला मास्क बालों पर लगाएं हैं उस दिन सादे पानी से बाल धो लें, उसके अगले दिन शैंपू और कंडीशनर करें। इससे बालों में मॉइशराइज बहुत लंबे समय तक बना रहता है।
इस मास्क को हफ्ते में एक बार लगाना है। केवल एक बार में ही आप इसका परिणाम देखेंगे। मुलायम चमकदार बाल केवल एक इस्तेमाल में ही मिल जाएंगे। और जब आप इसको हर हफ्ते लगाने लगेंगे तो आपको अपने बाल मोटे और घने दिखाई देने लगेंगे क्योंकि यह बालों का झड़ना रोकता है। जिससे आपके बाल गिरेंगे नहीं और वह धीरे-धीरे घने दिखाई देने लगेंगे।
प्रातिक्रिया दे