सर्दियों के मौसम में त्वचा का रूखा हो जाना आम बात है। अगर बाकी दिनों में भी नहाने के बाद आपकी त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है तो ये इस बात का संकेत है कि आपकी स्किन ड्राई है। ड्राई स्किन वाले लोगों के चेहरे पर झुर्रियां बहुत जल्दी आ जाती हैं। समय से पहले ही चेहरे पर उम्र के निशान दिखने लगते हैं। इसकेअलावा रूखी त्वचा पर मेकअप करना भी काफी मुश्किल काम हो जाता है।
मेकअप त्वचा में समाने के बजाय, त्वचा के रूखे हिस्सों पर चिपक जाता है जिस कारण आपका लुक खराब हो जाता है। अगर आपकी स्किन भी ड्राई है तो हमारे बताए कुछ आसान ट्रिक्स को फॉलो करके आप अपने लुक बिलकुल परफेक्ट बना सकती हैं।
1. ड्राई स्किन को साफ करना ज़रूरी

जिन लोगों की त्वचा ड्राई होती है उन्हें मेकअप से पहले अपनी त्वचा को सही तरीके से साफ करना ज़रूरी होता है ताकि स्किन पर मौजूद डेड सेल्स अच्छी तरह निकल जाएं। इसके लिए चेहरे पर साबुन के इस्तेमाल से परहेज़ करें। साबुन के बजाय माइल्ड फेस वॉश का इस्तेमाल बेहतर रहेगा। आप चाहें तो त्वचा को साफ करने के लिए क्लींनजिंग मिल्क का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे चेहरे पर जमी गंदगी के साथ ही डेड सेल्स भी बाहर निकल जाते हैं।
2. मॉइश्चराइज़र से त्वचा में आएगी नई जान
ड्राई स्किन वालों को हमेशा मॉइश्चराइज़र से ही मेकअप की शुरुआत करनी चाहिए। करीब 5 मिनट तक चेहरे को ज़रूर मॉइश्चराइज़ करें। इससे आपकी त्वचा मुलायम हो जाएगी। बेहतर होगा कि आप SPF युक्त मॉइश्चराइज़र का ही इस्तेमाल करें ताकि आपको सनस्क्रीन लगाने की ज़रूरत ना पड़े।
3. कंसीलर या प्राइमर का करें इस्तेमाल
मॉइश्चराइज़र के बाद चेहरे पर लाइट शेड का कंसीलर लगाएं। यहां आपको ये खास ख्याल रखना है कि आपका कंसीलर लिक्विड या क्रीम बेस्ड ही हो। आप चाहें तो कंसीलर की जगह प्राइमर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपकी स्किन स्मूद दिखेगी साथ ही मेकअप भी लंबे समय तक टिका रहेगा।
4. फाउंडेशन यूज करते समय रखें ध्यान
जिनकी त्वचा रूखी होती है उन्हें ऑयल बेस्ड या क्रीमीफाउंडेशन का ही इस्तेमाल करना चाहिए। दरअसल इस किस्म के फाउंडेशन के लिए त्वचा के भीतर समाने में आसानी होती है और इससे स्किन रूखी नहीं दिखती। स्किन पर आकर्षक ग्लो भी नज़र आने लगता है।
5. क्रीमी या जेल बेस्ड ब्लशर का करें इस्तेमाल
रूखी त्वचा वाले लोगों को ब्लशर का इस्तेमाल बहुत सावधानी से करना चाहिए। रूखी त्वचा के लिए जेल या क्रीम बेस्ड ब्लशर ही कारगर साबित होता है क्योंकि इससे त्वचा चमकदार नज़र आती है।
6. आईमेकअप के दौरान बरतें सावधानी
आंखों के मेकअप के लिए पाउडर बेस्ड आईशैडो के इस्तेमाल से बचें। इससे बेहतर होगा कि आप क्रीमी आईशैडो का इस्तेमाल करें। इसके साथ ही काजल या पेंसिल आईलाइनर के बजाय लिक्विड आईलाइनर लगाने से आपकी आंखे बहुत ही ज़्यादा खूबसूरत और आकर्षक नज़र आएगी।
7. होठों के मेकअप के समय रखें ध्यान

रूखी त्वचा वालों के लिए ग्लॉसी लिपस्टिक लगाना ही बेहतर होता है क्योंकि ग्लॉसी लिपस्टिक से होठों की ड्राइनेस खत्म हो जाती है।
इन बातों का ध्यान रखना ज़रूरी
- रूखी त्वचा वाले गलती से भी चेहरे पर पाउडर या कॉम्पैक्ट पाउडर ना लगाएं। पाउडर लगाने से आपकी त्वचा और भी ज़्यादा रूखी और बेजान दिखने लगेगी।
- कभी भी मैट, पाउडर या फिर ऑयल फ्री मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ना करें।
- हमेशा वॉटर बेस्ड या ऑयल बेस्ड मेकअप प्रोडक्ट्स को ही इस्तेमाल में लाएं।
प्रातिक्रिया दे