खूबसूरती की जितनी कद्र आप करेंगे उतनी वह आपकी कद्र करवाएगी। किसी की खूबसरती निखार कर आप अपने भविष्य को सवाँर सकती है। क्या आपको भी मेकअप करने का शौक है ? जाहिर सी बात है, हर लड़की को होता है।
अगर आप ब्यूटी/मेकअप को अपना करियर चुनना चाहती है तो यह लेख आपकी बहुत मदद करने वाला है। हम चुन कर लाये है ब्यूटी पार्लर कोर्स करने लिए १० श्रेष्ट संस्थान जो आपकी कला को निखारने में आपकी सहायता करेंगे।
1. इंटरनेशनल वीमेन पॉलिटेक्निक ( आई.डब्ल्यू.पी)
इंटरनेशनल वीमेन पॉलिटेक्निक , एक ऐसी संस्था है जो ब्यूटी के विभिन्न कोर्स करवाते है। आठ महीने से लेकर २ वर्ष अवधि तक के यहाँ कोर्सेज उपलब्ध है। इतना ही नहीं कोर्स के साथ साथ नौकरी की लिए भी आपको कही और जाने की जरुरत नहीं है। इनकी संस्था की विभिन्न शाखाये है , मुख्यतः दिल्ली में पांच , चंडीगढ़ , गाज़ियाबाद , गुड़गाव , लखनऊ। छात्रों के लिए फाइनेंस की भी सुविधा यहाँ दी जाती है।
2. लैक्मे ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट
लैक्मे ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट मुम्बई ,में आपको डिप्लोमा इन हेयर , डिप्लोमा इन स्किन दोनों कोर्स उपलब्ध हो जायेंगे। यह कोर्स की अवधि १७ हफ्तों की होती है जिसमे थ्योरी से लेकर आपको प्रैक्टिकल तक करवाया जायेगा। डिप्लोमा इन हेयर की फीस ₹ ९०,००० और स्किन के लिए ₹ ७०,००० है। छात्र अपनी सुविधा अनुसार लोन भी ले सकते है। कोर्स के अंत में नौकरी की गारंटी भी दी जाती है।
3. शहनाज़ हर्बल विमेंस वर्ल्ड इंटरनेशनल
शहनाज़ ब्रांड की यह इंस्टिट्यूट पुरे भारत में अपने मेकअप और ब्यूटी कोर्सेस के लिए विख्यात है। इनका हेड ऑफिस मुंबई बांद्रा में स्थित है।
अधिक जानकारी के लिए शहनाज़ हुसैन के वेबसाइट पर जाइये – यहां क्लिक करें
4. वी.एल. सी. सी. इंस्टिट्यूट ऑफ़ ब्यूटी , हेल्थ एंड मनेजमेंट (दिल्ली)
२००१ में स्थातिपित किया गया यह भारत का एक मशहूर ब्यूटी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट है। जो लोग ब्यूटी में अपना करियर बनाना चाहते है उनके लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है।
5. जुड़ी ब्यूटी एकैडमी
चंडीगढ़ स्थित इस इंस्टिट्यूट में आपको वो हर कोर्स मिल जायेगा जो एक ब्यूटिशियन को करना चाहिए। डिप्लोमा कोर्सेस से लेकर सर्टिफिकेशन तक। स्पा , हेयर, ब्यूटी के विभिन्न कोर्स यहाँ उपलब्ध है।
6. पाइवोट पॉइंट ब्यूटी स्कूल
दिल्ली स्थित यह ब्यूटी स्कूल में आपको ब्यूटी पार्लर कोर्स के हर कोर्स की ट्रेनिंग मिल जाएगी। क्लासरूम से लेकर प्रैक्टिकल लैब तक यहाँ सारी सुविधाएं उपलब्ध है।
Address : J-1 (First Floor), Kailash Colony, New Delhi- 48
7. विद्या टिकरी (न्यू दिल्ली)
फैशन और मेकअप की दुनिया में एक जाना माना नाम है। अगर कम अवधी के लिए कोर्स करना चाहते है तो यह इंस्टिट्यूट बेस्ट है। ४०, ००० में आपको २ हफ्ते की ट्रेनिंग दी जाती है।
8. अम्बिका पिल्लई (कोची, नई दिल्ली और त्रिवेंद्रम)
ब्राइडल मेकअप (दुल्हन का मेकअप) में शायद ही भारत में अम्बिका पिल्लई से बड़ा कोई नाम है।
इनके कोर्स सबसे कम अवधी के रहते है। तीन दिवसीय इस कोर्स में आपको ३ घण्टे का क्लासरूम लेक्चर और बाकि समय प्रैक्टिकल सिखाया जायेगा। इस कोर्स की फीस ₹ २०,००० है।
नामी-गिरामी ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट आजकल एक दुल्हन के मेकअप के लिए २५-३०,००० से लेकर लाखों तक चार्ज करते हैं। अगर ब्राइडल मेकअप के क्षेत्र में आपने हुनर दिखाया, तो फिर तो समझ लीजिये, आपकी चांदी ही चांदी है।
9. ISAS इंटरनेशनल ब्यूटी स्कूल
पुणे महाराष्ट्र स्थित इस ब्यूटी स्कूल में लॉन्ग टर्म , शार्ट टर्म , हेयर स्पा , मेहँदी कोर्सेज , नेल आर्ट जैसे कई कोर्सेज उपलब्ध है।
10. LTA स्कूल ऑफ़ ब्यूटी ( अंधेरी , अहमदाबाद , भोपाल )
इस ब्यूटी स्कूल में प्रोफेशनल द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है। यह होनहार छात्रों /छात्राओं को स्कालरशिप की सुविधा भी प्रदान करते है। शार्ट टर्म ब्यूटी कोर्स से लेकर लॉन्ग प्रोफेशनल कोर्स भी उपलब्ध है।
फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के लिए भारत के 10 सर्वश्रेष्ठ संस्थान
Sir/mem I want a this type of institute who provide me teach institute about beautition and job allso
I am interested in beautition course kindly send all deatils asap.
I would like to do full course in beauty Make up courses
Useful Tips for who want to jobisearch in Beauty parlour Salon. Such a great article. Thanks sir. Keep it up.
I am interested in beauty tips so suggest e plzzz Useful Tips for who want to jobisearch in salon.
Me shikhna h bridal makup and Jude hair cut hair style an all please sujetion me
1 year ki kitni fees hogi. Or qualifications kya chahiye hoti h.
I’m Monika dwivedi
I would like to do full course in beauty Make up courses