आज हम एक ऐसा साबुन बनाएंगे जिससे आपके चेहरे पर एक प्राकृतिक निखार आएगा। मैं आज आपको घर पर ही हल्दी वाला साबुन बनाने के बारे में बताने जा रही हूं जो पूरी तरह प्राकृतिक है और जिसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होगा।
हल्दी के फायदे तो आप सभी जानते हैं। हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जो कि हमारी त्वचा को चमकदार बनाने में और रंगत सुधार करने में मदद करता है। साथ ही हमारी त्वचा से सभी तरह के दाग और ब्लैमिशेज को हटाकर त्वचा को मुलायम और साफ कर देता है। इस साबुन के रोजाना इस्तेमाल करने से आपके चेहरे पर फोड़े फुंसियां भी खत्म हो जाती हैं। तो चलिए घर पर ही हल्दी वाला साबुन बनाना शुरू करते हैं।
हल्दी का साबुन घर बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
यहां मैंने एक पीस सोप बेस लिया है, जो कि आपको बाजार में बहुत ही आसानी से मिल जाएगा या फिर आप ऑनलाइन किसी भी वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
- एक चम्मच हल्दी
- एक चम्मच एलोवेरा जेल
- एक विटामिन ई का कैप्सूल
हल्दी के फायदे
जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया है हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जो कि त्वचा में किसी भी तरह के होने वाले हानिकारक दुष्प्रभाव से बचाता है।
त्वचा को साफ कर देता है और रंगत में सुधार करता है और चेहरे की रंगत को एक समान करता है।
एलोवेरा के फायदे
एलोवेरा चेहरे को ठंडा रखने का काम करता है जिससे धूप से जली हुई त्वचा ठीक हो जाती है। साथ ही यह त्वचा को हाइड्रेट करता है और उसे मुलायम कर देता है।
विटामिन ई के फायदे
विटामिन ई के रोजाना इस्तेमाल करने से आंखों के नीचे काले घेरे खत्म होने लगते हैं।
सोप बेस के फायदे
यह हमारी त्वचा को मॉइश्चराइज करता है और त्वचा पर मृत कोशिकाएं को हटाता है और साथ ही हाइपर पिगमेंटेशन पर भी काम करता है।
हल्दी वाला साबुन घर बनाने की विधि
- तो सबसे पहले हम कटोरी में एक चम्मच हल्दी डालेंगे।
- अब इसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल डालेंगे (एलोवेरा जेल अगर बाजार से खरीदा हुआ हो तो ज्यादा अच्छा रहेगा क्योंकि एलोवेरा के पत्ते लेने से यह साबुन ज्यादा दिन तक चल नहीं पाएगा)।
- अब इसमें एक विटामिन ई का कैप्सूल मिलाएंगे।
- इन तीनों सामग्री को अच्छे से मिला लेंगे।
- हमारा यह हल्दी का पेस्ट तैयार हो चुका है। तो चलते हैं आगे की स्टेप पर
- अब सोप बेस को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट देंगे जिससे वह जल्दी से घुल जाए।
अब आप एक बड़े से बर्तन में पानी लेंगे और उसे मध्यम आंच पर पानी को उबाल लेंगे और जब पानी अच्छी तरह उबलने लगे तो बीच में एक पैन रखेंगे और उस पैन में सॉप बेस डालेंगे और उसको धीरे-धीरे मिलाते रहेंगे। जब सोप बेस पूरी तरह से घूल जाए और तरल पदार्थ बन जाए तब उसमें हल्दी का पेस्ट मिला देंगे और उन सभी को अच्छे से आपस में मिला देंगे।
याद रखें हल्दी डालने के बाद बहुत ज्यादा हिलाना नहीं है बस अच्छे से आपस में मिल जाए तो गैस को तुरंत बंद कर दें और यहां पर एक सोप मोल्ड लेंगे जो बाजार में बहुत ही आसानी से मिल जाता है या फिर किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इस पेस्ट को सोप मोल्ड में डाल दें।
गैस बंद करने के बाद तुरंत सोप मोल्ड में डाल दें क्योंकि वह जल्दी सेट होने लगता है।
उसके बाद ऊपर से कोई भी डिओडरेंट डाल दें जिससे बबल सेट हो जाए और आपका साबुन बहुत ही मुलायम बने। लेकिन यह वैकल्पिक है आप चाहे तो उसे हटा भी सकते हैं यह आपके ऊपर है।
अब आप इसे 1 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें ताकि यह पूरी तरह सेट हो जाए।
1 घंटे के बाद आप अपना साबुन निकाल ले।
अब आपका हल्दी वाला साबुन पूरी तरह तैयार होकर आपके सामने हैं।
नोट
मैं यहां पर डबल बॉयलर मेथड का इस्तेमाल किया है, आप चाहे तो इसे माइक्रोवेव में 30 सेकंड के लिए भी इस सोप बेस को पिघला सकते हैं और फिर उसमें हल्दी वाले पेस्ट को मिलाकर मोल्ड में डालकर सेट कर सकते हैं।
आप इस साबुन का रोजाना पूरे शरीर पर इस्तेमाल कर सकते हैं इसका कोई भी हानिकारक प्रभाव नहीं है और साथ ही आपके शरीर पर जितने भी तरह की परेशानियां हैं जैसे फोड़े, फुंसियां, डार्क सर्कल, हाइपर पिगमेंटेशन इत्यादि इन सभी पर धीरे धीरे सुधार करता है। इसीलिए मैं आपको सुझाव देती हूं कि एक बार इस साबुन को जरूर आजमाएं ताकि आपको यह पता लगे कि यह साबुन कितना प्रभावकारी है और सुरक्षित है।
प्रातिक्रिया दे