कंगना के इल्जामों और आरोपों और लगातार मीडिया में बखेड़ा के बावजूद हृथिक रोशन काफी हद तक चुप ही रहे। लेकिन अब जा कर हृथिक ने अपनी चुप्पी तोड़कर कंगना के इल्जामों पर अपनी सफाई पेश की है।
— Hrithik Roshan (@iHrithik) October 5, 2017
ट्विटर पर किये एक सनसनीखेज खुलासे में हृथिक रोशन ने यहां तक साफ़ बोल दिया: “मैनें कंगना के साथ कभी अकेले समय बिताया ही नहीं”।
हृथिक आगे बोलते हैं कि कंगना की बातों को लोगों ने महज इसलिए सच मानलिया क्योंकि उन्हें लगा कि ‘आखिर एक लड़की इस तरह के झूठ क्यों बोलेगी’?
सिर्फ यही नहीं, हृथिक ने अपनी पासपोर्ट आगे करते हुए यह भी दावा किया है कि कंगना ने जो दावा किया है कि हृथिक ने उन्हें पेरिस में प्रोपोज़ किया था, उनके पासपोर्ट से यह साफ़ हो जायेगा कि उस समय वो पेरिस में थे ही नहीं ।
अपनी इस सफाई की सफाई देते हुए वो बोले कि, “कंगना के आरोपों के कारण उनके पारिवारिक जीवन पर असर पड़ा है, बच्चों पर बुरा असर पड़ा है”, नहीं तो शायद वो बोलते ही नहीं।
कंगना रनौत ने सर्वप्रथम मीडिया के सामने यह दावा किया था कि २००९ में जब ‘काइट्स’ फिल्म रिलीज़ हुई थी, तबसे उनका और हृथिक का सम्बन्ध रहा है। अब किसकी बात में सचाई है और कौन झूठ बोल रहा है, यह तो आने वाला समय या हृथिक का पासपोर्ट ही बता सकता है।
प्रातिक्रिया दे