कजरारे – कजरारे तेरे काले काले नैना! भले ही यह गाना बॉलीवुड फिल्म का हो। पर नजरों का सीधा असर दिल पर ही होता हैं। यह बात तो हम सभी लोग बहुत अच्छे से जानते हैं। यदि आपकी आँखें सुंदर है, एक्सप्रसेसिव है, तो आई मेकअप आपकी पर्सनालिटी में चार चाँद लगा देता है। यदि आँखें ज्यादा सुंदर न भी हुई, तो घबराए नहीं, क्योकिं तब भी आई मेकअप आपकी आँखों को सुंदर बना देता है। आपने भले ही चेहरे पर कोई मेकअप न किया हो, यदि आप सिर्फ आँखों को हाईलाइट कर लेते हैं, तो भी आपका लुक बिलकुल बदल जाता है।
आज हम यहाँ आपके लिए हर दिन अपनी आँखों को खूबसूरत बनाने के लिए डेली आई मेकअप लुक लेकर आये हैं। जिसे फ़ॉलो करके आप आँखों को खूबसूरती बढ़ा सकती है।
आई मेकअप में प्रयोग होने वाले प्रोडक्ट
आई मेकअप करने के लिए आपको आईलाइनर, काजल, आई शैडो, मस्कारा जैसे प्रोडक्ट का उपयोग किया जाता है। आई मेकअप करने के लिए इन प्रोडक्ट का आपके पास होना जरूरी होता है। यदि आप इन सभी प्रोडक्ट का उपयोग सही तरीके से करती हैं, तो आपकी आँखें बहुत ही खुबसुरत नजर आती हैं। यदि आपकी आईलैश छोटी है, तो आप नकली आईलैश का भी उपयोग कर सकते हैं।
आई मेकअप करने के लिए इन ब्रश का करें चुनाव
आई मेकअप करने के लिए भी आपको सही तरह के ब्रश का भी चुनाव करना चाहिए। तभी आप आँखों पर मेकअप सही तरीके से लगा पाएगी।
- आँखों को मेकअप के द्वारा बोल्ड दिखना चाहती हैं, तो स्टैम्प आईशैडो ब्रश का प्रयोग करें।
- स्मोकी आई लुक पाने के लिए आपको फ्लफी ब्रश का प्रयोग करना चाहिए। यह आपकी आँखों को परफेक्ट लुक देता हैं।
- फ्लॉलेस आई मेकअप करने के लिए आप आईशैडो ब्लेंडिंग ब्रश का प्रयोग कर सकते हैं।
डेली आई मेकअप लुक
हर किसी कि चाहत होती है की वो मेकअप के बाद फ्रेश नजर आए। हेवी मेकअप बड़ें-बड़े प्रोग्राम में अच्छा लगता है। यदि आपको मार्केट जाना है, या ऑफिस जाना है, तो आपको हमेशा लाइट और फ्रेश लुक वाला मेकअप करना चाहिए। डेली आई मेकअप करने के लिए आपको बोल्ड रंगों का प्रयोग कम से कम करना चाहिए।
प्राइमर
सबसे पहले अपनी आँखों के पास प्राइमर लगाए। प्राइमर का उपयोग करने से आपकी आँखों का मेकअप लम्बे समय तक चलता है। यदि आप सिर्फ आई शैडो लगाने वाली है, तो भी प्राइमर आई मेकअप में एक बेस की तरह काम करेगा आई शैडो के कलर बहुत ही शानदार रूप से निखर कर सामने आएंगे।
फाउंडेशन
प्राइमर लगाने के बाद आप फाउंडेशन को अपनी आँखों के चारों ओर अप्लाई करें।
काजल
अब आँखों पर काजल लगाए। काजल हमेशा राइट से लेफ्ट की तरफ लगाए। 2 से 3 स्ट्रोक रिपीट करें। इससे आँखे बड़ी नजर आएगी।
आईशैडो
यदि आपकी आंखें बहुत छोटी हैं तो ग्रे, ब्राउन, बेज जैसे आईशैडो का चुनाव करें। प्राइमर और फाउंडेशन के बाद आप आँखों के ऊपरी भाग पर आईशैडो लगाए।
आईलाइनर
ब्रश के द्वारा आई शैडो को अच्छी तरह से ब्लेंड करने के बाद ही आई लाइनर लगाएं। आईशैडो सही से ब्लेंड हो जाए, तो आप ऊपर की आईलिड पर आई लाइनर लगाए। डेली मेकअप रूटीन में पेंसिल आईलाइनर का प्रयोग करें।
मस्कारा
अब सबसे आखिरी में मस्कारा लगाकर अपना आई मेकअप पूरा करें।
आई मेकअप करते समय ध्यान रखें इन बातों को
- आंखों पर मेकअप करने से पहले अपनी आँखों को अच्छे से साफ़ करें।
- रात को सोने से पहले या फिर घर आकर अपना मेकअप साफ़ करना बिलकुल भी न भूलें।
- आँखों पर मेकअप करते समय हमेशा अपना ही मेकअप प्रयोग करें। दुसरे की मेकअप किट का इस्तेमाल आई मेकअप के लिए बिलकुल भी न करें।
- आई मेकअप के लिए प्रयोग होने वाले प्रोडक्ट के बारे में अच्छे से जानकारी ले। उसके बाद ही इन्हें अप्लाई करें।
- यदि आप सही तरीके से लाइनर का उपयोग नहीं कर पाती, तो शेप देने के लिए मेकअप टेप या सिंपल टेप का प्रयोग करें।
- डेली रूटीन मेकअप में हमेशा अपनी स्किन के हिसाब से ही रंगों का चुनाव करें।
- रात को सोने से पहले अपना आई मेकअप जरूर निकाल कर सोए।
प्रातिक्रिया दे