जब घर में कोई नन्हां मेहमान आने वाले होता है या फिर किसी बच्चे का जन्म होता है तो पैरेंट्स की सबसे बड़ी चिंता उसका नाम रखने की होती है। हर माता-पिता की ख्वाहिश होती है कि उसके बच्चे का नाम अनोखा हो, मॉडर्न हो, जिसे पुकारने में आसानी हो साथ ही नाम अर्थपूर्ण भी हो। ऐसे में आज हम आपके लाडले और लाडली के लिए अंग्रेजी के ‘S’ यानी हिन्दी वर्णमाला के ‘स’ अक्षर से शुरू होने वाले नामों की लिस्ट लेकर आए हैं। ये नाम जितने प्यारे और अनोखे हैं इनके अर्थ भी उतने ही सकारात्मक हैं।
A से लेकर Z तक, हर अक्षर से ढेर सारे नए और प्यारे नामों की फ्री ई-पुस्तक (नामों की सूची) के लिए हमें व्हाट्सेप्प करें। अपना नाम और EBOOK लिखकर मैसेज करें – 89621 23443 अगर आपका नाम पूजा यादव है तो यह मेसेज भेजें – EBOOK POOJA YADAV
‘S’ अक्षर से लड़कों के नाम
स्वास्तिक
अर्थः शुभ, कल्याणकारी। जितना खूबसूरत ये नाम है, इसका अर्थ भी उतना ही सकारात्मक है। अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा आपके लिए शुभ संकेत लेकर आए, वो कल्याणकारी हो तो क्यों ना आप उसे ये नाम दे दें जिसका अर्थ ही ‘शुभ’ और ‘कल्याणकारी’ है।
स्वरांश
अर्थः संगीत के स्वरों का भाग। जितना अनोखा ये नाम है, इसका अर्थ भी उतना ही शानदार है।
स्यामृत
अर्थः हर माता-पिता की ख्वाहिश होगी कि उसका लाडला शक्तिशाली हो, उसे हर कोई पसंद करे। ऐसे में आप क्यों ना अपने लाडले को ऐसा नाम दें जिसका अर्थ ही ‘शक्तिशाली’ और ‘रमणीय’ होता है।
सृजित
अर्थः आपके बेटे के लिए सृजित नाम भी बिलकुल परफेक्ट रहेगा जिसका अर्थ होता है ‘रचित’ यानी बनाया हुआ।
सौमिल
अर्थः अपने जिगर के टुकड़े का नामकरण करिए इस अनोखे नाम से जिसका अर्थ ‘प्रेम’ और ‘शांति’ है। सौमिल का एक अर्थ ‘दोस्त’ भी होता है।
संचित
अर्थः अपने घर आए नन्हें मेहमान को ये प्यारा सा नाम दीजिए जिसका अर्थ होता है ‘संभाल कर रखा हुआ’। संचित का एक अर्थ ‘एकत्र करना’ भी होता है।
सुवनीत
अर्थः हर कोई चाहेगा कि उसका बच्चा स्वभाव से विनम्र हो। ऐसे में ये नाम आपके बेटे के लिए बिलकुल सही रहेगा जिसका अर्थ ही होता है ‘पूरी तरह से विन्रम’।
सुमांयु
अर्थः स्वर्ग। ये नाम जितना अनोखा है, इसका अर्थ भी उतना ही बेहतरीन है।
सुजोय
अर्थः हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसके बच्चे जिंदगी की हर रेस में अव्वल आएं। बिना डरे किसी भी मुसीबत का सामना करें और विजेता बनकर बाहर आएं। ऐसे में ये नाम आपके लाडले के लिए सबसे अच्छा रहेगा जिसका अर्थ ही होता है ‘विजेता’।
सुभरांशु
अर्थः इस दुनिया में पकृति से सुंदर शायद और कुछ भी नहीं लेकिन पैरेंट्स के लिए उनके बच्चे सबसे सुंदर होते हैं। ऐसे में क्यों ना आप अपने बच्चे को ऐसा नाम दें जिसका अर्थ ही ‘प्रकृति’ होता है।सुभरांशु का एक अर्थ ‘पानी की पहली बूंद’ भी होता है।
सोमरिक
अर्थः चांद। जाहिर है आपका लल्ला आपके लिए चांद से कम नहीं है तो क्यों ना उसे सोमरिक नाम दें जिसका अर्थ ही ‘चांद’ होता है।
स्मरजित
अर्थः अपने लाडले का नामकरण करिए इन अनोखे नाम से जो स्वयं भगवान विष्णु के कई नामों में से एक है। स्मरजित का अर्थ ‘युद्ध में विजयी’ या ‘जिसने वासना पर विजय प्राप्त की’ भी होता है।
सेकर
अर्थः ये नाम भी भगवान विष्णु के कई नामों में से एक है, तो क्यों ना आप अपने लाडले का नामकरण भगवान विष्णु के इस नाम से करें ताकि आपके बच्चे पर उनकी कृपा हमेशा बनी रहे। सेकर का एक अर्थ ‘प्रतिभाशाली’ भी होता है।
सवित
अर्थः सूर्य, मीठा। हर कोई चाहेगा कि उसका बच्चा सूर्य जैसा तेजस्वी हो, उसकी वाणी में गुड जैसी मिठास हो। तो क्यों ना आप उसे ये अनोखा नाम दें जिसका अर्थ ही ‘सूर्य’ और ‘मीठा’ होता है।
सारिक
अर्थः मधुर, कीमती। जितना प्यारा और अनोखा नाम, उतना ही सार्थक अर्थ। वैसे भी हर कोई चाहेगा कि उसके बच्चे में ये गुण हों तो फिर देर कैसी। फटाफट अपने बच्चे का नामकरण इस अनोखे नाम से करिए।
‘S’ अक्षर से लड़कियों के नाम
अब बारी आती हैं आपकी नन्ही गुड़िया के लिए प्यारे-प्यारे नाम देखने की।
स्वर्णिका
अर्थः बेटियां खूबसूरत हों, मोहक हों ये तो हर कोई चाहेगा। ऐसे में अपनी लाडली को ये अनोखा नाम दें जिसका अर्थ ही ‘खूबसूरत’ और ‘मोहक’ होता है।
A से लेकर Z तक, हर अक्षर से ढेर सारे नए और प्यारे नामों की फ्री ई-पुस्तक (नामों की सूची) के लिए हमें व्हाट्सेप्प करें। अपना नाम और EBOOK लिखकर मैसेज करें – 89621 23443 अगर आपका नाम पूजा यादव है तो यह मेसेज भेजें – EBOOK POOJA YADAV
स्वाधिका
अर्थः हर माता-पिता की इच्छा होती है कि उसकी बिटिया बुद्धिमान हो, उसमें विचार करने की क्षमता हो। ऐसे में आपकी लाडली बिटिया के लिए स्वाधिका नाम बहुत अच्छा होगा जिसका अर्थ ही होता है ‘बुद्धिमान’। स्वाधिका का एक अर्थ ‘विचार करने वाली’ भी होता है।
स्वास्ति
अर्थः शांति, प्रसिद्धि। ये नाम जितना अनोखा है, इसका अर्थ भी उतना ही सकारात्मक है।
सावी
अर्थः तेजस्वी, समृद्ध। हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसके बच्चे तेजस्वी हों, उनका जीवन समृद्ध रहे। लिहाजा आपकी लाडली बिटिया के लिए सावी से अच्छा और क्या नाम हो सकता है जिसका अर्थ ही ‘तेजस्वी’ और ‘समृद्ध’ होता है।
सृशा
अर्थः फूल, सौभाग्य, शुभ। जितना अनोखा और प्यारा नाम उतने ही प्यारे इस नाम के अर्थ भी हैं। आपकी बच्ची सोभाग्यशाली हो, आपके और आपके परिवार के लिए शुभ हो, इसके लिए अपनी बच्ची का नामकरण इस नाम से करिए।
सरान्या
अर्थः शरण देने वाली, दयालु। आपकी लाडली के लिए ये अनोखा नाम भी बहुत ही अच्छा रहेगा जिसका अर्थ भी बहुत सार्थक है।
स्वराली
अर्थः जिसकी वाणी में मिठास हो, जिसका जीवन समृद्ध हो वो स्वराली होती है। स्वराली नाम बहुत ही अनोखा और प्यारा है जिसका अर्थ ही होता है ‘मीठी वाणी’ और ‘समृद्धि’।
सुतिक्षा
अर्थः सुतिक्षा नाम से अपनी लाडली का नामकरण करिए जिसका अर्थ होता है ‘तीव्र’। सुतिक्षा का एक अर्थ ‘वायु का अंश’ भी होता है।
सरोही
अर्थः ये नाम भी आपकी नन्ही परी के लिए काफी बेहतर रहेगा। इस यूनीक नाम का अर्थ है ‘शांत’ और ‘मन की गहराई’।
स्पृहा
अर्थः अभिलाषा, इच्छा। जितना अनोखा और प्यारा नाम, उतने ही सकारात्मक अर्थ।
सागरिका
अर्थः उत्साही, तेजस्वी। सागरिका बहुत ही प्यारा नाम है जिसका अर्थ भी बहुत शानदार होता है। वैसे भी इस नाम का जो अर्थ है, वो गुण तो हर माता-पिता अपने बच्चे में चाहते ही हैं तो क्यों ना अपनी बिटिया का नामकरण आप इस अनोखे नाम से करें।
सरीना
अर्थः हर माता-पिता के लिए उनकी बिटिया राजकुमारी जैसी होती है। हर माता-पिता चाहते हैं उनकी बेटी के ठाठ राजसी रहें तो क्यों ना आप अपनी बिटिया का नामकरण इस अनोखे नाम से करें जिसका अर्थ ही होता है ‘राजकुमारी’ और ‘राजसी’।
साचिका
अर्थः खूबसूरत, दयालु। ये दो गुण ऐसे हैं जो हर इंसान अपने बच्चों में चाहता है। तो फिर क्यों ना अपनी बिटिया का नामकरण साचिका जैसे अनोखे नाम से करें।
सुमोना
अर्थः शांति, सुकून। हर इंसान की जिंदगी में शांति और सुकून की काफी अहमियत रहती हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपकी बिटिया के जीवन में शांति और सुकून बना रहे तो फटाफट उसे सुमोना नाम दे दें जिसका अर्थ ही होता है ‘शांति’ और ‘सुकून’।
A से लेकर Z तक, हर अक्षर से ढेर सारे नए और प्यारे नामों की फ्री ई-पुस्तक (नामों की सूची) के लिए हमें व्हाट्सेप्प करें। अपना नाम और EBOOK लिखकर मैसेज करें – 89621 23443। अगर आपका नाम पूजा यादव है तो यह मेसेज भेजें – EBOOK POOJA YADAV
सूर्यजा
अर्थः जो सूर्य के समान तेजस्वी हो और जो बुद्धिमान हो, वही तो सूर्यजा होती है। तो भला अपनी बिटिया के लिए आपको इस नाम से इनकार क्यों होगा। तो बिना देर किए इस बेहतरीन अर्थ वाले नाम से अपनी नन्ही परी का नामकरण करें।
प्रातिक्रिया दे