आपके होठों की सुन्दरता बढ़ाने में यदि किसी भी चीज की सबसे अधिक योगदान होता है, तो वो है लिपस्टिक। यह न सिर्फ आपके होठों की रंगत को नहीं निखारती है, बल्कि आपके होठों को सुंदर भी बनाती है। यदि आपके होठ पतले हैं, या फिर उनका आकार सही नहीं है, तो भी आप लिपस्टिक का इस्तेमाल करके इन्हें खुबसुरत बना सकती है। वैसे आपको बता दूँ, लिपस्टिक सिर्फ और सिर्फ आपके होठों की ही खूबसूरती को ही नहीं बढ़ाती है, बल्कि इसके और भी अन्य फायदे हैं।
आज हम आपको लिपस्टिक इस्तेमाल करने के ऐसे 8 तरीके बताने वाले हैं, जिनके बारे में आप बिलकुल भी नहीं जानते होंगे।
लिपस्टिक से छुपाए आँखों के काले घेरे
आपकी आँखों के नीचे काले घेरे हो गये है, और आपके पास इन्हें छुपाने के लिए मेकअप का सामान नहीं है, तो आप बिलकुल भी घबराए नहीं। आप न्यूड लिपस्टिक का प्रयोग करके इन्हें आसानी से छुपा सकती है। आप न्यूड लिपस्टिक को अपनी आँखों के नीचे लगाए। ब्रश या उंगलियों की सहायता से इन्हें अच्छे से मिला ले। आँखों के काले घेरे छुप जाएगे।
लिपस्टिक से बनाए आइब्रो को रंगीन
वैसे अधिकतर लोगों को तो अपनी आइब्रो काली रखना ही पसंद होता है। यदि आप फिर भी अलग दिखना चाहती है, किसी फंकी पार्टी में जाने की योजना बना रही है, तो आप अपने बालों के रंगों से मैच करती हुई आइब्रो को भी लिपस्टिक से रंग सकती है। आइब्रो को कलर करने के लिए ब्रश का प्रयोग करें। यह अनोखा तरीका आपको सबसे अलग दिखाने में मदद करेगा। आप चाहे तो गहरे ब्राउन रंग से अपनी आइब्रो को सही आकार भी दे सकती है।
फाउंडेशन में करें लिपस्टिक का प्रयोग
यदि आप गलती से अपनी त्वचा से बहुत हल्के रंग का फाउंडेशन ले कर आ गये हैं, और आपके उसे बदलने का समय नहीं है, तो आप एक काम करे। अपने फाउंडेशन में ब्राउन रंग की लिपस्टिक को मिला ले। इससे आपको अपनी त्वचा के अनुसार रंग मिल जाएगा। अब इसे अच्छे से अपने चेहरे पर लगाए।
हेयर लाइन और रूट टच अप के लिए करे लिपस्टिक का प्रयोग
अपनी हेयर लाइन और रूट टच अप को सही करने के लिए भी लिपस्टिक का उपयोग कर सकती हैं। अपने बालों से मिलते-जुलते रंग कि लिपस्टिक ले। उसे ब्रश की सहायता से अपनी हेयर लाइन पर लगा ले। ऐसा करने से आपकी हेयर लाइन एक समान नजर आएगी। यदि किसी जगह के बाल झड़ गये हो, तो आप लिपस्टिक के द्वारा रूट टच अप करके इसे छुपा सकती है।
लिपस्टिक का ब्लश के रूप में करें इस्तेमाल
अपने मेकअप को शानदार बनाने के लिए आप लिपस्टिक का प्रयोग ब्लश के रूप में भी कर सकते हैं। आप गुलाबी, लाल और नारंगी रंग की लिपस्टिक का प्रयोग कर सकती है। वैसे तो आप अपने मेकअप के अनुसार कई तरह के रंगों का इस्तेमाल कर सकती है, लेकिन यदि आप सुंदर दिखना चाहती है, तो गुलाबी रंग की लिपस्टिक को ब्लश के रूप में इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपके गाल प्राकृतिक रूप से निखरे हुए नजर आएगे।
लिपस्टिक से तराशे अपने चेहरे को
अपने चेहरे को तराशने, पतला दिखाने और डबल चीन को छुपाने के लिए अपनी त्वचा के अनुसार गहरे भूरे रंग की लिपस्टिक का उपयोग कर सकती है। इस रंग की लिपस्टिक का प्रयोग चेहरे को कॉन्टूर करने के लिए करें। अपने गालों और जबड़ों के पास गहरे भूरे रंग की लिपस्टिक को लगाए, फिर इसे हाथों से या ब्रश कि सहायता से अच्छे से मिला ले। ऐसा करने से आपके चेहरे को तराशा हुआ मेकअप मिलेगा। आपका चेहरा पतला नजर आएगा।
लिपस्टिक का आईशैडो के रूप में करें प्रयोग
लिपस्टिक का सबसे सरल और आसान प्रयोग आईशैडो के रूप में करना है। यह आपकी आंखों और होठों को एक जैसा और शानदार दिखाता है। लिपस्टिक का उपयोग आईशैडो के रूप में करने से आपकी आंखों और होठों का शेड आसानी से मैच हो जाता है।
आई लाइनर के रूप में करे लिपस्टिक का उपयोग
यदि आप भी काले रंग के आई लाइनर को लगा-लगाकर बोर हो गए। अपनी आँखों के साथ कुछ नया करना चाहते हैं, तो भी आप लिपस्टिक का उपयोग कर सकते हैं। हो सकता है, जितने शेड आपको आई लाइनर के न मिले। मगर मुझे यकीन है लिपस्टिक के आपको मनचाहे शेड मिल जायेगे। आप पतले ब्रश की सहायता से इसे आई लाइनर के रूप में लगा सकते हैं।
प्रातिक्रिया दे