नमस्कार दोस्तों, मैं आपका दोस्त और इस लेख का लेखक सौरभ गिराच, दसबस की अनोखी दुनिया में स्वागत करता हूँ।
बॉलीवुड की बात हो ओर अफेयर की बात ना आये तो कुछ अजीब लगता है, इसका रिश्ता “दिया और बाती” की तरह है कभी न छुटने वाला।
वैसे हम इंसानों की प्रवृति है कि दूसरों कि जिंदगी में दखल देना या दिलचस्पी रखना। मुझे पता है कि शीर्षक पढ़ कर आपने हाथों-हाथ क्लिक किया होगा ये जानने के लिए कि अब रणबीर कपूर के जिंदगी में कौनसी लड़की आई है?
तो भैया! जो नहीं जानते है की रणबीर कपूर कौन है उनके लिए एक छोटा सा परिचय देता हूँ। रणबीर कपूर हिन्दी सिनेमा के जोकर राज कपूर के पोते और हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता ऋषि कपूर के बेटे है(जो आज कल ट्विटर पर छाये रहते है)। कपूर खानदान का हिन्दी सिनेमा जगत में बहुत बड़ा हाथ है। रणबीर कपूर की पहली फिल्म साँवरिया थी, जिसमे उनका तौलिया वाला नृत्य काफी चर्चा में रहा था। उस फिल्म से इनको “चॉकलेटी बॉय” का तमगा मिल गया। रणबीर ने अपने फिल्म जगत केरियर के साथ-साथ निजी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखे। मुझे लगता है की इतना परिचय काफी होगा उनके लिये जो नहीं जानते थे।
अब जब मैंने निजी जिंदगी की बात छेड़ ही दी है तो बता देता हूँ कि रणबीर बचपन से लड़कियों के चहेते रहे है, काफी लड़कियों ने अपने प्यार का इज़हार तक किया है।
मगर रणबीर कपूर ने जिसको दिल दे बैठे थे वो और कोई नहीं बॉलीवुड की टाइग्रेस कैटरीना कैफ है, जो पहले सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड कहलाती थी। खैर छोड़ो! सलमान भाई को उनकी तो ना जाने कितनी है। तो रणबीर जनाब दिल दे बैठे कैटरीना को और कैटरीना ने भी हाँ भर दी इस रिश्ते के लिये।
प्यार का परवान ऐसा चढ़ा दोनों के ऊपर कि उनको पता ही नहीं चला कि सोच समझ कर फैसले लेने चाहिए थे, जब सोच-समझ कर फैसले नहीं लिये जाते है तो रिश्ते टूट जाते है। यही हुआ इन दोनों के बीच रिश्ता टूट गया। कैटरीना जी चली गयी अपने मेंटोर सलमान भाई के पास और रणबीर जी ने पकड़ ली शराब।
कहते है ना कि शराब और शबाब का नशा बहुत ही खतरनाक नशा है ज़िंदगी नर्क बना देते है। हुया भी रणबीर के साथ कुछ ऐसा ही नशे की वजह से भविष्य अंधकार की ओर चला गया। कुछ समय बाद जब होश आया तो थोड़ा गाड़ी पटरी पर आने लगी।
हाल ही में रणबीर को माहिरा खान के साथ देखा गया। माहिरा खान पाकिस्तानी अभिनेत्री, जो रईस मूवी में दिखाई दी थी, शाहरुख खान के बीवी की भूमिका निभायी थी। तो मीडिया ने लिख दिया रणबीर कपूर की नयी गर्लफ्रेंड माहिरा खान।
मीडिया में जब ये बात सामने आई तो किसी संवाददाता ने रणबीर कपूर के पिताजी ऋषि कपूर जी से सवाल कर ही दिया तो उनका जवाब भी मसालेदर आया “माना बच्चे का दिल टूटा है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं होता की जिसके साथ घूमे-फिरे उसके साथ नाम जोड़ दिया जाए, किसी काम से भी मिल सकते है।“ तो ये है इनके पिताजी का जवाब।
बोला तो अच्छा है ऋषि कपूर जी ने क्यूँकी उनको ज्यादा तजुर्बा है इन मीडिया वालों के साथ।
मीडिया किसी की साख बना भी सकती है तो मिटा भी सकती है।
उम्मीद करता हूँ ये लेख पढ़ कर आपको मजा आया होगा और रणबीर कपूर के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी मिली होगी। आप सभी के सुझाव और टिप्पणियों की प्रतीक्षा रहेगी। इसी के साथ मैं अपनी कलम को विश्राम देता हूँ।
प्रातिक्रिया दे