आज हम आलू और चावल के आटे का फेस पैक तैयार करने जा रहे हैं। यह बहुत अच्छा फेस पैक है। धूप से जली हुई त्वचा को ठीक करने में बहुत मदद करता है। इसके और भी बहुत सारे फायदे हैं जिसके बारे में हम आगे भी जानेंगे। तो चलिए फिर फेस पैक बनाना शुरू करते हैं।
चावल और आलू का फेस पैक बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

- दो चम्मच चावल का आटा
- आधा चम्मच गुलाब जल
- दो चम्मच आलू का जूस
आलू और चावल के आटे के फेस पैक के फायदे
- चावल का आटा आपके चेहरे को एक चमक देता है और आपकी रंगत सुधारने में बहुत मदद करता है।
- आपके चेहरे पर जो भी दाग धब्बे होते हैं उसको भी दूर करने में मदद करता है।
- वाइटहेड और ब्लैकहेड को हटाने में बहुत अच्छा काम करता है।
- आपकी त्वचा में कसाव लाता है त्वचा को टाइट करता है।
- गुलाब जल आपके चेहरे को साफ करने में और चेहरे पर एक हल्का सा ग्लो लाने में मदद करता है।
- आलू का जूस पिगमेंटेशन हटाने में और दाग धब्बे हटाने में बहुत ही ज्यादा चमत्कारी प्रभाव दिखाता है।
चावल और आलू का फेस पैक बनाने की विधि
कटोरी में सभी सामग्री डाल ले और इसको अच्छे से मिला दे। ध्यान रखें की कोई भी मोटा भाग बचा ना रहे। इसका एक महीन पेस्ट बना लें। अब हमारा फेस पैक तैयार हो चुका है। यह बहुत पतला नहीं होना चाहिए या फिर बहुत मोटा नहीं होना चाहिए। आलू और चावल के आटा का पेस्ट को हल्के हाथों से मसाज करते हुए अपने चेहरे पर लगा ले, फिर दूसरी बार मोटी परत चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। 15 मिनट के बाद जब चेहरा आधा सूखा आधा गीला हो तो चेहरे को ठंडे पानी से धो कर अपना मॉश्चराइजर जरूर लगाएं। चावल का आटा स्क्रब करने का भी काम करेगा





आपको पहले ही बार मे कमाल का प्रभाव देखने को मिलेगा। इसको हफ्ते में दो बार लगाना है। जब आप इसका उपयोग हफ्ते में दो बार रोजाना करने लगेंगे तो आपको अपना चेहरा साफ सुथरा और चमकदार दिखाई देगा और आपको अपने चेहरे की रंगत में बहुत ज्यादा अंतर दिखाई देगा।
इसका परिणाम बहुत ही कमाल का है। आप इसे घर पर जरूर बनाएं। कम खर्चे में और बहुत ही आसानी से उपलब्ध हो जाता है और इसका जो भी परिणाम आपको मिले हमारे साथ जरूर शेयर करें।
प्रातिक्रिया दे