मौजूदा समय में ज्यादातर लोग टूटते-गिरते बालों की समस्या से परेशान हैं। इसकी दो मुख्य वजहें हैं। एक तो धूल और प्रदूषण जैसी समस्या जिसका बालों पर बहुत ही प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। दूसरा ये कि बाजारों में मिलने वाले ज्यादातर उत्पादों में केमिकल मिला होता है जिसकी वजह से बाल धीरे-धीरे पतले और बेजान होकर टूटने लग जाते हैं। ऐसे में सुंदर, घने और मजबूत बालों के लिए प्राकृतिक उपचारों को ही सबसे सही माना गया है।
अगर आपके बाल भी पतले और बेजान हो रहे हैं तो मेथी आपके बहुत काम आ सकती है। मेथी दाने से बनने वाला यह स्पेशल तेल आपको बालों पर जादुई असर दिखा सकता है।
ऐसे तैयार करें मेथी दाने से बना तेल
मेथी दाने से तेल बननेक के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी बस ये आसान सा तरीका अपनाना है। इसे बनाने के दो तरीके यहाँ बताए गए है। आपको जो तरीका सबसे ज्यादा सुविधाजनक लगता है आप उसका पालन कर सकती हैं।
ज़रूरत की सामग्री
![mustard oil and methi seeds](https://dusbus.com/wp-content/uploads/2022/04/mustard-oil-and-methi-seeds.jpg)
- मुट्ठी भर मेथी दाना
- एक लीटर सरसों का तेल
तेल बनाने की विधि
एक पैन में सरसों का तेल और मेथी दाना डालें। अब मध्यम आंच पर दोनों को पकाएं। जब मेथी के दाने काले पड़ने लगें तो गैस को बंद कर दें और तेल को ठंडा होने के लिए छोड़ दें। एक बार जब तेल ठंडा हो जाए तो फिर उसे छलनी से छान लें। आपका जादुई तेल तैयार हो चुका है जिसे एयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर लें।
लंबे-घने बालों के लिए आप मेथी दाने से कुछ और किस्म के हेयर ऑयल तैयार कर सकते हैं जो बालों से जुड़ी आपकी तमाम समस्याओं का निपटारा कर सकता है।
ज़रूरत की सामग्री
- दो चम्मच मेथी का दाना
- करीब आधा कप कैस्टर ऑयल। आप चाहें तो कैस्टर ऑयल की जगह ऑलिव ऑयल या फिर नारियल का तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
तेल बनाने की विधि
इस तेल को तैयार करने के लिए आपको सबसे पहले मेथी के दानों को सुखाना पड़ेगा। एक बार जब मेथी सूख जाए तो उसे पीसकर पाउडर बना लें। अब इस पाउडर को तेल में मिलाकर करीब 10-15 दिनोंतक तेज़ धूप में रखें। इससे मेथी दाने का पाउडर, तेल में बहुत अच्छी तरह घुल जाएगा। आपका जादुई तेल तैयार है, जिसे एयर टाइट कंटेनर में स्टोर कर लें।
कैसे करें मेथी दाने से बने तेल का इस्तेमाल?
मेथी दाने से बने तेल से अपने बालों और स्कैल्प पर करीब 5 मिनट तक मालिश करें। अब तेल को बालों में करीब आधे घंटे तक लगा छोड़ दें, फिर शैंपू से बालों को धो लें। बेहतर नतीजों के लिए इस तेल को रात के वक्त लगाना सही रहेगा। हफ्ते में कम से कम दो बार इस तेल का इस्तेमाल ज़रूर करें। इससे आपके बाल बहुत तेजी से मोटे और घने होने लग जाएंगे और बालों का झड़ना भी काफी हद तक रूक जाएगा।
लंबे-घने बालों के लिए मेथी दाने से बना तेल ही क्यों?
![methi oil black hair](https://dusbus.com/wp-content/uploads/2022/04/methi-oil-black-hair.jpg)
- मेथी के दानों में विटामिन और खनिज भरपूर मात्रा में होते हैं जो आपके बालों में जान डाल सकते हैं।
- मेथी दाने में लेसिथिन मौजूद होता है जो जड़ों तक पोषण पहुंचाकर बालों को मजबूत बनाता है।
- मेथी दाने से बने तेल में विटामिन-ई और ओमेगा-3 एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो बालों के साथ-साथ स्कैल्प को भी स्वस्थ रखता है।
- इस तेल में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट गुण बालों को तेज़ी से बढ़ने में मदद करते हैं।
- इस तेल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण भी होते हैं जिससे सिर की त्वचा स्वस्थ रहती है और स्कैल्प में रक्त का संचार भी सही तरीके से होता रहता है।
- इस तेल में मौजूद फैटी एसिड बालों पर नैचुरल कंडीशनर की तरह काम करता है। इससे बाल घने, रेशमी और मुलायम बने रहते हैं।
प्रातिक्रिया दे