“ये तेरी चांदबालियाँ” – इस गाने को सुनकर पूरा देश झूम रहा है, इसलिए हमने भी सोचा इस बार आपको हम चांदबाली ईयररिंग के न्यू डिज़ाइन दिखाते हैं। चांदबाली ईयररिंग कानों में पहने जाए तो आपको कोई और गहना पहनना की जरूरत नहीं होगी। सूट हो या साड़ी, ये चांदबालियाँ, दोनों परिधानों के साथ ही खिलेंगी।
इस कलेक्शन में आपको गोल्ड, पर्ल और स्टोन स्टड चांदबली ईयररिंग देखने को मिलेंगे।
1. Pearl Drop Style Chandbali Earrings
गोलाकार चेहरे पर आपको इस तरह के थोड़े लंबे चांदबली ईयररिंगस पहनने की जरूरत है। लंबे ईयररिंग आपके गोल चेहरे को थोड़ा लंबा दिखने में मदद करेंगे। इस झुमके में आपको कुन्दन और मोती दोनों का सुंदर संगम दिखाई देगा।
2. Multicolor Chandbali Earrings
रंग-बिरंगे चांदबली ईयररिंगस आपके आनरकली कुर्ती के संग बेहद ही शानदार दिखाई देंगे। गुलाबी रंग के मोती लगे हुए होने के कारण इन कर्णफूल को आप लगभग हर रंग के संग पहन सकती हैं।
3. 22K Yellow Gold Chandbalis
सोने के गहने पहनने वाली महिलाओं के लिए प्रस्तुत है ये खूबसूरत चांदबली कर्णफूल। लटकन स्टाइल के ये ईयररिंगस आपकी रेशमी साड़ियों के संग शानदार दिखाई देंगे।
4. Mirror Work Chandbali Earrings
आइनों के उपयोग से इस चांदबली ईयररिंग की चमक दुगनी हो गई है। हरे रंग के स्टोन और मोतियों की सजवाट से इसके आकर्षण में चार चाँद लगा रहे हैं।
5. Chandbali Earrings With Ear Chain
अगर आपको जड़ाऊ ईयररिंग पहनने का शौक है तो आपको ये डिज़ाइन जरूर देखना चाहिए। इसमें चांदबली के संग चैन भी मिलेगी जो आपके पूरे कान को कवर कर लेगी। पारंपरिक लूक को कंप्लीट करने के लिए आप इन कर्णफूल का इस्तेमाल कीजिए।
6. Jaal Design Gold Chandbali Earrings
जाल डिज़ाइन में बने हुए ये चांदबाली ईयररिंग आपके कान की शोभा बढ़ाने के लिए तैयार है। क्या आप तैयार है इन्हें अपने ज्वेलरी कलेक्शन में शामिल करने के लिए? इस कर्णफूल में आपको स्टोन वर्क भी दिखाई देगा।
7. Chandbali Earring With Inner Jhumka
एक ही ईयररिंग में आपको कर्णफूल और झुमका दोनों देखने को मिलेंगे। ग्रीन और गुलाबी स्टोन से जड़ित ये कर्णफूल शॉर्ट लेंथ में बनाए गए हैं। जाल डिज़ाइन और व्हाइट स्टोन का संगम मनमोहक है।
8. Red And Green Stone Studded Chandbali Earrings
अंबि शेप में बनी हुए ये चांदबली ईयररिंग को हरे और लाल और हरे रंग के सुंदर मोतियों से सजाया गया है। बनारसी साड़ी हो या फिर जोर्जेट की हेवी वर्क साड़ी, ये कर्णफूल आपको दोनों स्थान पर काम आएंगे।
9. Fancy Gold Chandbali Earrings
इस एक ईयररिंग में आपको प्लेन गोल्ड और जाल कारीगरी दोनों डिज़ाइन का संगम दिखाई देगा। स्टोन और मीनाकारी डिज़ाइन का ऐसा स्टाइलिश जोड़ आपको कहीं और नहीं दिखाई देगी।
10. Temple Design Chandbali Earrings
पारंपरिक गहने आपके ट्रेडीशनल लूक को कंप्लीट करते हैं। इस सुंदर से चांदबली ईयररिंग में आपको मोर की आकृति भी देखने को मिलेगी। सफ़ेद मोती और रंग-बिरंगे कुन्दन इसकी सुंदरता को बढ़ा रहे है।
11. Round Gold Polished Chandbali Earrings
गोल्ड और शॉर्ट लेंथ ईयररिंग में ये एक खूबसूरत कर्णफूल है। इस ईयररिंग पर आपको गोल्ड पोलिश दिखाई देगी, जिससे इसकी चमक सालों-साल बरकरार रहेगी।
12. Polki Peacock Chandbali Earrings
अगर आप पार्टी या फंक्शन में सबसे अलग दिखाई देना चाहती हैं तो आप इस तरह के चांदबाली ईयररिंगस का उपयोग कीजिए। लंबे ईयररिंग स्टाइल में आपको इस तरह के डिज़ाइन जरूर ट्राय करने चाहिए।
13. Antique Chandbali Earrings
इस खूबसूरत चांदबाली पर आपको पारंपरिक डिज़ाइन उकेरा हुआ दिखाई देगा। कुन्दन और मोतियों का प्रयोग इस डिज़ाइन को अधिक आकर्षक बना रहा है। फ़ैन्सी स्टाइल सूट के संग ये डिज़ाइन शानदार दिखाई देंगे।
14. Silver Peacock Chandbali Earrings
स्टाइलिश दिखाई देने के लिए आप इन सिल्वर चांदबली ईयररिंगस का प्रयोग कीजिए। इसमें आपको इंद्रधनुष के सभी रंगों के मोती दिखाई देंगे। मोर की आकृति इस कर्णफूल को अधिक खूबसूरत बना रही है।
15. Kundan Beads Studded Chandbali Earrings
ये चांदबली ईयररिंग लंबे होने के बजाए अधिक चौड़े है। अगर आपका चेहरे अंडाकार है, तो आपको इस आकार के ईयररिंग पहन लेना चाहिए।
प्रातिक्रिया दे