गर्मी के मौसम की शुरुआत कई इलाकों में हो चुकी है तो कहीं बस होने ही वाली है। मौसम के परिवर्तन के संग आपके परिधान के डिज़ाइन और फ़ैब्रिक को बदलने का भी समय आ चुका है। ये वह समय हैं जहां सभी ऊनी और गरम कपड़े अलमारी के एक कोन में रख दिए जाएँगे और सभी लाइट वेट और आरामदायक कपड़े निकाल लिए जाएंगे। इस वर्ष गर्मी के मौसम में पहनने के लिए हम आपको दिखाएंगे ब्लाउज़ के 15 खूबसूरत डिज़ाइन। ये ब्लाउज़ स्टाइलिश है, आकर्षक है और गर्मियों के अनुसार एकदम उपयुक्त है।
1. Front Knot Style Blouse
गर्मी में अधिकतर महिलाएं शिफॉन की साड़ियाँ पहनना पसंद करती हैं। आप अपनी शिफॉन की साड़ी के संग इस प्रकार का सुंदर सा ब्लाउज़ बनवा लीजिये। छोटी आस्तीन में बने हुए इस ब्लाउज़ का नेक लाइन खूबसूरत होने के संग थोड़ा बड़ा भी है जिससे गले की तरफ हवा का आवागमन बराबर बना रहेगा।
2. Off Shoulder Blouse
बोल्ड अवतार के लिए ये ब्लाउज़ एक आदर्श विकल्प साबित हो सकता है। इस तरह के डिज़ाइन को आप किसी भी फ़ैब्रिक के संग बनवा सकती हैं लेकिन जोर्जेट फ़ैब्रिक में इसका रूप सबसे अधिक आकर्षक दिखाई देगा।
3. Red Short Sleeves Blouse
यह लाल रंग का ब्लाउज़ सादगी पसंद महिलाओं को जरूर पसंद आएगा। न कोई कारीगरी, न कोई रत्न, फिर भी ये बेहद ही खूबसूरत है। इस ब्लाउज़ की आस्तीन को प्लीटेड स्टाइल में बनाया गया है।
4. Frill Neckline Blouse Design
स्लीवलेस ब्लाउज़ का चलन गर्मी शुरू होते ही बढ़ जाता है। ऐसे में अगर आप अपने पुराने स्लीवलेस ब्लाउज़ को नया रूप देना चाहती हैं तो यह फ्रील नेकलाइन को अवश्य ही ट्राय करें। स्वीटहार्ट नेक लाइन पर लगी हुई यह फ्रील लाजवाब है।
5. Stand Collar Cotton Blouse
फॉर्मल वियर साड़ियों के संग ब्लाउज़ बनवाना हो तो यह डिज़ाइन एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। हाइ नेक होने के कारण यह आपके गले को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाने में मदद करेगा।
6. Sweetheart Neck Blouse With Red Pom-Pom Detailing
इस ब्लाउज़ डिज़ाइन का सिर्फ रंग संयोजन ही नहीं बल्कि नेकलाइन भी बड़ा ही कमाल का है। आप इसे अपने किसी भी रंग की सूती साड़ी के संग मैच कर पहन सकती हैं। इसके लाल रंग के पोम-पोम ब्लाउज़ को एक फ्रेश गेटअप दे रहे हैं।
7. Boat Neck Keyhole Neckline Blouse Design
बोट नेक में ये नेकलाइन इस वक़्त सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग है। नेकलाइन पर दिए हुए एक छोटे से कट ने ब्लाउज़ के आकर्षण को दुगना कर दिया है। सूती ब्लाउज़ के लिए ये डिज़ाइन एकदम पर्फेक्ट रहेगा।
8. Front Pleats Blouse
वी नेक लाइन में प्रस्तुत है यह प्लीट्स वाला ब्लाउज़। गुलाबी रंग के इस ब्लाउज़ के फ्रंट को छोटी-छोटी प्लीट्स से सजाया गया है। अब तक आपने कटोरी ब्लाउज़ या प्रिंसेस कट ब्लाउज़ पहने होंगे एक बार इस प्लीट्स वाले ब्लाउज़ को भी मौका देकर देखिए। हमें यकीन है कि यह डिज़ाइन आपको निराश नहीं करेगा।
9. Long Side Cut Blouse
रोजाना पहनने के लिए एक स्टाइलिश ब्लाउज़ चाहिए तो और कुछ नहीं ये डिज़ाइन ट्राय कीजिये। शानदार नेकलाइन और लॉन्ग लेंथ में बने हुए इस ब्लाउज़ के दोनों ओर एक कट दिया हुआ है। साड़ी के रंग की पाइपिंग से ब्लाउज़ को चारों ओर से सजाया गया है।
10. Green V Neck Blouse
गर्मी में हरे रंग के मांग ज्यादा होती है। ये आकर्षक दिखाई देने के संग आपकी आँखों को ठंडक देने का भी काम करता है। तो क्यों न इस गर्मी एक ऐसा स्टाइलिश हरे रंग का ब्लाउज़ बनाया जाए। इस डिज़ाइन में आस्तीन की लंबाई को आप अपने अनुसार कम करवा सकती हैं।
11. Peter Pan Shirt Style Blouse
ऑफिस वियर के लिए ये एक शानदार ब्लाउज़ डिज़ाइन है। लॉन्ग स्ट्राइप होने के कारण ये आपको लंबा दिखाई देने में भी मदद करेगा। गहरे रंग के प्रयोग के कारण इस एक ब्लाउज़ को कई हल्के रंग की साड़ियों के संग पहना जा सकता है।
12. Peplum Style Blouse
पेपलम स्टाइल ब्लाउज़ को आप सूती फ़ैब्रिक से बनाएँगी तो यह बेहद ही सुंदर लगेगा। यकीन न हो तो यह अगला ब्लाउज़ डिज़ाइन देख लीजिए। बोट नेक लाइन में होने के कारण इसकी सुंदरता और भी बढ़ गई है।
13. Stylish Back Design Blouse
आप अपने ब्लाउज़ कलेक्शन में कुछ ऐसे ब्लाउज़ डिज़ाइन को भी शामिल करें जिनका फ्रंट नेक सिम्पल और बैक डिज़ाइन स्टाइलिश हो। ऐसे ब्लाउज़ आपको सौम्य रूप देने में मदद करेंगे। हमारा अगला ब्लाउज़ डिज़ाइन भी कुछ इस प्रकार का ही है। इसे पीछे से बटन वर्क से सजाया गया है।
14. Multicolor V Neck Blouse
कलर ब्लॉकिंग का ट्रेंड कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है और खासकर गर्मियों में तो कलर ब्लॉकिंग और भी अधिक खूबसूरत दिखाई देता है। अलग-अलग रंगों के मिश्रण से बने इस ब्लाउज़ को पहनने के बाद आप बेहद ही सुंदर दिखाई देंगी।
15. Back V Neck Knot Style Blouse
स्टाइलिश बैक ब्लाउज़ डिज़ाइन का एक और बेहद ही खूबसूरत डिज़ाइन। इस डिज़ाइन में दो गहरे और आकर्षक रंगों का प्रयोग हुआ है। पीछे की ओर दी हुई नॉट से इस ब्लाउज़ का आकर्षण अधिक बढ़ गया है।
प्रातिक्रिया दे