अगर आप भी बालों के झड़ने से परेशान हैं तो आज का यह लेख आपकी बहुत मदद करेगा क्योंकि आज मैं एक ऐसा हेयर पैक तैयार करने वाली हूं जो बालों को मुलायम, चमकदार और बहुत हल्का बनाएगा। बालों की जड़ों को मजबूत करेगा और उसका झड़ना पूरी तरह रोक देगा। यह आयुर्वेदिक हेयर पैक बहुत ही ज्यादा प्रभावशाली हैऔर इसे बनाना बेहद आसान है।
तो एक बार आप इसे जरूर आजमाएं और अगर इसका अच्छा परिणाम मिले तो कमेंट बॉक्स में जरूर हमसे शेयर करें। तो चलिए जानते हैं इस आयुर्वेदिक हेयर पैक को कैसे बनाना है।
सामग्री
- 1 कप मेथी का दाना
- 2 कप पानी
- 1 चम्मच एलोवेरा जेल
मेथी दाने के फायदे
- यह बालों को चमकदार और मुलायम बनाने में बहुत ज्यादा मदद करता है।
- यह बालों को मोटा करता है।
- बालों को झड़ने से भी रोकता है।
- मेथी के दानों में पोटेशियम होता है जो बालों की हर तरह की परेशानियों का इलाज करता है।
- मेथी का हेयर पैक लगाने से डैंड्रफ और बालों का झड़ना खत्म हो जाता है।
एलोवेरा जेल के फायदे
- एलोवेरा में विटामिन ए, विटामिन बी, और विटामिन सी मिलता है जो बालों के लिए बहुत अच्छा माना जाता है।
- इसका इस्तेमाल बालों और स्कैल्प पर करने से बाल की जड़ मजबूत होती है।
- बाल झड़ने के लिए एलोवेरा जेल काफी ज्यादा प्रभावी माना जाता है।
आयुर्वेदिक हेयर पैक बनाने की विधि
हेयर पैक बनाने के लिए हमें मेथी का दाना चाहिए। वह मेथी जो आप किचन में इस्तेमाल करते हैं। मेथी 1 कप लें और अगर आपके बाल ज्यादा लंबे हैं तो आधा कप और लें।
इसमें 2 कप गुनगुना पानी डाल देना है और पूरी रात भिगोकर रखना है। सुबह जब आप इसे देखोगे तब यह मेथी का दाना हल्का सा फुल गया होगा और पानी का रंग भी बदल गया होगा। क्योंकि जो भी मेथी के गुण है वह पानी में चले जाते हैं।
मेथी के दाने को इसी पानी के साथ मिक्सर में डालकर बिल्कुल महीन पीस लेना है और अगर यह मोटा पेस्ट बने तो थोड़ा और पानी मिलाकर ना मोटा ना पतल, किसी क्रीम के समान पेस्ट बना लेना है। पेस्ट बनाने के बाद आपको यह कुछ ऐसा दिखाई देगा।
अब इसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाना है (कोशिश करें कि एलोवेरा के पौधे से ही हों क्योंकि प्राकृतिक एलोवेरा ज्यादा फायदा करेगा और अगर प्लांट से ना मिल पाए तो आप बाजार से आयुर्वेदिक एलोवेरा जेल ले सकते हैं)।
और अब मेथी के पेस्ट और एलोवेरा जेल को अच्छे से मिला लेना है।
अब आपका यह हेयर पैक पूरी तरह से तैयार हो चुका है।
चाहे कोई भी हेयर पैक हो लगाने से पहले बालों को पूरी तरह से सुलझा लें। कंघी करें जिससे बालो पर लगाने में आसानी होती है और हेयर पैक अच्छी तरह जड़ में लगते हैं। जब बाल को अच्छे से कंघी कर ले तब हेयर पैक लगाना शुरू करें।
कैसे इस्तेमाल करे
बालों को मजबूत और स्वस्थ बनाने के लिए इस हेयर पैक को हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करना है। इसको 30 से 40 मिनट तक बालों में रखना है और ठंडे पानी से धो लेना है। धोने के लिए शैंपू का इस्तेमाल बिल्कुल मत करें, आप चाहे तो ठंडे पानी से धोने के बाद कंडीशनर लगा सकते हैं।
हेयर पैक लगाने के बाद दूसरे दिन शैंपू से बाल धो लें और फिर कंडीशनर लगा ले। मेथी का दाना थोड़ा चिपचिपा होता है तो इसको धोना थोड़ा सा मुश्किल होता है । यह निकलने में थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है।
जब आप बालों पर कंघी करेंगे तब धीरे-धीरे मेथी के दाने पूरी तरह से निकल जाएंगे। बाल धोने के बाद आपको अपने बालों में बहुत ज्यादा परिवर्तन दिखाई देगा। आपको यह मुलायम, चमकदार केवल एक ही बार में दिखने लगेंगे और बाल बहुत ही ज्यादा हल्का महसूस करेंगे।
अगर आपको अच्छा परिणाम चाहिए तो हफ्ते में दो बार इय पैक का जरूर इस्तेमाल करें फर्क आपको खुद दिखेगा। एक बात हमेशा याद रखें अगर आपको इससे अच्छा परिणाम मिलता है तो इसका मतलब यह नहीं कि आपको इसी से चिपक जाना है लगातार कोई भी चीजें लगाते रहो तो उसका असर खत्म होने लगता है।
जब आपका बालो का झड़ना पूरी तरह से रुक जाए तब आप इसका इस्तेमाल करना बंद कर दें और दूसरा हेयर पैक लगाएं (हेयर पैक लगाते रहने से बाल स्वस्थ बने रहते हैं) और फिर कुछ समय बाद इसको लगा सकते हैं जिससे इसका असर बना रहेगा। लगातार एक ही चीज को हमेशा के लिए लगाने से वह बेअसर हो जाता है। इसके साथ ही अपने खान-पान का भी ख्याल रखें।
मुझे आशा है कि आपने यह आयुर्वेदिक हेयर पैक बनाने की विधि और इससे होने वाले फ़ायदों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी ले ली है और इससे आपको जरूर लाभ होगा। अगर आप आयुर्वेदिक हेयर पैक को लगाते हैं तो इसका परिणाम हमसे जरूर शेयर करें।
प्रातिक्रिया दे