लाइट वेट, पारदर्शी और आरामदायक, यह तीन शब्द शिफॉन फ़ैब्रिक को समझाने के लिए एकदम सटीक है। अगर आप रोजाना साड़ी पहनती हैं तो आपको पता ही होगा कि शिफॉन फ़ैब्रिक की साड़ियों को दिन भर पहनें रखना, दूसरी साड़ियों के मुक़ाबले में बेहद ही आसान है। और इसी लिए जब भी हम एक ऐसी साड़ी चाहते हैं जो पहनने में आरामदायक और दिखने में स्टाइलिश हो तब हम अपना रुख शिफॉन की साड़ियों की तरफ कर लेते हैं।
पारदर्शी और हल्के वजन की इन साड़ियों में एक गज़ब की चमक होती है जो आपके व्यक्तित्व को निखारने का काम करती हैं। तो चलिए फिर आज देखते हैं कुछ खूबसूरत शिफॉन साड़ियाँ जो आपके साड़ी कलेक्शन की शोभा को थोड़ा और बढ़ा देंगी।
1. Red And Green Bandhani Saree
बांधनी साड़ी को एक पारंपरिक साड़ी के तौर पर देखा जाता है। इसलिए पूजा के समय महिलाएं इस साड़ी को प्राथमिकता देती हैं। पूजा में देर तक आराम से बैठने के लिए आपको शिफॉन फ़ैब्रिक की बांधनी साड़ी पहननी चाहिए। इस लाल रंग की बांधनी साड़ी पर आपको हरे रंग की प्रिंट भी देखने को मिलेगी।
2. Light Violet Embroidered Border Saree
सिम्पल और स्टाइलिश दिखाई देने वाली इस साड़ी को दोनों ओर से बॉर्डर से सजाया गया है। आप इस साड़ी को आधुनिक लूक देने के लिए साड़ी के संग बेल्ट का भी प्रयोग कर सकती हैं। गोल्डन बेल्ट के संग यह साड़ी और अधिक खूबसूरत दिखाई देगी।
3. Yellow And Blue Chiffon Saree
हाफ साड़ी के आपने बहुत से डिज़ाइन देखें होंगे लेकिन उन सब डिज़ाइन से ज्यादा सुंदर आपको यह साड़ी दिखाई देगी। इसका रंग-संयोजन और प्रिंट का स्टाइल बेहद ही अद्भुत है। इस साड़ी को देख कर ऐसा लगता है मानों आसमान में सूर्य चारों तरफ अपनी किरण से जादू बिखेर रहा हो।
4. Green Half Saree With Designer Embroidered Blouse
इस डिज़ाइनर साड़ी को आप जल्द ही अपने स्पेशल साड़ी कलेक्शन में शामिल कर लीजिए। क्योंकि इस साड़ी में वह सबकुछ है जो एक स्पेशल साड़ी में होना चाहे। कलर कॉम्बिनेशन से लेकर तो पल्लू के डिज़ाइन तक, सबकुछ एकदम खास है। और इस सेट में सिर्फ साड़ी ही नहीं बल्कि ब्लाउज़ भी डिज़ाइनर मिलने वाला है।
5. Aqua Blue Embroidered Chiffon Saree
लाइट वेट साड़ी पहन कर अगर रॉयल लूक अपनाना चाहती हैं तो आपको इस साड़ी डिज़ाइन को जरूर देखना चाहिए। ब्लू रंग पर रानी रंग से बनी हुई कारीगरी बेहद ही आकर्षक दिखाई दे रही है। मोती से बनी हुई जूलरी के संग आप अपने इस लूक को कंप्लीट कर सकती हैं।
6. Hand Embroidered Navy Blue Saree
गहरे और हल्के रंगों को किस खूबसूरती से इस्तेमाल किया जा सकता है, यह साड़ी इस बात का बेहतरी उदाहरण है। इसमें आपको साड़ी के गहरे रंग से विपरीत कारीगरी देखने को मिलेगी। कारीगरी से मेल करता हुआ ब्लाउज़ इस साड़ी गेटअप की शान को दुगना कर रहा है।
7. Black Chiffon Saree With Golden Embroidery
काले रंग की साड़ी को अगर सुनहरे प्रिंट से सजाया जाए तो वह खूबसूरत ही दिखाई देती है। इस साड़ी के पल्लू से लेकर तो भीतर तक आपको सुनहरी प्रिंट दिखाई देगी। ओपन पल्लू में पहनी गई इस साड़ी के किनारों पर मनमोहक सुनहरी लेस लगाई हुई है।
8. Pure Chiffon Saree In Peach
सुंदर, अद्भुत और आकर्षक! इस साड़ी को देखने के बाद आपके मुंह से भी केवल यही शब्द निकलेंगे। एक ही रंग की साड़ी और ब्लाउज़ में आपका रूप निखर कर सामने आएगा। पार्टी की शान बनने के लिए आप इस तरह की साड़ी का चुनाव कर सकती हैं।
9. Designer Chiffon Saree With Sequin Blouse
इस साड़ी में ऐसे दो रंगों को आपस में जोड़ा गया है जिसे शायद आपने साथ में पहले कभी नहीं देखा होगा। इसलिए यह साड़ी आपको एक फ्रेश लूक देने में मदद करेगी। सादगी से परिपूर्ण इस साड़ी के संग आपको चमकीला ब्लाउज़ मिलने वाला है।
10. Red chiffon Saree With Yellow Blouse
लाल रंग की इस शिफॉन साड़ी पर हेवी कारीगरी की गई है और इसके संग मिलने वाले ब्लाउज़ को भी डिज़ाइनर अवतार दिया गया है। शादी-ब्याह और शादी के अन्य कार्यक्रम में शामील होते वक़्त आप इस साड़ी का प्रयोग कर सकती हैं।
11. Pure Chiffon Saree In Pink
लाइट वेट और हल्के रंग की साड़ी पहनना पसंद करती हैं तो यह अगला डिज़ाइन केवल आपके लिए है। कहते हैं दो हल्के रंग एकसाथ सुंदर नहीं दिखाई देते हैं। लेकिन यह साड़ी इन सभी भ्रम को तोड़कर आपको सबसे हटकर लूक देने में मदद करेगी।
12. Stylish Yellow Chiffon Saree
डिज़ाइनर ब्लाउज़ और बॉर्डर वर्क वाली साड़ी, स्टाइलिश लूक पाने का यह सूत्र सबसे सफल माना जाता है। और इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रस्तुत है यह खूबसूरत पीले रंग की साड़ी। साड़ी की बॉर्डर को अर्धगोलाकार डिज़ाइन में बनाया है और उससे थोड़ी ही दूर आपको फूलों की आकृति दिखाई देगी।
13. Lavender Sequin Work Chiffon Saree
सिक्वीन वर्क से सजी हुई इस साड़ी की सुंदरता देखते ही बनती है। एक ही रंग के हल्के और गहरे शेड से इस साड़ी को बनाया गया है। हाफ साड़ी का ऐसा सुंदर नमूना बेहद ही कम दिखाई देता है। इस साड़ी के संग आपको डिज़ाइनर सिक्वीन ब्लाउज़ भी मिलेगा।
14. Orange Chiffon Saree
नारंगी रंग का यह शेड बहुत ही प्यारा है। साड़ी को डिज़ाइनर लूक देने के लिए सम्पूर्ण साड़ी को प्लेन रख कर केवल साड़ी की बॉर्डर और पल्लू पर आपको सुनहरी कारीगरी दिखाई देगी। ये साड़ी आप धार्मिक कार्यक्रम में भी पहन सकती हैं और किसी पार्टी में भी।
15. Floral Embroidered Chiffon Saree
इस साड़ी को देखकर ही ऐसा लगता है जैसे इसे सिर्फ स्पेशल अवसर के लिए बनाया गया है। हरे और पीले रंग का ऐसा सुंदर मेल शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा। इसमें साड़ी के अनुसार ब्लाउज़ पर ही रेशमी धागों से कारीगरी की गई है।
प्रातिक्रिया दे