आपको जानकर आश्चर्य होगा कि दुनिया भर में सबसे ज्यादा सोने की बिक्री भारत देश में ही होती है। निवेश के हिसाब से यहां के लोग गोल्ड में निवेश करना सबसे अच्छे विकल्प में से एक मानते हैं। तो वहीं भारतीय महिलाओं का सोने के गहनों के संग एक अटूट सा रिश्ता है। वजह जो भी हो, गोल्ड की ज्वेलरी तो हर महिला को पसंद होती है।
और महिलाओं की इसी पसंद को देखते हुए हम आपके लिए आज गोल्ड हाफ नेकलेस के अद्भुत डिज़ाइन लेकर आए हैं। इन नेकलेस सेट में कुछ डिज़ाइन ऐसे भी हैं जिनके संग आपको मेचिंग कर्णफूल भी मिलेंगे।
1. Jaal Design Gold Half Set
खूबसूरत जाल डिजाइन वाले इस हाफ नेकलेस सेट की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम इन छोटे-छोटे फूलों ने किया है। इस सेट की खासियत ये है कि इसे आप साड़ी के साथ तो कैरी कर ही सकते हैं, लेकिन सलवार सूट और लहंगा चोली के संग भी ये बेहद खूबसूरत लगेगा।

2. Paisley Pattern Gold Half Set
अंबि पैटर्न वाला ये गोल्ड का सेट भी लाजवाब है। इसमें बने फूल में मीनाकारी की गई है। नीचे की ओर तीन मटरमाला वाला शानदार डिजाइन इंडो वेस्टर्न लुक के लिए परफेक्ट लगता है। आपकी रेशमी साड़ियों के संग यह नेकलेस बेहतरीन दिखाई देगा।

3. Gold Half Necklace With Stud Earrings
ये एक सिंपल लेकिन शानदार लुक वाला नेकलेस है, जो आपको क्लासिक लूक देगा। इस यूनिक से डिजाइन वाले नेकलेस को आप किसी भी छोटे से छोटे और बड़े से बड़े पार्टी फंक्शन में पहन सकते हैं। इसका राउंड शेप वाला डिजाइन काफी आकर्षक लगता है, और मैचिंग इयररिंग्स का तो जवाब ही नहीं है।

4. Triple Chain Gold Half Set
इस सेट को ऐसे डिजाइन किया गया है जैसे मानो तीन चेन को एक फूल में पिरोया गया हो। खास बात ये है कि इन तीनों चेन का डिजाइन एक-दूसरे से अलग है, जो इसे काफी अट्रैक्टिव बनाने का काम करते हैं। इसके महीन कारीगरी वाले लॉकेट और इयररिंग्स में जो घुंघरू लगे हुए हैं वो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। ये सेट आपके साड़ी के साथ तो जाएगा ही। इसके अलावा आपके इंडो वेस्टर्न लुक को भी कंप्लीट करने का काम करेगा।

5. 22 K Gold Half Set
मोटे से चेन में तीन-तीन अंडाकार शेप वाले खूबसूरत डिजाइन के बीच बड़ा सा लॉकेट डिजाइन दिया गया है। अगर आप एक लाइट वेट नेकलेस की तलाश में हैं तो आपको यह डिज़ाइन अवश्य ही ट्राय करना चाहिए।

6. Floral Gold Half Set
इस सेट का पूरी डिजाइन ही ऐसा है कि, देखते ही लोग इसके दीवाने हो जाए। एक साइड में जालीदार डिजाइन और दूसरे साइड में खूबसूरत फूलों में लगे घुंघरू वाले लटकन। बीच में बड़े से पत्ते के डिजाइन के बीच में भी बना एक फूल किसी को भीअपनी ओर आकर्षित कर सकता है।

7. Peacock Style Gold Half Set
पीकॉक स्टाइल वाले इस खूबसूरत नेकलेस की खासियत ये है कि ये दिखने में तो सिंपल लगता है, लेकिन इसका डिजाइन आपको काफी स्मार्ट लुक देने का काम करेगा। इसमें बने गुलाबी रंग के दो फूल और घुंघरू वाले डिजाइन में हैवी सा चेन आपकी शान को शानदार बनाने का काम करेंगे।

8. Unique Style Gold Half Set
ये यूनिक स्टाइल वाला सेट आपके आधुनिक गेटअप देने लिए सबसे श्रेष्ठ डिजाइन में से एक साबित हो सकता है। इसका मैचिंग इयररिंग्स भी काफी ज्यादा प्यारा और अद्भुत लगता है। इस सेट का लॉकेट वाला जो डिजाइन है उसमें लगे लटकन इसके आकर्षण को बढ़ाने का काम कर रहे हैं। इतना तो कहा ही जा सकता है कि इसे आप जब भी पहनेंगी तब आपका आत्मविश्वास काफी ज्यादा बढ़ जाएगा।

9. Circular Pendant Gold Half Set
दो बड़े से पत्तियों वाले डिजाइन के बीचो बीच बने गोल पेंडेंट वाला डिजाइन, आपको काफी क्लासी लुक देने का काम करेंगे। इसके मिलने वाले कर्णफूल भी गोल आकार में ही बनाए गए हैं। गोल आकार के गहने अधिक लंबे चेहरे की लंबाई को कम दिखाने का कार्य बखूबी करते हैं।

10. Petal Shape Gold Half Set
पट्टी शेप वाले इस सेट में मीनाकारी का खूबसूरती से काम किया गया है । ये सेट ना तो आपको काफी ज्यादा हैवी लुक देगा और ना ही इसे पहन आप ज्यादा सिंपल नज़र आएंगी। इसका डिज़ाइन आपको एक संतुलित गेटअप देगा।

11. Heart Shape Gold Half Set
ये हार्ट शेप वाला शानदार सेट, आधुनिक ज्वेलरी कलेक्शन का सबसे बेहतरीन डिज़ाइन है। वैसे तो ये पूरा सेट ही बेहद खूबसूरत है, लेकिन इसके संग मिलने वाले कर्णफूल ज्यादा आकर्षक दिखाई दे रहे हैं।

12. 3 Layer Gold Half Set
इस गोल्ड हाफ सेट को विभिन्न लेयर में बनाया गया है। लेयर में बने अलग-अलग डिजाइन वाला ये सेट एकदम यूनिक लगता है। खासकर इसके जो मैचिंग इयररिंग्स हैं वो इसे और भी ज्यादा आकर्षक बनाने का काम करते हैं।

13. Gold Half Necklace With Long Earrings
पत्तियों वाले डिजाइन से सजाए गए इस सेट में लगा बड़ा सा डार्क कलर का राउंड शेप वाला स्टोन इसे स्पेशल लुक देने का काम करता है। संग मिलने वाले लॉन्ग इयररिंग्स इस सेट की खूबसूरती को पूर्ण रूप देते हैं।

14. Asymmetrical Gold Half Set
ये सेट अपने आप में काफी ज्यादा यूनिक है। इसके ऊपर में बने रंग-बिरंगे फ्लावर और नीचे की ओर लटकने वाला डिजाइन इसे काफी ज्यादा क्लासी लुक दे रहा है। इसके मैचिंग इयररिंग्स आकर्षण का मुख्य केंद्र है।

15. Light Weight Gold Half Set
ये गोल्ड हाफ सेट सिम्पल भी है और स्टाइलिश भी। कहीं किसी गेट-टू-गेदर या अपनी या अपने पते की ऑफिस पार्टी में पहन कर जाने के लिए ये सेट एकदम पर्फेक्ट है। इसके संग मिलने वाले कर्णफूल को आप रोजाना भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

प्रातिक्रिया दे