एक प्याली चाय से, करोड़ों हिंदुस्तानी अपने दिन की शुरुआत करते हैं – फिर चाहे वो गरीब हो, मिडिल क्लास या फिर आमिर। एक कप चाय न जाने ही कितने बिगड़े हुए कामो को बनाते आइ है। हमारे यह नए रिश्ते की शुरुवात करनी हो तो तब भी एक लड़की को चाय लेकर ही मेहमानो के सामने भेजा जाता है। घर में परिचित हो या अपरिचित किसी भी मेहमान के स्वागत के लिए चाय को ही चुना जाता है।
लेकिन कहीं यह आपकी चाहती चाय आपकी त्वचा और रूप-रंगत को तो नहीं बिगाड़ रही? क्या चाय आपकी त्वचा को कला कर रही है, धीरे-धीरे?
चाहे दिन की शुरुवात करनी हो या दिन भर की थकान उतारनी हो, ख़ुशी के मौके पर इस दुःख भरे लम्हो में , तनाव में , परीक्षा के समय ,काम के प्रेशर में एक चाय ही है जो हमे ताकत और हिम्मत देती है। नाईट शिफ्ट वालो के लिए तो किसी वरदान से कम नहीं है। इतना ही नहीं हमारे देश में चाय के बागानों की भी कमी नहीं है। पुरे विश्व के एक तिहाई चाय का उत्पादन भारत करता है। और अगर काली चाय की बात की जाये तो इसका सबसे बड़ा उत्पादक भारत ही है। हमारी असम की चाय पुरे विश्व में प्रख्यात है।
इतने गुणों वाली चाय के बारे में अकसर हम अपने घर में यह सुनते आये है की चाय पीने से त्वचा का रंग सांवला / काला पड़ जाता है। तो आइये देखते है कि क्या यह सच है या थोथी मिथ्या?
किसी आम व्यक्ति से पूछे तो शायद वह आपको यही जवाब देगा की हाँ, चाय पीने से रंग काला पड़ जाता है लेकिन अगर विशेषज्ञों की अगर बात की जाये तो शायद उत्तर चौंका देने वाले हो सकते है।
विशेषज्ञों का मानना है की चाय पीने से आपकी त्वचा को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होता है। चाय पिने से आपकी खूबसूरती बढ़ती है, न कि आपके त्वचा का रंग काला होता है। चाय एक पेय है जिससे हमारी त्वचा को तरलता मिलती है इसके करना नमी बरक़रार रहती है जो हैल्थी स्किन के लिए बहुत आवश्यक है। गर्मी में तो यह और भी फायदेमंद होती है क्योकि तब हमारी त्वचा को सबसे ज्यादा पानी की आवश्यकता होती है।
वैज्ञानिको के शोध में यह बात सामने आई है की चाय का एक प्याला उन महिलाओ के लिए बहुत फायदेमंद होता है जिन्हे गर्भाशय का कैंसर है। उनका मानना यह है की जितनी बार चाय का सेवन किया जाये यह उतना ही इस बीमारी में लाभ पहुचायेगी।
Sushma mahajan
Awesome article on tea it is really effective
जसविंदर कौर रीन
Thank you so much… Keep reading@sushma mahajan☺️
gourav yadav
Its nice lines
जसविंदर कौर रीन
Thanks for support keep Reading
Nitin sonwane
Your article is too useful for us, it’s helpful to increase our knowledge…..tnk u?
Er.nitin sonwane
It’s such a nice article.. As we know that it’s harm our body but as well as it is beneficial also..but you write this so beautifully.. It’s too useful for us and helpful to increase our knowledge…thanks?
जसविंदर कौर रीन
Thanks for your kind words
DusBus Staff
Thank you Nitin for your compliment. Like most things, tea is a good thing to have in moderation. If you drink tea in excesses it causes harm to our skin and body.