ब्लैक, ब्लू, वाइट, रेड, पिंक जैसे कलर के परिधान महिलाओं की पहली पसंद होते हैं। परिधान का डिज़ाइन और कलर चुनना तो इतनी बड़ी परेशानी नहीं है, लेकिन जब बात किसी ख़ास रंग के परिधान के साथ सही मेकअप की आती है, तो इस विषय में महिलाएँ काफ़ी भ्रमित होती हैं। अगर हम ब्लू साड़ी या किसी भी ब्लू ड्रेस की बात करें तो ज़्यादातर महिलाओं को पता भी नहीं होगा कि इसके साथ कैसा मेकअप बेहतरीन लगेगा।
अगर हर अवसर का मेकअप एक जैसा ही किया जाए तो ड्रेस का रंग बदलने से भी आपका लुक बदला हुआ नहीं लगेगा। इसलिए आज हम बता रहे हैं कि ट्रेंडी दिखने के लिए ब्लू परिधान के साथ कैसा मेकअप करें।
अगर ब्लू कलर की साड़ी, लहँगा, सूट या कोई भी ड्रेस पहन रही हैं तो आप नीचे बताए गए तरीक़े से मेकअप कर सकती हैं।
- सबसे पहले फ़ेस वाश या क्लींजर का इस्तेमाल करके चेहरे को अच्छी तरह साफ़ कर लें।
- अब पूरे चेहरे और गर्दन पर मॉस्चरायज़र लगाएँ।
- अब पूरे चेहरे पर प्राइमर को अच्छी तरह लगाकर मेकअप का बेस तैयार करें। प्राइमर के इस्तेमाल से आपके ओपन पोर्स अच्छी तरह बंद हो जाएँगे और चेहरा स्मूथ दिखेगा।
- अब आप चाहें तो पिग्मेंटेशन, डार्क सर्कल्स, और दाग़-धब्बों को छुपाने के लिए करेक्टर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे ब्रश और उँगलियों की सहायता से अच्छी तरह ब्लेंड करें।
- लाइट फ़ाउंडेशन लगाएँ और ब्यूटी ब्लेंडर से अच्छी तरह ब्लेंड करें।
- अब कंसीलर लगाएँ और इसे भी ब्यूटी ब्लेंडर से अच्छी तरह ब्लेंड कर लें।
- बनाना पाउडर, कॉम्पैक्ट या फ़ेस पाउडर का इस्तेमाल करके अपने फ़ाउंडेशन और कंसीलर को सेट करें।
- आई मेकअप पैलेट से ब्लैक या ग्रे शेड चुनें और ब्रश की सहायता से आईब्रो को फ़िल करके आकर्षक शेप दें।
- क्रीज़ एरिया के लिए ब्राउन, रेड, पिंक, या कोई मनपसंद शेड चुनें और इसे अच्छी तरह ब्लेंड करते हुए लगाएँ। आईलिड पर ब्लू/ग्रीन आईशैडो ऐप्लाई करें। फ़िंगर और ब्रश की सहायता से इसे क्रीज़ एरिया तक ब्लेंड करें।
- लोअर लैशलाइन पर भी क्रीज़ एरिया के शेड को लगाएँ। इसके साथ-साथ ब्लू/ग्रीन शैडो ऐप्लाई करके भी ब्लेंड करें।
- अपर लैशलाइन पर पतला लाइनर लगाएँ। लोअर लैशलाइन पर काजल लगाएँ।
- कांटुर पैलेट से पिंक या कोई और कांटुरिंग शेड लेकर चीक, जॉलाइन, फ़ोरहेड और नोज़ एरिया को कांटुर करें।
- चीक एरिया और चिन पर ब्लश ऐप्लाई करें। ग्लो हाईलाइटर से चीक एरिया, चिन, नोज़, ब्रो बोन, आँखों के इनर कॉर्नर, फ़ोरहेड को हाइलायट करें।
- पलकों पर मस्कारा ऐप्लाई करें। आप चाहें तो आर्टिफ़िशल आईलैशेज़ का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
- लिप्स्टिक के लिए पिंक, पर्पल, न्यूड शेड्स चुन सकती हैं। ये शेड्स ब्लू साड़ी पर अच्छे दिखते हैं। वैसे आप चाहें तो ब्लू ड्रेस पर फबने वाले किसी भी शेड को चुन लें।
कुछ उपयोगी टिप्स
- ब्लू ड्रेस के साथ स्मोकी आई मेकअप काफ़ी अच्छा दिखता है।
- ब्लू ड्रेस के साथ मेकअप में ब्लू या ग्रीन कलर (ख़ासकर आईज के लिए) का इस्तेमाल करें। नैवी ब्लू ड्रेस के साथ गोल्ड और शैम्पेन शेड्स भी जँचते हैं।
- अगर आपकी ड्रेस पूरी तरह ब्लू कलर की नहीं है तो मेकअप में ब्लू कलर और ब्लू के साथ दूसरे शेड्स को मिलाकर इस्तेमाल करें।
- ब्लू ड्रेस के साथ गालों के मेकअप के लिए पिंक ब्लश सेफ़ ऑप्शन है। गालों पर राउंड ब्रश के सहारे मेकअप ब्लेंड करें। ग्लो के लिए ब्रोंजर पाउडर का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।
- वैसे तो न्यूड और पिंक शेड की लिप्स्टिक सेफ़ ऑप्शन है, लेकिन हॉट और ग्लैमरस लुक के लिए रेड के विभिन्न शेड्स का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। ब्लू ड्रेस के साथ लिप लाइनर के इस्तेमाल से आपकी लिप्स्टिक ज़्यादा आकर्षक दिखती है।
प्रातिक्रिया दे