आज उसकी बात की जाए जिसके बिना हमारा स्वादिष्ट खाना बन ही नहीं सकता । अगर आप मसालों के बारे में सोच रहे है तो अपनी सोच को थोड़ा और आगे ले जाइये । एक स्वादिष्ट आहार बनाने के लिए सामग्री के साथ साथ सही किस्म के बर्तन और एप्लायंसेज की भी ज़रूरत होती है । हमारे भारतीय के घर में पाए जाने वाला ये प्रोडक्ट जूस , स्मूथी, शेक, चटनी , मसाले पीसने इत्यादि काम करता है ।
अब मार्किट में तो बहुत से मिक्सी मशीन या यु कहे तो मिक्सर ग्राइंडर है । अब उनमे से सबसे सर्वश्रेष्ठ १० कौन से है इनसे रूबरू हम करवाते है ।
१०. महाराजा वाइट लाइन
ये मिक्सी की दुनिया में १०वे पायदान में अाता है । इसे भारतीय घरों में काफी इस्तेमाल किया जाता है । इसके प्रसिद्धि का कारण इसके स्टेनलेस स्टील के ब्लेड और पावरफुल मोटर है । स्मार्ट शेफ , जॉय, मेस्ट्रो , परफेक्ट ये ऐसे कुछ मॉडल्स है जो काफी ज़्यादा प्रसिद्ध हुए मिक्सी के रूप में भारतयो के घरो में ।
९.इनल्सा :
इस मिक्सी ने भी काफी भारतीयों के घरो में शोर मचाई है । इसकी लोकप्रियता का कारण इसका कम दाम में सर्वोच्च क्वालिटी देना है । तो अगर आप कम पैसो में ज़्यादा परफॉरमेंस चाहते है इसे खरीदने में हिचकिचाए नहीं ।
८.उषा :
ये ब्रांड भी बाकि के ऊपर वाले दोनों के तरह काफी प्रसिद्ध है। हलाकि इसकी मिक्सर को बनाने वाले अपनी कमाई का कुछ हिस्सा स्वयसेवी संगठनों को दान देते है ताकि भारत के ज़रूरतमंदो को सहयता हो । इस नेक कार्य के सम्बन्ध में उनके वेबसाइट पे भी सब कुछ दिया हुआ है ।
७. हावेल्स :
ये एक ऐसी कंपनी है जिसके इलेक्ट्रिकल एप्लायंसेज ज़्यादा आते लेकिन इनके मिक्सी की भी बिक्री खूब होती है । इसके ध्यान देने वाले फीचर्स है लइडी , स्मार्ट लॉकिंग , शक्तिशाली मोटर्स।
६. प्रीती :
ये मिक्सी १९७८ में मार्किट में आई और तभी से आज तक इसकी परफॉरमेंस बराबर चले जा रही है । न कभी ये निचे आया और न कभी ऊपर गया ।
५.मोरफी रिचर्ड्स :
ये एक ऐसा ब्रांड है जो न सिर्फ देश में बल्कि विदेशो में भी इसकी काफी ख्याति है । ये थोड़ा अन्य ब्रांड से महंगा पड़ता है लेकिन जब आप इसको इस्तेमाल करना शुरू करोगे तो आपको पता चल जाएगा की असल में वो इतना खर्च करने लायक है ।
४. केनस्टार :
इस ब्रांड का जन्म १९९६ में भारत में हुआ और तभी से ये बाज़ारो में तेहेलका मचाई हुई है । इसके मोटर्स, साइलेंट टेक्नोलॉजी , सेंसर इसे दूसरे ब्रांड्स से अलग बनाते है जो की काफी सहरनिये है ।
३. प्रेस्टीज :
ये कंपनी सिर्फ किचन एप्लायंसेज बनती है जहा अन्य कंपनी के अलग उत्पाद भी है। ये १९२८ से मार्किट में है और आज तक इसकी लोकप्रियता को टक्कर किसी ने नहीं दी | इसकी टेक्नोलॉजी समय के साथ और बेहतर होती जा रही है ।
२. बजाज :
ये भी हावेल्स के तरह अन्य कई उत्पाद बनाते है लेकिन इनके मिक्सी मशीन्स की खास बात है मोटर ओवरलोड प्रोटेक्शन, सेंसर टेक्नोलॉजी , शक्तिशाली ब्लेड्स है ।
१. फिलिप्स :
इसके बारे में कौन नहीं जानता ? नंबर एक के पायदान में बैठे होना का मतलब फिलिप्स ब्रांड को कितना प्यार मिला है उपभोक्ताओ का इसका आप अंदाज़ा लगा सकते है । तेज़ ब्लेड्स , ऑटो कटाई इसके वो फीचर्स है जो इसे बाकियों से अलग बनाते है ।
प्रातिक्रिया दे