सुंदरता बढ़ाने के लिए महिलाएँ क्या नहीं करतीं! वैसे यह ज़रूरी नहीं है कि पैसा पानी की तरह बहाने और बहुत सारा समय बर्बाद करने के बाद ही सुंदरता बढ़े। कई ऐसा DIY ब्यूटी हैक्स होते हैं जो आपकी स्किन को ग्लोइंग और स्वस्थ बनाते हैं, आपके बालों को मज़बूत और रेशमी बनाते हैं, और हर तरह से आपकी ब्यूटी प्रॉब्लम्स दूर करने में कारगर हैं। अच्छे मेकअप के लिए भी कई ब्यूटी हैक्स हैं। कुछ ब्यूटी हैक्स तो आपको अजीबोग़रीब भी लगेंगे, लेकिन उनका रिज़ल्ट शानदार मिलता है।
अगर आप चाहती हैं कि आपका पर्फ़्यूम ज़्यादा देर तक असरदार रहे तो आपके शरीर के पसीने वाले हिस्सों पर डेओडरंट या पर्फ़्यूम लगाने से पहले अच्छी तरह वैसलिन लगा लें।
टूथब्रश के ब्यूटी हैक्स
हम सभी जानते हैं कि टूथब्रश से दाँतों की सफ़ाई की जाती है, लेकिन टूथब्रश के ब्यूटी हैक्स का रिज़ल्ट भी बेहतरीन है।
- टूथब्रश का इस्तेमाल करके आप स्लिम हेयर लुक पा सकती हैं। इस लुक के लिए टूथब्रश में थोड़ा हेयर स्प्रे लगाएँ। इसके इस्तेमाल से हेयर लाइन पर छोटे बेबी हेयर्स को रोकना संभव है। टूथब्रश से बाक़ी बालों को भी अच्छी तरह सेट कर सकती हैं।
- टूथब्रश का इस्तेमाल करके मैनिक्योर और पैडीक्योर के दौरान हाथों और पैरों की सफ़ाई की जा सकती है। इसके लिए सॉफ़्ट ब्रिसल्स वाले टूथब्रश का इस्तेमाल करें।
- जैसे चेहरे की त्वचा पर मौजूद डेड स्किन हटाने के लिए स्क्रब किया जाता है, वैसे ही होठों से भी डेड स्किन हटाई जा सकती है। इसके लिए हल्के हाथों से होठों पर सॉफ़्ट ब्रिसल्स वाले टूथब्रश से स्क्रब करें।
- मेकअप के दौरान भी कई तरह से टूथब्रश का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे आईब्रोज़ को शेप दिया जा सकता और उन्हें सेट भी किया जा सकता है। इसके लिए टूथब्रश पर थोड़ा सा काजल लगाकर आईब्रोज़ को काला और घना बनाएँ।
- मस्कारा लगाने के बाद टूथब्रश की सहायता से एक्स्ट्रा मस्कारा हटा सकती हैं।
- अगर पूरे बालों की बजाय सिर्फ़ ग्रे या सफ़ेद बालों पर डाई करना हो तो टूथब्रश के सहारे यह आसानी से किया जा सकता है।
मेयोनीज फ़ेस पैक
वैसे तो सैंडविच में मेयोनीज लगाकर खाना हम सभी पसंद करते हैं, लेकिन फ़ेस पैक के रूप में मेयोनीज के इस्तेमाल के बारे में सुनकर शायद आपको अजीब महसूस होगा। लेकिन हाल के समय में यह ब्यूटी हैक भी ट्रेंड में रहा है। इसके लिए मेयोनीज में अंडा और ऑर्गैनिक ऑयल मिलाकर फ़ेस पैक बनाया जाता है। इस पैक से स्किन हाइड्रेट होती है और कई ब्यूटी प्रॉब्लम्स ठीक होते हैं।
रूखी त्वचा
ठंड के मौसम में रूखी त्वचा एक आम समस्या है जिससे बचने के लिए महिलाएँ आजकल एक अजीबोग़रीब नुस्ख़ा आज़मा रही हैं। इसे स्किन स्लगिंग कहते हैं। इसके लिए रात को सोने से पहले चेहरे पर ढेर सारा वैसलिन लगाकर छोड़ दिया जाता है। यह ब्यूटी ट्रेंड साउथ कोरिया से इंटरनेट पर वाइरल हुआ है। कहा जाता है कि इस ब्यूटी हैक की शुरुआत हॉलीवुड अभिनेत्री मर्लिन मुनरो के मेकअप आर्टिस्ट ने की थी जो शूटिंग की पिछली रात अभिनेत्री के चेहरे को नर्म और बेदाग़ बनाने के लिए इसपर वैसलिन लगा देती थीं।
बालों का वॉल्यूम बढ़ाना
अगर आपके बाल हल्के हैं तो तुरंत बालों का वॉल्यूम बढ़ाने के लिए बालों के रंग से मेल खाते कलर का आईशैडो लें और अपने स्कैल्प के हेयर लाइन पर लगा लें। ऐसा करने से आपके बाल घने दिखेंगे।
फ़ाउंडेशन के दाग़
कई बार फ़ाउंडेशन लगाने के दौरान कपड़ों पर फ़ाउंडेशन के दाग़ लग जाते हैं। इन दाग़ों पर तुरंत शेविंग क्रीम लगाएँ। इससे फ़ाउंडेशन का दाग़ आसानी से निकल जाएगा।
प्रातिक्रिया दे