साड़ी भारत का एक पारंपरिक परिधान है जिसे कई खास मौकों पर पहना जाता है। आजकल मार्केट में तरह-तरह की साड़ियां उपलब्ध हैं, जिन्हें आप अवसर के हिसाब से पहन सकती हैं। हालांकि, जरूरी नहीं कि किसी खास अवसर में पहनने के लिए आपको कोई डिजाइनर साड़ी ही खरीदनी पड़े, बल्कि आप सिंपल से सिंपल साड़ी को भी डिजाइनर ब्लाउज के साथ स्टाइल कर उसे पार्टी वियर साड़ी में तबदील कर सकती हैं।
आज हम आपको सिंपल साड़ी और डिजाइनर ब्लाउज के ऐसे पेयर्स दिखाएंगे जिनसे इंस्पिरेशन लेकर आप भी तरह-तरह के लुक क्रिएट कर सकती हैं। साथ ही आप इन डिजाइनर ब्लाउज से प्रेरित ब्लाउज भी खुद के लिए सिलवा सकती हैं।
1. Bottle Green Ready Pleated Saree
हरे रंग की इस सिंपल साड़ी में हैंड एंब्रॉयडरी पेश की गई है। साथ ही इसके पल्लू में फ्रिल डिजाइन दिया गया है, जो कि इसके साथ आने वाले ब्लाउज के स्लीव्स पर बने फ्रिल्स से मैच हो रहा है। इस वी नेकलाइन के ब्लाउज की बैक साइड पर डोरी डिजाइन बनाया गया है जिसमें खूबसूरत छल्ले लगाए गए हैं।
ब्लाउज में आपको रेशम, कट दाना, जरी और सिक्विन एंब्रॉयडरी दिखाई देगी। साथ ही ब्लाउज पीस के साथ एक बेल्ट भी दिया जाएगा, जिसमें हैंड एंब्रॉयडरी पेश की गई है।

2. Tomato Plain Designer Silk Saree With Digital Printed Blouse
अपनी सादी सिंपल साड़ी में यूनिकनेस जोड़ने के लिए तस्वीर में दिखाई गई मॉडल की तरह, अपनी साड़ी को किसी प्रिंटेड ब्लाउज के साथ पेयर करें। इस डिजाइनर ब्लाउज को और भी खूबसूरत बनाता है, इसका स्लीव और नेक डिजाइन। आप किसी भी इवेंट में सिंपल साड़ी के साथ इस तरह का डिजाइनर ब्लाउज पहन सकती हैं।

3. Pre-Draped Saree With Blouse
इस खूबसूरत जॉर्जेट साड़ी को एंब्रायडर्ड ब्लाउज के साथ पेयर किया गया है। इस ब्लाउज में आपको गोल्डन और सिल्वर धागों से की गई फूलों की खूबसूरत कारीगरी दिखाई देगी। इस ब्लाउज के साथ एक बेल्ट भी अटैच किया गया है। इसके साथ-साथ ब्लाउज के बैक को लटकन स्टाइल में बनाया गया है। आप भी इसी तरह अपनी सिंपल से प्लेन साड़ी को भी शानदार लुक दे सकती हैं।

4. Designer Brocade Blouse With Plain Saree
यह डिजाइनर ब्रोकेड ब्लाउज काफी यूनिक है, क्योंकि इसमें पल्लू को ऊपर की जगह भीतर से स्टाइल किया गया है। इस ब्लाउज की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे पहनने के बाद आपको बार-बार पल्लू संभालने की जहमत नहीं उठानी पड़ेगी। साथ ही यह दिखने में भी बेहद ही स्टाइलिश है। आप चाहे तो इस ब्लाउज और साड़ी के साथ हैवी नेकलेस ज्वेलरी पहन कर इसे पार्टी वियर लुक दे सकती हैं।

5. Plain Saree With Floral Embroidered Blouse
बोट नेक डिजाइन के ब्लाउज तो किसी भी साड़ी के साथ अच्छे लगते हैं और इस तरह के ब्लाउज अक्सर ट्रेंड में बने रहते हैं। नीचे सिंपल जॉर्जेट साड़ी के साथ बोट नेक के फ्लोरल एंब्रायडर्ड ब्लाउज को पहना गया है। ब्लाउज में की गई एंब्रॉयडरी 3D लुक देती है।
इसके साथ ही इसमें एक बेल्ट भी अटैच किया गया है। आप इस तरह के ब्लाउज डिजाइन को अपनी किसी भी प्लेन साड़ी के साथ बनवा सकती हैं, तो फिर देर किस बात की है? आज ही अपने वार्डरोब में बोट नेकलाइन के इस ब्लाउज को शामिल कीजिए।

6. Rainbow Blouse With Black Plain Saree
सिंपल साड़ी को स्टाइलिश लुक देने का दूसरा टिप है, इसे या तो किसी रेनबो ब्लाउज या फिर किसी मल्टी कलर ब्लाउज के साथ पेयर करें। जैसा कि इस तस्वीर में दिखाया गया है, ब्लैक सिंपल साड़ी को बेहद खूबसूरती के साथ रेनबो ब्लाउज के साथ पेयर किया गया है। यह दिखने में काफी क्लासी लुक दे रहा है। आप चाहें तो इसे किसी वेडिंग, फंक्शन या खास त्यौहार के दौरान भी पहन सकती हैं।

7. Pink Blouse With Aqua Blue Saree
एक्वा ब्लू कलर कि यह बेहद ही खूबसूरत साड़ी है। यह साड़ी दिखने में जितनी अट्रैक्टिव है, उतनी ही पहनने में भी आरामदायक है। इस साड़ी को फेस्टिव सीजन और वेडिंग पार्टी के दौरान पहना जा सकता है। इस साड़ी की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है, इसका यह रफल स्लीव ब्लाउज। इस ब्लाउज में गुलाब के बड़े-बड़े प्रिंट बनाए गए हैं, वहीं इसके नेक और बेल्ट में स्टोन से कारीगरी पेश की गई है।

8. Red Butterfly Blouse With yellow Plain Saree
येलो कलर की यह प्लेन साड़ी पहनने में काफी सॉफ्ट है। साड़ी के साथ बोट नेकलाइन का एक सिंपल ब्लाउज पेयर किया गया है। इस ब्लाउज के बीचो-बीच बनी तितली इसकी शोभा को और बढ़ा रहा है। आप भी इसी तरह अपने किसी भी सिंपल ब्लाउज में बटरफ्लाई या कोई अन्य प्रिंट अटैच करके उसे डिजाइनर लुक दे सकती हैं।

9. Stunning Red Colored Georgette Silk Plain Saree
किसी भी विशेष अवसर के लिए लाल रंग की साड़ी एकदम परफेक्ट होती है। इस लाल रंग की साड़ी को जॉर्जेट सिल्क फैब्रिक से बनाया गया है। इसके बॉर्डर में बेहद ही बारीकी से सिक्विन और डोरी वर्क किया गया है, जो कि इसे काफी एलिगेंट लुक दे रहा है। इस साड़ी के साथ आपको बेंगलोरी सिल्क से बना ब्लाउज भी मिलेगा जिसमें सिक्विन और डोरी वर्क किया गया है।

10. Peach Georgette Plain Saree With Heavy Digital Printed Work Koti
जॉरजेट फैब्रिक की इस सिंपल साड़ी के साथ एंब्रायडर्ड जैकेट ब्लाउज स्टाइल किया गया है, जो कि काफी यूनिट टच दे रहा है। इस जैकेट को कोटि के नाम से जाना जाता है। इसमें खूबसूरत डिजिटल प्रिंट एंब्रॉयडरी और पर्ल वर्क किया गया है। आप भी अपनी किसी भी सिंपल साड़ी के साथ इस तरह का जैकेट स्टाइल ब्लाउज बनवा सकती हैं और अपने लुक को और भी बढ़िया बना सकती हैं।

11. Georgette Plain Saree With Emboridairy Work Blouse
पिसता ग्रीन कलर की इस साड़ी को फुल स्लीव नेट ब्लाउज के साथ स्टाइल किया गया है। नेट ब्लाउज का ट्रेंड तो साल भर बना रहता है। बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी इस तरह के ब्लाउज पहनना खूब पसंद करती हैं।
इस ब्लाउज में मोतियों और गुलाब फूलों की एंब्रॉयडरी की गई है। आप भी इसी तरह का ब्लाउज बनवाकर अपनी साड़ी को परफेक्ट लुक दे सकती हैं।

12. Embroidered Belt Style Blouse Design
अगर आप अपनी प्लेन साड़ी को स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं, तो अपनी साड़ी के साथ इस तरह का कारीगरी वाला ब्लाउज पहन सकती हैं। ब्लाउज को मोटे फैब्रिक से बनाया गया है। ऐसे में आप इसे सर्दियों में भी पहन सकती हैं। ब्लाउज में आपको गोल्डन धागों की खूबसूरत कारीगरी दिखाई देगी। ब्लाउज के साथ अटैच यह बेल्ट इसे और भी ज्यादा स्टाइलिश और ट्रेंडी बना रहा है।

13. Peach Designer Blouse With Plain Blue Saree
सिंपल साड़ियों के साथ पफी या बलून स्लीव्स के ब्लाउज काफी खूबसूरत लगते हैं। आप चाहे तो इस तरह के ब्लाउज को अपने लहंगे के लिए भी सिलवा सकती हैं। इस ब्लाउज का नेकलाइन काफी ब्रॉड है। ऐसे में आप अपनी किसी भी खूबसूरत ज्वेलरी को इसके साथ पहन सकती हैं।

14. Round Neck Designer Blue Blouse With White Saree
सफेद रंग की यह साड़ी काफी हल्की, प्लेन और कंफर्टेबल है। इसे कॉटन फैब्रिक से बनाया गया है। इस साड़ी के साथ आपको विपरीत रंग का ब्लाउज मिलेगा। इस ब्लाउज का डिजाइन दिखने में काफी शानदार है। ब्लाउज में राउंड नेक बनाया गया है।
साथ ही, इसके आस्तीन और नेकलाइन में समान डिजाइन के फूल बनाए गए हैं। इन सफेद फूलों के जरिए सफेद साड़ी को मैच किया गया है। आप भी इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

15. Plain Saree With Designer Peplum Blouse
अगर आप ट्रेडिशनल लुक हासिल करना चाहती हैं, तो इस तरह का फुल लेंथ ब्लाउज पहनकर अपनी सिंपल साड़ी की रौनक को दुगना कर सकती हैं। इस प्लेन सिंपल साड़ी के साथ डिजाइनर पेप्लम ब्लाउज दिया गया है।
इस ब्लाउज के आस्तीन, नेकलाइन और निचले हिस्से में फूलों की एंब्रॉयडरी पेश की गई है। शादी- ब्याह और त्यौहार जैसे खास अवसरों के लिए आप डिफरेंट हेयर स्टाइल और मैचिंग गहनों को पहनकर साड़ी को अलग-अलग लुक दे सकती हैं।

प्रातिक्रिया दे