कई भारतीय महिलाओं का दैनिक और पसंदीदा पहनावा साड़ी है। चाहे दिन आम हो या फिर खास, साड़ी के बिना हमारा दिन शुरू ही नहीं होता है। आम दिनों में तो आप चाहे कैसे भी अपनी साड़ी को पहन लें, लेकिन जब किसी खान दिन या पार्टी में जाने की बात आती है तो आपको अपने साड़ी को लेकर कुछ खास बाते ध्यान में रखनी होती हैं। खासकर एक उम्र के बाद आपको अपने फैशन स्टाइल में कुछ ऐसे बदलाव लाने चाहिए जिससे कोई भी आपको देख कर आपकी उम्र का अंदाजा न लगा सकें। वैसे तो उम्र के हर दौर का अपना एक अलग मजा है लेकिन अगर सब आपसे ये कहें कि आप पर तो उम्र का कोई असर ही दिखाई नहीं देता तो इस तारीफ को सुनने का आनंद ही कुछ और है।
अगर आप भी ऐसी ही तारीफ सुनना चाहती हैं तो आपको इस लेख को थोड़ा ध्यान और आराम से पढ्न चाहिए। क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे साड़ी स्टाइलिंग टिप्स बताने वाले हैं जिससे आप अपनी उम्र से 10 साल छोटी दिखाई देंगी।
प्रिंट/डिज़ाइन का चुनाव

साड़ी को पहनने से पहले उसके प्रिंट और डिज़ाइन पर अवश्य ही ध्यान दें। आजकल ज्यादा बड़े प्रिंट पहनने का चलन है, लेकिन ज्यादा बड़े प्रिंट पहनने से शरीर एक्सट्रा चौड़ा दिखाई देता है। प्रिंटेड साड़ी का अगर चुनाव कर रही हैं तो छोटे प्रिंट्स को प्राथमिकता दें। छोटे प्रिंट्स हमेशा बेहतरीन दिखाई देते है। आप चेक्स प्रिंट से अपने लूक को और ज्यादा स्टाइलिश बना सकती हैं। वही अगर हम डिज़ाइन की बात करें तो एकदम हैवी वर्क वाली साड़ियाँ जिसमें चौड़े बॉर्डर का प्रयोग किया हुआ हो ऐसी साड़ियों से थोड़ी दूरी बना कर रखें। कारीगरी वाली साड़ी पहनने का शौक हो तो आप ऐसी साड़ी चुने जिसके पल्लू पर बेहतरीन डिज़ाइन बना हुआ हो।
ब्लाउज़ के स्थान पर स्टाइलिश टॉप

किसी भी साड़ी का लूक उसके ब्लाउज़ के डिज़ाइन से और भी ज्यादा बेहतर बनाया जा सकता है। यंग लूक पाने के लिए आप साधारण ब्लाउज़ के जगह कोई स्टाइलिश सा टॉप पहन लें। कॉलर नेक वाले सिम्पल टॉप आपको आकर्षक लूक दे सकते हैं। वहीं आप फ्रील स्टाइल वाले नेट टॉप के संग भी अपनी साड़ी को पेयर कर सकती हैं। अगर आपके हाथ थोड़े भारी है तो आप लंबी आस्तीन वाले टॉप का प्रयोग कीजिए।
ड्रेपिग स्टाइल
प्लीटेड पल्लू के जगह ओपन पल्लू को आजमा कर देखिए, अपने लूक में फर्क आपको स्वयं ही महसूस होगा। वही अगर आप प्लीटेड पल्लू पहनना चाहती हैं तो उसे साधारण तरीके से न पहन कर थोड़ा स्टाइलिश रूप दें। जैसे बेल्ट वाले ब्लाउज़ के संग प्लीटेड पल्लू खूबसूरत दिखाई देता है। या फिर प्लीटेड पल्लू की प्लीट्स की चौड़ाई को कम या ज्यादा कर दीजिए। प्लीटेड पल्लू पहनने के बाद उस पर एक सुंदर सा बेल्ट पहन लीजिए। इससे आपको फ्रेश और यंगर लूक मिलेगा।
पेटीकोट के जगह शेप वियर का प्रयोग

ढीले पेटीकोट आपके साड़ी लूक को खराब कर आपकी उम्र को ज्यादा दिखाते हैं। इसलिए कभी भी साड़ी के संग ढीले से पेटीकोट का उपयोग न करें। हमेशा अपनी साइज का सही पेटीकोट ही खरीदे। अपने बॉडी के कर्व के अनुसार पेटीकोट का चुनाव करें। और हो सकते तो पेटीकोट के स्थान पर शेप वियर का प्रयोग करें। इससे आपको स्लिम लूक मिलने में मदद होगी, और आप साड़ी के प्लीट्स भी शानदार तरीके से बना पाएँगी। और आपकी प्लीट्स जीतने अच्छे तरीके से बनाई गई होगी उतना ही आपका साड़ी लूक बेहतर हो जाएगी।
सही ब्रा का प्रयोग

एक उम्र के बाद हमारी स्किन ढीले पड़ने लग जाती है, खासकर कंधे से लेकर बाजुओं तक की त्वचा में ढीलापन आ जाता है। यह काफी स्वाभाविक है। अगर आप चाहती हैं कि आप जब साड़ी पहनें और यह ढीलापन आपके लूक को खराब न करें तो आपको सही ब्रा का उपयोग करना चाहिए। पैडेड और फूल कवरेज वाली ब्रा आपके लिए सही होगी। क्योंकि यह आपकी ढीली त्वचा को सपोर्ट देती है। जिससे बगल और अन्य जगह पर जमा फैट या लटकती हुई त्वचा दिखाई नहीं देती है। सही साइज और सही फिटिंग वाली ब्रा आपके लिए अत्यंत जरूरी है।
हैवी ज्वेलरी को ना कहें
भले ही आपके पास अच्छी और शानदार ज्वेलरी का कलेक्शन मौजूद हो, लेकीन आपको उन्हें एक साथ बिलकुल भी नहीं पहनना है। आप स्टेटमेंट ज्वेलरी में अपने पैसे निवेश करें ये आपको कई तरीके से काम आएगी। लाइट वेट और ट्रेंडी ज्वेलरी से आपको दोस्ती कर लेनी चाहिए।
बिंदी का चुनाव

आप सोच रही होंगी की साड़ी स्टाइल में बिंदी कहाँ से आ गई? लेकिन आपके बिंदी लगाने का अंदाज आपके लूक में कई बड़े बदलाव ला सकता है। आपको बड़ी बिंदियों को प्रयोग बिलकुल भी नहीं करना है। बड़ी बिंदी के स्थान पर छोटी बिंदी को प्राथमिकता दें। एक रंग की छोटी सी बिंदी आपके चेहरे की खूबसूरती को भी बढ़ाएगी और आपकी उम्र को कम भी दिखाएगी।
हेयर स्टाइल
अगर आप अपने बालों को लो पोनी स्टाइल में बांधती हैं तो ऐसा करना तुरंत बंद कर दें। हाइ पोनी से आपका चेहरा जवान दिखाई दे सकता है। वही अगर आप अपने बालों को एकदम बीच से मांग निकालकर कोई भी हेयर स्टाइल करती हैं तो बीच से मांग निकालने के बजाए साइड से बालों को बाँट दें। खुले बाल भी आपको एक बेहतरीन गेटअप देंगे।
अच्छे फूटवेयर ही खरीदें
हम अपने पहनावे पर तो अच्छे तरीके से ध्यान देते हैं लेकिन फूटवेयर का चुनाव बेहद ही जल्दबाज़ी में कर लेते हैं। अपना फूटवेयर चुनते समय ये अवश्य ध्यान दें कि वह आपके पैरों के लिए आरामदायक हो। इसके बाद जरूरी नहीं कि सिर्फ हील्स पहनकर ही आपको अच्छा लूक मिलेगा, हील्स के स्थान पर आप ट्रेंडी फ्लैट भी ट्राय कर सकती हैं। पोइंटेड स्टाइल फूटवेयर को आप अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करें। ये आपके पैरों को पूरी तरह कवर करते हैं और खूबसूरत भी बनाते हैं।
Wow nice information, intraction